Q1. बिहार में किस प्रकार की पंचायती राजव्यवस्था है।
(A) त्रि स्तरीय
(B) पंच स्तरीय
(C) एक स्तरीय
(D) द्वि स्तरीय
Q2. बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) सबसे निचले स्तर पर ग्राम पंचायत का गठन किया जाएगा जो गाँव की स्तर की होगी
(B) मध्य स्तर पर पंचायत समिति होगी जिसका गठन प्रखण्ड स्तर पर होगा
(C) सबसे उच्च स्तर पर या तृतीय स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया जाएगा
(D) उपर्युक्त सभी
Q3. बिहार में ग्राम पंचायत के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) ग्राम पंचायत का गठन प्रत्येक 7000 व्यक्तियों की आबादी पर किया जाएगा
(B) प्रत्येक 1,500 आबादी पर ग्राम पंचायत के लिए एक सदस्य के प्रत्यक्ष चनाव का प्रावधान है
(C) ग्राम पंचायतों का सर्वोच्च पदाधिकारी मुखिया होगा
(D) उपर्युक्त सभी
Q4. बिहार में पंचायत समिति के सदस्य का चयन कितनी जनसँख्या की आबादी पर होता है।
(A) 5,000 की आबादी पर
(B) 3,000 की आबादी पर
(C) 7,000 की आबादी पर
(D) 4,000 की आबादी पर
Q5. बिहार में जिला स्तर पर जिला परिषद का गठन किया गया है। जिला परिषद के सदस्य का चुनाव कितनी जनसँख्या की आबादी पर होता है?
(A) 50,000
(B) 30,000
(C) 70,000
(D) 25,000
Q6. बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के अंतर्गत, त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदों पर सभी श्रेणियों में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण किया गया है?
(A) 33%
(B) 50%
(C) 35%
(D) 40%
Q7. बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के अंतर्गत, पंचायतों में अति पिछड़े वर्ग (O. B.C) को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?
(A) 33%
(B) 20%
(C) 27%
(D) 25%
Q8. बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 से संबंधित कौन सा कथन सत्य है?
(A) इसके आलोक में बिहार योजना समिति का गठन एवं कार्य संचालन नियमावली 2006 का गठन
(B) बिहार ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007
(C) बिहार ग्राम कचहरी न्यायमित्र (नियोजन एवं सेवाशर्त) 2007
(D) उपर्युक्त सभी
Q09. वर्ष 2016 में बिहार में पंचायती राज का चुनाव कितने चरणों में सम्पन्न होगा?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 10
Q10. बिहार में वर्ष 2016 में पंचायत चुनाव करवाने का निर्णय किसके द्वारा लिया गया ?
(A) केंद्र सरकार
(B) चुनाव आयोग
(C) राज्य सरकार
(D) उच्च न्यायालय
Latest from Blog
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 18 December 2022 को Uttarakhand Patwari/ Lekhpal Exam की…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 18 December 2022 को Uttarakhand Police Constable/ PAC/ IRB/ Agnishamak परीक्षा…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) द्वारा आयोजित UP राजस्व लेखपाल Mains exam का आयोजन…
MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – 2022 का हल …