Q1. अंग्रेजों के विरुद्ध संथालों के विद्रोह की अवधि थी?
(A) 1855-56 ई
(B) 1855-57 ई.
(C) 1881-82 ई.
(C) 1883-85 ई.
Q2. संथाल विद्रोह के प्रमुख नेता थे?
I. भैरव
II. सिंधु
III. चाँद
IV. कांहू
(A) I एवं ॥
(B) II एवं III
(C) III एवं IV
(D) I, II, III एवं IV
Q3. कोल विद्रोह की अवधि थी?
(A) 1855-57 ई.
(B) 1859-61 ई.
(C) 1871-74 ई.
(D) 1881-82 ई.
Q4. बिरसा मुंडा के नेतृत्व में आदिवासी या जनजातीय आंदोलन शुरू हुआ था?
(A) 1885 ई. में
(B) 1895 ई. में
(C) 1898 ई. में
(D) 1900 ई. में
Q5. निम्नलिखित में किस क्षेत्र में संथालों ने 1855-56 ई. में अपनी सरकार की घोषणा की थी?
(A) मुंगेर-भागलपुर
(B) भागलपुर-राजमहल
(C) गया-मुंगेर
(D) शाहाबाद-गया
Q6. नील खेतिहरों के द्वारा 1866-67 ई. बिहार में हुए विद्रोह का क्षेत्र था?
(A) मुजफ्फरपुर एवं छपरा
(B) मधुबनी एवं बेगूसराय
(C) दरभंगा एवं चंपारण
(D) चंपारण
Q8. 1936 ई. में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध जो आंदोलन चलाया गया था, वह था?
(A) एका आंदोलन
(B) मोपला विद्रोह
(C) बक्ष आंदोलन
(D) गोंड विद्रोह
Q9. 1770-71 ई. में बिहार का कौन सा क्षेत्र सन्यासी विद्रोह का केंद्र था?
(A) पटना
(B) पूर्णिया
(C) गया
(D) नालंदा
Q10. बिहार में 1778-1800 ई. के मध्य नोनिया विद्रोह के दौरान निम्न में से कौन-सा जिला प्रभावित हुआ था?
(A) सारण
(B) वैशाली
(C) पूर्णिया
(D) उपर्युक्त सभी