मौर्योत्तर कालीन बिहार (MCQ)

Q1. मौर्य साम्राज्य के पतन के उपरांत मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ?
(A) काण्व वंश
(B) शुंग वंश
(C) सातवाहन वंश
(D) शक वंश


Q2. शुंग वंश (185 ई.पू. से 75 ई.पू.) का संस्थापक था?
(A) पुष्यमित्र
(B) वृहद्रथ
(C) वसुमित्र
(D) देवभूमि ।
 
Q3. किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट का प्रयत्न किया? 
(A) वसुजेष्ठ
(B) अग्निमित्र
(C) पुष्यमित्र
(D) देवभूति

Q4. पाटलिपुत्र पर यवन डेमेट्रियस का आक्रमण किस वंश के शासन के समय हुआ? 
(A) कण्व वंश
(B) मौर्य वंश
(C) नंद वंश
(D) शुंग वंश

Q5. पाटलिपुत्र पर डेमेट्रियस का आक्रमण हुआ था? 
(A) 185 ई०पू० में
(B) 158 ई० पू० में
(C) 158 ई० में
(D) 185 ई० में

Q6. मगध में प्रथम ब्राह्मण साम्राज्य स्थापित किया था?
(A) देवभूति ने
(B) अग्निमित्र ने
(C) पुष्यमित्र ने
(D) वासुदेव ने
 
Q7. शुंग वंश के पतन के बाद मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ ?
(A) कुषाण वंश
(B) लिच्छवी
(C) कण्व वंश
(D) गुप्त वंश

Q8. कण्व वंश का संस्थापक था?
(A) देवभूति
(B) पुष्यमित्र
(C) अग्निमित्र
(D) वसुदेव

Q9. काण्व वंश का साम्राज्य समाप्त किया?
(A) आंध्र सातवाहनों ने
(B) गुप्तों ने
(C) कुषाणों ने
(D) उपर्युक्त्त में कोई नहीं

Q10. कण्व वंश के पतन के पश्चात पाटलिपुत्र पर कुछ समय के लिए किस वंश के राजाओं ने शासन किया?
(A) कुषाण वंश
(B) मित्र वंश
(C) वाकाटक वंश
(D) गोत्र वंश

Q11. बिहार के किस स्थल शुंग वंश की कला के उत्कृष्ट नमूने प्राप्त होते हैं?
(A) कैमूर
(B) समस्तीपुर
(C) बोध गया
(D) सीवान

Q12. कनिष्क ने किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में आश्रय  दिया था ?
(A) मथर
(B) वसुमित्र
(C) पार्श्व
(D) अश्वघोष

Q13. मगध पर शासन करने वाले राजवंशों का सही क्रम है –
(A) शिशुनाग, हर्यक, नंद, मौर्य, शुंग, काण्व
(B)  मौर्य, हर्यक, शिशुनाग, नंद, काण्व, शुंग
(C) हर्यक, शिशुनाग, नंद, मौर्य, शुंग, काण्व
(D) काण्व, नंद, हर्यक, शिशुनाग, मौर्य, शुंग

Q14. शुंग वंश की राजधानी थी?
(A) स्यालकोट
(B) राजगृह
(C) कन्नौज
(D) पाटलिपुत्र

Q15. कण्व वंश की राजधानी थी?
(A) उज्जैन
(B) पाटलिपुत्र
(C) मथुरा
(D) प्रतिष्ठान

Q16. कलिंग के शासक खारवेल ने मगध पर कब आक्रमण किया था?
(A) पहली शताब्दी  ई.पू. के अंत में
(B) दूसरी शताब्दी ई.पू. के अन्त में
(C) पहली शताब्दी  ई.पू. के अन्त में
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Q17. कलिंग शासक खारवेल ने किस राज्य से कीमती उपहार (जिन की प्रतिमा तथा पदचिन्ह) प्राप्त किया था ? 
(A) अंग एवं मगध
(B) विदेह एवं अंग
(C) शाक्य  एवं विदेह
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Q18. कुषाण साम्राज्य के पतन के पश्चात मगध पर किस वंश का शासन रहा ?
(A) सातवाहनों का
(B) लिच्छवियों का
(C) चेदियों का
(D) मित्रों का

Q19. गार्गी सहिंता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख किया गया है, यह आक्रमण किस शासक के शासनकाल में हुआ था? 
(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) वसुदेव
(C) धनानंद
(D) पुष्यमित्र शुंग

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog