Q1. बिहार में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन लागू किया गया?
(A) 29 जून 1968 को
(B) 4 जुलाई 1969 को
(C) 26 जून 1972 को
(D) 9 जुलाई 1972 को
Q2. बिहार में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन 26 जून 1968 को लागू किया गया। उस समय बिहार के राज्यपाल व मुख्यमंत्री थे?
(A) आर० आर० दिवाकर एवं भोला पासवान शास्त्री
(B) नित्यानंद कानूनगो एवं भोला पासवान शास्त्री
(C) देवकांत बरुआ एवं भोला पासवान शास्त्री
(D) जगन्नाथ कौशल एवं भोला पासवान शास्त्री
Q3. बिहार में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Q4. बिहार में राष्ट्रपति शासन अंतिम बार कब लागू किया गया था?
(A) 23 मई 2005
(B) 7 मई 2005
(C) 23 मार्च 2005
(D) 7 मार्च 2005
Q5. बिहार में अंतिम बार 7 मार्च 2005 को राष्ट्रपति शासन लागू किया था। उस समय बिहार के राज्यपाल थे?
(A) R.S गवई
(B) गोपाल कृष्ण गाँधी
(C) श्री बूटा सिंह
(D) श्री रामा जोयस
Q6. बिहार में सबसे कम समय के लिए राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
(A) 1969 में पंद्रह दिनों के लिए
(B) 1998 में छः दिनों के लिए
(C) 1995 में 7 दिनों के लिए
(D) 1999 में 1 माह के लिए
Q7. बिहार में 7 मार्च 2005 को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था?
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(D) भारत के गृहमंत्री द्वारा
Q8. बिहार में 14वीं विधानसभा चुनाव के उपरांत सरकार के गठन से पूर्व राष्ट्रपति शासन की अवधि क्या थी?
(A) 18 माह 17 दिन
(B) 9 माह 17 दिन
(C) 8 माह 21 दिन
(D) 8 माह 17 दिन
Latest from Blog
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 18 December 2022 को Uttarakhand Patwari/ Lekhpal Exam की…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 18 December 2022 को Uttarakhand Police Constable/ PAC/ IRB/ Agnishamak परीक्षा…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) द्वारा आयोजित UP राजस्व लेखपाल Mains exam का आयोजन…
MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – 2022 का हल …
Nice