बिहार में क्रांतिकारी राष्ट्रवाद (MCQ)

Q1. 30 अप्रैल 1908 के मुजफ्फरपुर बमकांड में किसकी हत्या का प्रयास किया गया?
(a) जज किंग्सफोर्ड
(b) प्रिंगले केनेडी
(c) A & B दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

(
Q2.  मुजफ्फरपुर बमकांड (1908) को अंजाम दिया था?
(a) कामता प्रसाद एवं भूपेन्द्रदत ने
(b) सचिंद्र नाथ सान्याल एवं बारीन्द्र कुमार घाव
(c) खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चाकी ने
(d) इनमें से कोई नहीं

Q3. मुजफ्फरपुर बमकांड (1908) का दोषी ठहराकर किसे फांसी दी गई?
(a) प्रफुल्ल चाकी
(b) खुदीराम बोस
(c) सचिंद्र नाथ सान्याल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q3. मजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
(a) उन्हें फांसी दी गई
(b) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
(c) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली
मारकर आत्महत्या कर ली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q5. बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस को फांसी दी गई थी?
(a) 13 जुलाई 1908 को
(b) 11 अगस्त 1908 को
(c) 1 दिसम्बर 1908 को
(d) 11 अगस्त 1909 को

Q6. बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस के वकील थे?
(a) भुपेन्द्र नाथ दत्त
(b) त्रिलोचन सिंह
(c) अमित नाथ दास
(d) कालीदास बसु

Q7. पटना में अनशीलन समिति की शाखा स्थापित की थी?
(a) भुपेन्द्र नाथ दत्त ने
(b) सचिंद्र नाथ सान्याल ने
(c) खुदीराम बोस ने
(d) सच्चिदानंद सिन्हा ने

Q8. पटना भवानी मंदिर की स्थापना किसने की थी?
(a) डा० काशी प्रसाद जायसवाल
(b) सचिंद्र नाथ सान्याल
(c) भूपेन्द्र नाथ दत्त
(d) प्रफुल्ल चाकी

Q9. बनारस षडयंत्र में कौन शामिल था?
(a) सचिंद्र नाथ सान्याल
(b) खुदीराम बोस
(c) बारीन्द्रनाथ कुमार घोष
(d) बंकिमचंद्र मित्र

Q10. सत्ययुग नामक पत्रिका प्रकाशित किसने किया था?
(a) महेश नारायण
(b) पुरूषोतम नारायण नन्दा
(c) बाबू महेश्वरी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q11. ‘स्वराज्य कथा’ पत्रिका का संपादन किया?
(a) बाल मुकुन्द बाजपेयी ने
(b) कृष्ण बल्लभ सहाय ने
(c) बाबू महेश्वरी प्रसाद ने
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q12. ‘माँ की पुकार’ नामक पुस्तिका संबंधित है?
(a) मुजफ्फरपुर से
(b) चंपारण से
(c) भागलपुर से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q13. किस पत्रिका के भारतीय संपादक बाबू महेश्वरी को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम
को नियुक्त किया गया?
(a) बिहारी
(b) सत्ययुग
(c) स्वराज्य कथा
(d) बिहार हेराल्ड

Q14. रेवती नाग संबंधित हैं?
(a) मुजफ्फरपुर से
(b) पटना से
(c) आरा से
(d) भागलपुर से

Q15. रेवती नाग को किस संस्था ने भागलपुर में क्रांति प्रचार के लिए भेजा था ?
(a) पटना होमरूल लीग
(b) भवानी मंदिर
(c) ढाका अनुशीलन समिति
(d) पटना अनुशीलन समिति

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog