उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित द्वारा 29 दिसंबर 2019 को Uttarakhand High Court Staff (ARO / Translator / Typist / Assistant Librarian) Pre Exam – 2018 की परीक्षा कराई गयी है। Uttarakhand High Court Staff (ARO / Translator / Typist / Assistant Librarian) Pre Exam का परीक्षा पेपर उत्तर कुंजी के साथ यहां उपलब्ध है।
परीक्षा का नाम (Exam Name) – Uttarakhand High Court Staff (ARO / Translator / Typist / Assistant Librarian) Pre Exam – 2018
परीक्षा की तिथि (Exam Date) – 29 December 2019
Total no. of questions – 200
Paper Set – B
समय — 3 hour (10:00 am to 1:00 pm)
प्रश्नों की संख्या (Paper Langauge) : Hindi
Q1. निम्नलिखित दरों में से कौन दर्रा अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत से जोड़ता है ?
(a) अघिल दर्रा
(b) बनिहाल दर्रा
(c) चाँग ला दर्रा
(d) बोम डि ला दर्रा
Q2. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से सर्वाधिक कोयले का भण्डार कहाँ पाया जाता है ?
(a) उड़ीसा
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) पश्चिम बंगाल
Q3. निम्नलिखित पर्वत श्रृंखलाओं में से पचमढ़ी हिल स्टेशन किसमें स्थित है ?
(a) विन्ध्याचल
(b) सतपुड़ा
(c) अरावली
(d) अजन्ता
Q4. निम्नलिखित द्वीपों में से किसको जापान की ‘चावल की कटोरी’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) क्यूशू
(b) शिकोकू
(c) रियूकू
(d) होन्शू.
Q5. निम्नलिखित में से कौन उष्ण एवं उपोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्र की कृषि की प्रमुख विशेषता है ?
(a) गहन कृषि .
(b) विस्तृत कृषि .
(c) बिखरा कृषि क्षेत्र
(d) अधिक उच्च उत्पादकता वाली कृषि ।
Q6. हुद हुद चक्रवात भारत के निम्नलिखित तटीय प्रदेशों में से किससे सम्बन्धित था ?
(a) आंध्र तटीय प्रदेश
(b) केरल तटीय प्रदेश
(c) बंगाल तटीय प्रदेश
(d) चेन्नई तटीय प्रदेश
Q7. निम्नलिखित मध्याह्न रेखाओं (Meridians) में से ग्रीनविच माध्य समय कहाँ से लिया/माना जाता है ?
(a) 66° 30′
(b) 23° 30′
(c) 0°
(d) 82° 30′
Q8. संयुक्त राज्य अमेरिका के महान झील परिक्षेत्र के प्रमुख लौह अयस्क खनन केन्द्रों/क्षेत्रों को पहचानिए : .
(a) बर्मिंघम, पिट्सबर्ग, शिकागो
(b) डुलुथ, मेसाबी, वर्मिलियन
(c) लॉस एन्जेल्स, प्यूब्लो, पिट्सबर्ग
(d) डलस, पिट्सबर्ग, मेसाबी
Q9. निम्नलिखित विद्वानों में किसने शस्य संयोजन सूचकाँक ज्ञात करने के लिए निम्न विधि का उपयोग सर्वप्रथम किया था ?
(a) के.के. डोई
(b) जे.सी. वेवर
(c) ए.पी. पॉवनाल
(d) एस.एम. रफीउल्लाह
Q10. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया गया है ?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) बिहार
Q11. भारत के निम्नलिखित राज्यों में किस राज्य में ‘बोकारो लौह एवं इस्पात संयंत्र’ स्थित है ? ..
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
Q12. हिमालय की निम्नलिखित प्रमुख श्रेणियों में से पीर पंजाल श्रेणी किस मुख्य श्रेणी में स्थित है ?
(a) लघु हिमालय ”
(b) ट्रान्स हिमालय
(c) महान हिमालय
(d) शिवालिक
Q13. जेनोआ निम्नलिखित देशों में से किस एक देश का प्रसिद्ध एवं प्रमुख बन्दरगाह है ?
(a) फ्रान्स
(b) स्पेन
(c) ब्राजील
(d) इटली
Q14. भारत के निम्नलिखित राज्यों में किस राज्य में इंदिरा गाँधी भव्य (सुपर) तापीय शक्ति परियोजना स्थित है ? ….
(a) हरियाणा
(b) उत्तराखण्ड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
Q15. ह्वांग-हो नदी जो ‘चीन के शोक’ के नाम से जानी जाती है, निम्नलिखित में से किसमें गिरती है ?
(a) पूर्वी सागर (जापान सागर)
(b) पीला सागर
(c) पूर्वी चीन सागर
(d) दक्षिणी चीन सागर
Q16. निम्नलिखित हिमालय की घाटियों में किसमें शिप्की ला दर्रा स्थित है ? ।
(a) नुब्रा घाटी
(b) चन्द्रा घाटी
(c) सतलज घाटी
(d) ब्रह्मपुत्र घाटी
Q17. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में अनुसूचित जाति की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) पश्चिमी बंगाल
Q18. प्रथम विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(a) सर जॉन शोर
(b) लॉर्ड विलियम बैंटिंक
(c) लॉर्ड मैकाले
(d) लॉर्ड क्लाइव
Q19. क्रिप्स मिशन’ भारत में आया था
(a) 10 मार्च, 1943 को
(b) 11 मार्च, 1942 को
(c) 20 मार्च, 1942 को
(d) 20 अप्रैल, 1942 को .
Q20. ब्रिटिश संसद द्वारा मद्रास व बम्बई में रिकाडर्स न्यायालय स्थापित करने की अधिकारिता सम्राट को प्रदान करने का अधिनियम कब पारित किया गया था ?
(a) 1797 में
(b) 1796 में
(c) 1795 में
(d). 1798 में