उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा 21 November 2021 को सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा का आयोजन किया गया। UKPSC APO Pre Exam Paper की Answer Key यहाँ उपलब्ध है।
Assistant Prosecution Officer (APO) Preliminary Examination was conducted by Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) on 21 November 2021. Answer Key of UKPSC APO Pre Exam Paper is available here.
UKPSC APO Prelims Exam Answer Key: 21 November 2021
Q1. ‘आन्ध्र भोज’ के रूप में कौन जाना जाता था ?
(a) सिमक
(b) गौतमीपुत्र शातकर्णि
(c) कृष्णदेवराय
(d) राजा भोज
Q2. निम्नलिखित में से किसे काकोरी षड्यन्त्र काण्ड में आजीवन कारावास हुआ ?
(a) रोशनलाल
(b) राजेन्द्रनाथ लाहिरी
(c) बारीन्द्र घोष
(d) सचीन्द्रनाथ सान्याल
Q3. बनारस में संस्कृत कॉलेज की स्थापना किसने की थी ?
(a) जॉनाथन डंकन
(b) विलियम जोंस
(c) चार्ल्स ग्रांट
(d) वारेन हेस्टिंग्स
Q4. निम्न में से किस देश के साथ रेडक्लिफ रेखा भारतीय सीमा बनाती है ?
(a) चीन
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
Q5. निम्न में से कौन सी नदी गंगा नदी की सहायक नहीं है ? ।
(a) सोन
(b) बेतवा
(c) गोमती
(d) रामगंगा
Q6. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय पार्क उत्तर प्रदेश में स्थापित है ?
(a) काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क
(b) कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क
(c) दुधवा राष्ट्रीय पार्क
(d) बांधवगढ़ राष्ट्रीय पार्क
Q7. निम्न में से कौन सा राज्य 2011 में सबसे अधिक जनघनत्व रखता है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब
Q8. निम्न में से कौन सा राज्य मानसून वर्षा की सबसे लम्बी अवधि रखता है ?
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तराखण्ड
Q9. निम्न में से कौन सी जगह पर उत्तरी-पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय है ?
(a) अजमेर
(b) बीकानेर
(c) जयपुर
(d) जोधपुर
Q10. इंडियन सिविल सर्विस में सुभाषचन्द्र बोस का चयन कब हुआ ?
(a) 1917
(b) 1920
(c) 1921
(d) 1922
Q11. निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से किसने लिपिक के रूप में देहरादून में कार्य किया था ?
(a) वी.डी. सावरकर
(b) लाला हरदयाल
(c) रासबिहारी बोस
(d) अजीत सिंह
Q12. निम्न में से कौन सा अणु विद्युत शक्ति गृह नहीं है ?
(a) रावतभाटा
(b) खोपोली
(c) ककरापारा
(d) कैगा
Q13. निम्न में से कौन सा केन्द्र रेशम वस्त्र के उत्पादन के लिए नहीं पहचाना जाता है ?
(a) अहमदाबाद
(b) मैसूर
(c) श्रीनगर
(d) रत्नागिरि
Q14. बागेश्वर का बागनाथ मन्दिर किन दो नदियों के संगम पर स्थित है ?
(a) सरयू तथा गोमती
(b) सरयू तथा पनार
(c) सरयू तथा रामगंगा
(d) कोसी तथा गौला
Q15. ब्रिटिश प्रशासन द्वारा राजकीय रक्षालय संस्थान की स्थापना कहाँ की गयी ?
(a) मुक्तेश्वर
(b) पटवाडांगर
(c) धरमघर ,
(d) धनौल्टी
Q16. सर जॉर्ज एवरेस्ट ने अपनी वेधशाला कहाँ स्थापित की ?
(a) मसूरी
(b) नैनीताल
(c) देवस्थल
(d) ऐबट माउन्ट
Q17. ब्रिटिश कालीन कुमाऊँ में पहला कुष्ठाश्रम कहाँ स्थापित हुआ ?
(a) पिथौरागढ़
(b) लोहाघाट
(c) अल्मोड़ा
(d) देहरादून
Q18. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
स्थान – गतिविधि
(a) औली – शीतकालीन खेल
(b) पंचेश्वर – मत्स्य आखेट
(c) पिण्डारी – हिमनद ट्रैकिंग
(d) हरसिल – जल क्रीड़ा
Q19. उत्तराखण्ड में प्रचलित आभूषण ‘धागुला’ शरीर के किस अंग में धारण किया जाता है ?
(a) गर्दन
(b) पैर
(c) कलाई
(d) कमर
Q20. निम्नांकित में से कौन सा गुरुद्वारा उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(a) पौण्टा साहिब
(b) रीठा साहिब
(c) नानक मत्ता
(d) हेमकुण्ड साहिब