Q61. वयस्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है :
(a) 206
(b) 216
(c) 226
(d) 270
Q62. शमलभोजिता देखी जाती है
(a) मेंढक में
(b) गिलहरियों में
(c) खरगोशों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q63. शुक्राणु के एक्रोसोम का निर्माण होता है :
(a) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम द्वारा
(b) प्लाज्मा झिल्ली द्वारा
(c) केन्द्रक द्वारा
(d) गॉलजी काय द्वारा
Q64. यदि किसी प्रक्षेप्य का उड्डयन काल 10 सेकण्ड हो, तो इसके द्वारा प्राप्त महत्तम ऊँचाई क्या होगी ?
दिया है : g = 10 मीटर/सेकण्ड =
(a) 100 मीटर
(b) 125 मीटर
(c) 150 मीटर
(d) 200 मीटर
Q65. किस माध्यम में ध्वनि की चाल अधिकतम होती है
(a) धातु
(b) द्रव
(c) गैसीय
(d) निर्वात
Q66. भारत में किस उच्च न्यायालय का सबसे बड़ा न्यायिक क्षेत्राधिकार है ?
(a) बम्बई
(b) इलाहाबाद
(c) कलकत्ता
(d) गुवाहाटी
Q67. पंचायती राज_______________सूची से संबंधित है।
(a) अवशिष्ट
(b) समवर्ती
(c) केन्द्र
(d) राज्य
Q68. संविधान की छठी अनुसूची के प्रावधान निम्न में से किस राज्य में लागू नहीं होंगे ?
(a) मेघालय
(b) त्रिपुरा
(c) गोवा
(d) मिजोरम
Q69. भारत के एकमात्र राष्ट्रपति, जो निर्विरोध निर्वाचित हुए, ___________ हैं।
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) बी. बी. गिरी
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) प्रणव मुखर्जी
Q70. 73वाँ संशोधन, ____________ में वर्णित राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्वों के एक प्रावधान को प्रभावी बनाने के लिए लाया गया।
(a) अनुच्छेद 40
(b) अनुच्छेद 42
(c) अनुच्छेद 45
(d) अनुच्छेद 47
Q71. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) आर. एन. शुक्ला
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) गुलजारी लाल नन्दा
(d) बी. आर. गिल
Q72. भारतीय संविधान के अन्तर्गत किसी गिरफ्तार व्यक्ति को सम्मुख पेश किया जाना अनिवार्य है। घण्टों के भीतर नजदीकी न्यायाधीश के
(a) 12
(b) 24
(c) 4
(d) 3
Q73. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल____________ वर्षों का होता है।
(a) 6
(b) 5
(c) 36
(d) 72
Q74. भारत में ए.टी.एम. सेवा की शुरुआत वर्ष __________में हुई थी।
(a) 1985
(b) 1987
(c) 1991
(d) 1996
Q75. निम्न में से कौन सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है ?
(a) पारसी
(b) संस्कृत
(c) कश्मीरी
(d) नेपाली
Q76. भारत में पहले मध्यावधि चुनाव__________में हुए थे।
(a) 1967
(b) 1971
(c) 1977
(d) 1980
Q77. निम्न में से किसे 25वें महालेखा नियंत्रक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) दीपक दास
(b) शोमा राय बर्मन
(c) गिरिश चन्द्र मर्मू
(d) सुशील चन्द्रा
Q78. केन्द्रीय बजट 2021-22 के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 में रेलवे के लिए कितनी राशि आवन्दित की गई है ?
(a) 33,000 करोड़
(b) 69,000 करोड़
(c) 87,300 करोड़
(d) 1,10,055 करोड़
Q79. विश्व जनसंख्या दिवस_______________को मनाया जाता है।
(a) 21 जून
(b) 21 जुलाई
(c) 11 जून
(d) 11 जुलाई
Q80. बजट 2021-22 के अनुसार छूट दी गई है। . से अधिक उम्र के पेंशनरों (वरिष्ठ नागरिक) को रिटर्न दाखिल करने से
(a) 65 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 75 वर्ष
(d) 80 वर्ष
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
61. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ? (A) वस्तुओं का पारस्परिक…
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. सारभूत रूप में, ‘विधि की सम्यक् प्रक्रिया’ का अभिप्राय क्या है? (a) नैसर्गिक न्याय का…
भाग- 3 (उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ) Q61. निम्नलिखित में से कौन सी काली नदी की…