उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 9 April 2023 को UKPSC Forest Guard Exam परीक्षा का आयोजन किया गया। UKPSC द्वारा आयोजित Forest Guard Exam की उत्तरकुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।
- Exam – UKPSC Forest Guard Exam
- Subject – General Studies
- Date of Exam – 9 April 2023
- BOOKLET SERIES –
UKPSC Forest Guard Exam Answer Key – 9 April 2023
खण्ड – 1 – सामान्य हिंदी
Q1. इनमें से अशुद्ध वर्तनी का शब्द है:
(a) भास्कर
(b) द्वारका
(c) कृशाँगिनी
(d) प्रज्वलित
Q2. निम्नलिखित में से तद्भव और उसके तत्सम शब्द रूप का एक युग्म अशुद्ध है, वह है :
(a) सेठ-श्रेष्ठी
(b) टकसाल-टंकशाला
(c) रहट- अरहट्ट
(d) कटहल – कंटफल
Q3. विलोम शब्दों की दृष्टि से अशुद्ध शब्द-युग्म है :
(a) प्राची प्रतीची
(b) समास व्यास
(c) मसृण-रुक्ष
(d) अनघ निरघ
Q4. इनमें से अनेकार्थी शब्द ‘दल’ का एक अर्थ नहीं है वह है :
(a) पर्त
(b) गर्त
(c) सेना
(d) निकर
Q5. नागरी लिपि में मात्राओं में सुधार लाने की दृष्टि से ‘बारहखड़ी’ चलाने का प्रस्ताव इनमें से किसका था ?
(a) काका कालेलकर
(b) धीरेन्द्र वर्मा
(c) आचार्य नरेन्द्रदेव
(d) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन
Q6. निम्नलिखित में से ‘कबूतर का पर्यायवाची शब्द नहीं है:
(a) हारीत
(b) बासंत
(c) रक्तलोचन
(d) परेवा
Q7. ‘इतर + इतर इतरेतर’ में लागू होने वाला सन्धि-सूत्र है :
(a) ‘इकोयणचि’
(b) `अकःसवर्णे दीर्घः’
(c) वृद्धि’
(d) ‘आद्गुणः’
Q8. निम्नलिखित में से व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है :
(a) हम सभी कालचक्र के पहिये के नीचे पिस रहे हैं।
(b) इतनी रात बीती तुम क्यों आईं ?
(c) इस प्रश्न का प्रमाणसहित उत्तर दीजिए ।
(d) जल्दी मत करो, धैर्यता से काम लो ।
Q9. ‘अभागा सुख से वंचित रह जाता है।’ यह अर्थ इनमें से किस लोकोक्ति के लिए उपयुक्त है ?
(a) अंधा पीसे कुत्ता खाये’
(b) अंधा बगुला कीचड़ खाये’
(c) अंधेर नगरी चौपट राजा’
(d) ‘कोयले की दलाली में मुँह काला’
Q10. ‘राजपत्र में प्रकाशित होने वाली सूचना, जो वैधानिक दृष्टि से सर्वमान्य एवं सर्वस्वीकृत समझी जाती है’ – वह – कहलाती है
(a) परिपत्र
(b) विज्ञापन
(c) प्रेसविज्ञप्ति
(d) विज्ञप्ति
Q11. यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया’ समूह ने सन् 1982 में हिन्दी में समाचार के लिए इनमें से किस समाचार एजेन्सी की स्थापना की ?
(a) ‘हिन्दुस्तान समाचार’
(b) ‘भाषा’
(c) ‘समाचार भारती’
(d) ‘यूनीवार्ता’
Q12. कम्प्यूटर ऑपरेटर इनमें से किस स्मृति-कोश में अपना डाटा संचित करता है ?
(a) RAM
(b) ROM
(c) BIT
(d) CPU
Q13. ‘प्रविशेषण’ को इनमें से किसने ‘अन्तर्विशेषण’ कहा है ?
(a) पं. कामताप्रसाद गुरु ने
(b) डॉ. देवेन्द्रनाथ शर्मा ने
(c) डॉ. धीरेन्द्र वर्मा ने
(d) डॉ. विद्यानिवास मिश्र ने
Q14. इनमें से लेखक और उसकी रचना का एक युग्म सुमेलित नहीं है, वह है :-
(a) मुक्तिबोध काठ का सपना’ –
(b) मन्नू भण्डारी त्रिशंकु
(c) शेखर जोशी हलवाहा
(d) शैलेश मटियानी उत्तर प्रियदर्शी
Q15. ‘गोसाँई दत्त’ इनमें से किस रचनाकार का मूल नाम है ?
(a) पीताम्बरदत्त बड़थ्वाल का
(b) सुमित्रानन्दन पन्त का
(c) मंगलेश डबराल का
(d) शेखर जोशी का
Q16. इनमें से किस पात्र का सम्बन्ध ‘सिल्वर वैडिंग’ कहानी से है ?
(a) गजाधर पंत
(b) कृष्ण पंत
(c) गिरीश पंत
(d) यशोधर पंत
Q17. ‘खड़ी बोली’ के लिए ‘कौरवी’ नाम इनमें से किसने दिया ?
(a) सुनीतिकुमार चटर्जी ने
(b) कामताप्रसाद गुरु ने
(c) राहुल सांकृत्यायन ने
(d) डॉ. भोलानाथ तिवारी ने
Q18. निम्नलिखित में से ‘गढ़वाली’ बोली की एक उपबोली है :
(a), ‘सीराली ‘
(b) ‘कुलुई’
(c) ‘सलानी’
(d) ‘गंगोला ‘
Q19. इनमें से अंतस्थ व्यंजन हैं:
(a) श, ष, स, ह
(b) च, छ, ज, झ
(c) त, थ, द, ध
(d) य, र, ल, व
Q20. इनमें से ‘ईख’ शब्द का तत्सम शब्द है:
(a) इक्षु
(b) ईक्षु
(c) इक्खु
(d) ऊख