Q61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300 व्यक्ति कैंप में बढ गये जिस कारण भोजन केवल 24 दिन में समाप्त हो गया। मूलतः कैम्प में व्यक्तियों की संख्या क्या थी ?
(a) 100
(b) 375
(c) 900
(d) 500
Q62. 2020-21 में, भारत के बहुआयामी निर्धनता सूचकांक 2021 में उत्तराखण्ड राज्य का क्या रैंक था ?
(a) 3
(b) 5
(c) 15
(d) 26
Q63. बल्ब में सामान्यतः कौन सी गैसें भरी जाती है ?
(a) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन और आर्गन
(c) हीलियम और हाइड्रोजन
(d) ऑक्सीजन और आर्गन
Q64. अग्निशामक का मुख्य घटक है :
(a)सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(b) सोडियम हाइड्रोजन सल्फेट
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) सोडियम सल्फेट
Q65. सामान्यतः मार्श गैस को कहा जाता है :
(a) मीथेन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोक्साइड
Q66. पर्यावरण के संरक्षण तथा सुधार हेतु “पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पारित किया गया
(a) 1982 में
(b) 1989 में
(c) 1983 में
(d) 1986 में
Q67. विद्युत धारा को उत्पन्न करने वाले यंत्र को कहते हैं:
(a) गैल्वेनोमीटर
(b) मोटर
(c) ऐमीटर
(d) जेनेरेटर
Q68. मैंग्रोव होते हैं:
(a) नमक सहिष्णु
(b) शर्करा सहिष्णु
(c) सीमेंट सहिष्णु
(d) नाइट्रोजन सहिष्णु
Q69. जैव विविधता अधिनियम बनाया गया :
(a) 2000 में
(b) 1998 में
(c) 2006 में
(d) 2002 में
Q70. निम्न में से कौन, गाय की विदेशी नस्ल है ?
(a) लाल सिन्धी
(b) साहीवाल
(c) मुर्राह
(d) जरसी
Q71. TCP/IP रेफरेन्स मॉडल की चार (4) परतें हैं:
(a) एप्लीकेशन, होस्ट टू होस्ट ट्रान्सपोर्ट, इन्टरनेट एवं नेटवर्क एक्सेस
(b) ट्रान्सपोर्ट, कन्ट्रोल, इन्टरनेट एवं एप्लीकेशन
(c) होस्ट, सर्विस, इन्टरनेट एवं ट्रान्सपोर्ट
(d) एप्लीकेशन, होस्ट, सर्विस एवं इन्टरनेट
Q72.___ एक प्रकार का रजिस्टर है जो कंप्यूटर द्वारा निष्पादित की जाने वाली अगली इन्स्ट्रक्शन के पते को स्टोर करता है।
(a) बफर रजिस्टर
(b) प्रोग्राम काउंटर
(c) इन्स्ट्रक्शन काउंटर
(d) नेक्स्ट रजिस्टर
Q73. डेटा / इन्स्ट्रक्शन की खोज करते समय निम्न में से कौन सी मेमोरी CPU द्वारा सबसे पहले रेफर की जाती है ?
(a) मेन मेमोरी
(b) कैश मेमोरी
(c) सी डी रोम
(d) हार्ड डिस्क
Q74. जब कंप्यूटर ON किया जाता है तो सबसे पहले किस कार्य को संपन्न करता है ?
(a) POST
(b) GHOST
(c) HOST
(d) HOTS
Q75. किन विटामिनों की मात्रा मुर्गियों के भोजन में अधिक रखी जाती है ?
(a) विटामिन ए और विटामिन सी
(b) विटामिन ए और विटामिन के
(c) विटामिन बी और विटामिन सी
(d) विटामिन सी
खण्ड – 2 (सामान्य हिन्दी)
Q76. इनमें से ‘कृत्’ प्रत्यय से बना शब्द है :
(a) कौरव
(b) मिठास
(c) होनहार
(d) धनवान्
Q77. ‘वासुदेव’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(a) अ
(b) एव
(c) अव
(d) इव
Q78. ‘साँप मरे, न लाठी टूटे’ इस लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है :
(a) कोई कार्य न होना ।
(b) दोनों कार्य सम्पन्न हो जाना ।
(c) कपटपूर्ण व्यवहार करना ।
(d) बिना हानि के कार्यपूर्ति होना ।
Q79. इनमें से किस शब्द में “निर्” उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है ?
(a) निराला
(b) निरुत्साह
(c) निरीह
(d) निराहार
Q80. ‘लोकतन्त्र’ शब्द का विलोम शब्द है:
(a) ‘गणतन्त्र’
(b) ‘राजतन्त्र’
(c) ‘प्रजातन्त्र’
(d) ‘जनतन्त्र’