Q81. कुणिन्द मुद्राएँ प्राप्त हुईं :
(a) थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)
(b) देवढुंगा (उत्तरकाशी))
(c) कत्यूर घाटी (कुमाऊँ)
(d) इन सभी स्थलों में
Q82. निम्न में से कौन ‘मैती आंदोलन’ के जनक हैं ?
(a) कल्याण सिंह रावत
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) गौरा देवी
(d) चण्डीप्रसाद भट्ट
Q83. उत्तराखण्ड में ‘बेगार प्रथा’ किन रूपों में पायी जाती थी ?
(a) कुली वर्दायश
(b) कुली उतार
(c) कुली बेगार
(d) ये सभी
Q84. उत्तराखण्ड क्रांति दल का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) 1972 में
(b) 1976 में
(c) 1979 में
(d) 1987 में
Q85. “कुटीर ज्योति योजना” सम्बन्धित है:
(a) जल से
(b) विद्युत से
(c) आँखों से
(d) इनमें से कोई नहीं
Q86. किस गढवाल नरेश ने गुरु रामराय को आश्रय प्रदान किया ?
(a) बलभद्र शाह
(b) फतेपति शाह
(c) महीपत शाह
(d) मान शाल
Q87. चन्द वंश के शासन काल में ‘सीरती ‘ था.
(a) आभूषण
(b) त्यौहार
(c) हथियार
(d) भूमिकर
Q88. श्री देव सुमन का बलिदान दिवस मनाया जाता है
(a) 23 जुलाई
(b) 24 जुलाई
(c) 25 जुलाई
(d) 26 जुलाई
Q89. राइफलमैन गबर सिंह नेगी को किस युद्ध के लिए विक्टोरिया क्रॉस (मरणोपरान्त) प्रदान किया गया था ?
(a) ला बेसी
(b) न्यूवे चैपल
(c) कोटकाई (वजीरिस्तान)
(d) फेस्टुबर्ट
Q90. मई 1938 ई. में श्रीनगर (गढ़वाल) में आयोजित राजनैतिक सम्मेलन में किसने भाग लिया ?
(a) श्री देव सुमन
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
(d) इन सभी ने
Q91. अनासक्ति आश्रम (कौसानी) सम्बन्धित है
(a) जवाहरलाल नेहरू से
(b) गोविंद बल्लभ पंत से
(c) मोतीलाल नेहरू से
(d) महात्मा गाँधी
Q92. ‘मरोज’ क्या है?
(a) एक हथियार
(b) एक सिक्का
(c) एक जनजातीय त्यौहार
(d) मापने की इकाई
Q93. उत्तराखण्ड में ‘देव भूमि सॉफ्टवेयर’ संबंधित है
(a) सिंचाई से
(b) जैव प्रौद्योगिकी से
(c) भू-अभिलेखों से
(d) इनमें से कोई नहीं
Q94. उत्तराखण्ड के किस जनपद में ‘धौली गंगा जल विद्युत परियोजना” स्थित है ?
(a) चम्पावत
(b) रुद्रप्रयाग
(c) टिहरी
(d) पिथौरागढ़
Q95. उत्तराखण्ड की निम्नलिखित महिलाओं में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रथम महिला कौन है ?
(a) गीता मनराल
(b) रीना धर्मस्कतु
(c) मधुमिता बिष्ट
(d) हंसा मनराल
Q96. ‘खुमरी पंचायत’ किस जनजाति से संबंधित है ?
(a) जौनसारी
(b) थारू
(c) राजी
(d) भोटिया
Q97. 1922 ई. में बैरिस्टर मुकन्दी लाल ने तुर्की के यवा तर्क आंदोलन से प्रभावित होकर किस मासिक का प्रकाशन किया था?
(a) पुरुषार्थ
(b) गढ़देश
(c) विशाल कीर्ति
(d) तरुण कुमाऊँ
Q98. टिहरी राज्य प्रजामंडल की स्थापना कब हुई ?
(a) 22 जनवरी, 1939
(b) 23 जनवरी, 1939
(c) 24 जनवरी, 1939
(d) 25 जनवरी, 1939
Q99. कत्यूरी काल में प्रभावतार’ कौन थे ?
(a) राजनिवास से संबंधित अधिकारी
(b) कृषि से संबंधित अधिकारी
(c) मंदिर से संबंधित अधिकारी .
(d) भूमि की नाप करने वाला अधिकारी
Q100. किस वर्ष उत्तराखण्ड शासन ने जैविक कृषि अधिनियम पारित किया ?
(a) 2018 में
(b) 2019 में
(c) 2020 में
(d) 2021 में
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…