Q101. महिम वर्मा (उत्तराखण्ड) का संबंध किससे है ?
(a) छायांकन
(b) पर्वतारोहण
(c) क्रिकेट
(d) औषधीय शोध
Q102. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अपना पंचायती राज अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया ?
(a) 1992 में
(b) 1993 में
(c) 2007 में
(d) 2016 में
Q103. नायक समाज में सुधार हेतु किस वर्ष ‘नायक बालिका रक्षा’ कानून पारित किया गया ?
(a) 1926 ई.
(b) 1927 ई.
(c) 1928 ई.
(d) 1929 ई.
Q104. 1917 ई. में कुमाऊँ परिषद् के पहले अल्मोड़ा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) हर गोविन्द पंत
(b) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) जय दत्त जोशी
(d) गोविन्द बल्लभ पंत
Q105. युनेस्को द्वारा लोक उत्सव ‘रम्माण’ को विश्व की अमूर्त सास्कृतिक धरोहर में सम्मिलित किया गया है। यह उत्सव किस जनपद से सम्बन्धित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चंपावत
(c) अम्लोड़ा
(d) चमोली
Q106. किसी कूट भाषा में 526′ का अर्थ ‘आसमान नीला है; “24’ का अर्थ ‘नीला रंग’; 436 का अर्थ रंग आनंद है, है । इस भाषा में आनंद किस अंक से प्रदर्शित हो रहा है ?
(a) 3
(b) 2
(c) 5
(d) 4
Q107. एक व्यक्ति 15% मिश्रित ब्याज दर पर 4.000 उधार लेता है प्रत्येक वर्ष के अंत में, बह र1,500 वापस कर देता है । तीसरे वर्ष के अंत में उसे कितनी रकम देनी होगी ताकि उसका उधार मिश्रित व्याज सहित पूरा भुगतान हो जाए जबकि तीन वर्ष तक उसने र 1,500 प्रति वर्ष वापस कर दिए ?
(a) 824.50
(b) 874.75
(c) 924.25
(d) 927.25
Q108. पक्षियों के एक शिकारी से किसी ने पूछा कि तुम्हारे थैले में कितने पक्षी हैं ? शिकारी ने उत्तर दिया, “छः को छोड़कर सभी गौरैया है; छः को छोड़कर सभी कबूतर है तथा छः को छोड़कर सभी बत्तख हैं ।” शिकारी के थैले में कुल कितने पक्षी हैं ?
(a) 9
(b) 18
(c) 27
(d) 36
Q109. दिए गए तीन तत्त्वों में आपस में कोई संबंध हो सकता है। ये तत्त्व (a), (b), (c), (d) में दिए गए चित्रों में से किसी एक से निरूपित हो सकते हैं। आपको बताना है कि दिए गए तत्त्वों का समूह किस विकल्प द्वारा सबसे सटीक प्रचार से निरूपित होगा ?
दिए गए तत्त्व : अध्यापक, लेखक, पुरुष
Q110. माना a, b, c, d, e बढ़ते क्रम में पाँच लगातार विषम संख्याएँ हैं । निम्नलिखित कथनों को पढ़िये :
(1) संख्याओं का औसत (a + 4) है।
(2) संख्याओं का औसत (b+2) है ।
(3) संख्याओं का औसत (e-4) है ।
निम्नलिखित कथनों में कौन सा कथन सत्य है।
(a) केवल (1)
(b) केवल (2) एवं (3)
(c) केवल (1) एवं (3)
(d) (1), (2) एवं (3) सभी
Q111. एक नाव पानी के बहाव के विपरीत दिशा में एक दूरी 8 घंटे 48 मिनट में तथा वही दूरी पानी के बहाव की दिशा में 4 घंटे में तय करती है, तो नाव एवं पानी के बहाव की गति में अनुपात है:
(a) 2:1
(b) 3:2
(c) 8:3
(d) इनमें से कोई नहीं
Q112. यदि मैं प्रतिदिन 9 घंटे विश्राम करता हूँ तो एक निश्चित दूरी तय करने में मुझे 50 दिन लगते हैं यदि मैं पहले से दुगुनी गति से चलता हूँ और प्रतिदिन पहले से दुगुना विश्राम करता हूँ, तो पहले से दुगुनी दूरी तय करने में मुझे कितना समय लगेगा ?
(a) 125 दिन
(b) 120 दिन
(c) 124 दिन
(d) 130 दिन
Q113. यदि किसी धन का 150 प्रतिशत 0.24 हो, तो उसका 0,24 प्रतिशत क्या होगा ?
(a) 150
(b) 0.0384
(c) 0.000384
(d) 0.000864
Q114. नीचे दी गई आकृतियों वाली श्रेणी की अगली आकृति ज्ञात कीजिए :
Q115. लुप्त संख्या ज्ञात करें:
(a) 16
(b) 21
(c) 61
(d) 81
Q116. प्रथम दस अभाज्य संख्याओं की माध्यिका है:
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) इनमें से कोई नहीं
Q117. जिस प्रकार कोशिश सफलता है, उसी प्रकार से है :
(a) खेल : टेनिस
(b) स्वास्थ्य : विटामिन
(c) पढ़ना : ज्ञान
(d) चढ़ना : पहाड़
Q118. मयूर, प्रणव, अशोक और सोहन चार मित्र हैं । यह ज्ञात करने के लिए कि इनमें से कौन सबसे धनी है, कथन I व II में दी गई सूचना में कौन सा/से कथन पर्याप्त हैं ?
I. प्रणव, मयूर तथा सोहन से अधिक धनी परन्तु अशोक से गरीब है।
II. मयूर, प्रणव और अशोक से गरीब परन्तु सोहन से धनी है ।
(a) या II में से एक ही पर्याप्त है।
(b) केवल । पर्याप्त है।
(c) I व II दोनों पर्याप्त हैं।
(d) केवल II पर्याप्त है।
Q119. यदि 30 – 10 का अर्थ 300 है, 8 + 4 का अर्थ 12 है एवं 6×2 का अर्थ 4 है, तो
100 – 10 x 1000 + 1000 + 100 x 10 =?
(a) 0
(b) 20
(c) 1090
(d) 1900
Q120.कल्याणी, वीना की सास है। वीना, अशोक की भाभी है । धीरज, सुदीप का पिता है सुदीप, अशोक का इकलौता भाई है। कल्याणी किस प्रकार अशोक से संबंधित है?
(a) चचेरी बहन
(b) पत्नी
(c) माता
(d) सास
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…