Q121. एक व्यक्ति पश्चिम की ओर वाहन चला रहा है । उसे दिशाओं के किस अनुक्रम का अनुसरण करना चाहिए ताकि वह दक्षिण की ओर वाहन चलाने लगे ?
(a) बायीं, दायीं, दायीं
(b) दायीं, दायीं, बायीं
(c) बायीं, बायीं, बायीं
(d) दायीं, दायीं, दायीं
Q122. यदि
x:y= 4:05 pm : 6:10 am
तब इस अनुपात का सरलतम रूप है :
(a) 74 : 195
(b) 193 : 74
(c) 195 : 75
(d) 195 : 74
Q123. 71403 + 3943 के विस्तार में अंतिम अंक है
(a) 0
(b) 3
(c) 2
(d) इनमें से कोई नहीं
Q124. दो रेलगाड़ियाँ क्रमशः 40 किमी./घंटा एवं 20 किमी गति से एक ही दिशा में जा रही है। तेज गति की रेलगाड़ी धीमी गति की रेलगाड़ी में बैठे एक मनुष्य को 9 सेकण्ड में पार कर लेती है, तो तेज गाड़ी की लम्बाई क्या है ?
(a) 40 मीटर
(b) 30 मीटर
(c) 60 मीटर
(d) 50 मीटर
Q125. 3 पुरुष और 4 महिलाएं एक कार्य को 7 दिन में तथा उसी कार्य को परुष और 3 महिलाएँ 10 दिन में पूरा करत हैं। उसी कार्य को 3 पुरुष और 8 महिलाएँ कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
Q116. पाँच घटे एक साथ बजना शुरू करते हैं और क्रमश: 6,7.8.9 व 12 सेकण्ड के अन्तराल पर बजत है । कितने सेकण्ड के बाद वे फिर एक साथ बजेंगे ?
(a) 72
(b) 612
(c) 318
(d) 504
Q127. मेरी घड़ी मंगलवार दोपहर 1:00 बजे 1 मिनट धीमी तथा बृहस्पतिवार दोपहर 1 बजे 2 मिनट तेज थी । घड़ी ने सही समय दिखाया था
(a) प्रातः 1:00 बजे बुधवार
(b) प्रातः 5:00 बजे बुधवार
(c) अपराह्न 1:00 बजे बुधवार
(d) अपराह्न 5:00 बजे बुधवार
Q128. मोहन एवं रामास्वामी हॉकी और फुटबॉल खेलते हैं । एडवर्ड एवं रामास्वामी फुटबॉल और क्रिकेट खेलते हैं।
रफीक एवं एडवर्ड क्रिकेट और टेनिस खेलते हैं । मोहन एवं रफीक टेनिस और हॉकी खेलते हैं। उक्त कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस लड़के का नाम बताइए जो हॉकी, फुटबॉल और टेनिस खेलता है।
(a) मोहन
(b) रामास्वामी
(c) एडवर्ड
(d) रफीक
Q129. नीचे दी गई श्रेणी के लुप्त पद ज्ञात कीजिए :
__1001000__01001__0010__0010001
(a) 1000
(b) 1010
(c) 0101
(d) 0001
Q130. एक व्यापारी ने अपने स्टॉक के 20 प्रतिशत को 10 प्रतिशत लाभ पर और शेष स्टॉक के 50 प्रतिशत को 10 प्रतिशत हानि पर बेचा। शेष स्टॉक की बिक्री हेतु उसका लाभ का प्रतिशत कितना होना चाहिए कि उस व्यापारी को अपने पूरे स्टॉक पर 5 प्रतिशत लाभ मिल सके ?
(a) 16 प्रतिशत
(b) 16.5 प्रतिशत
(c) 17.5 प्रतिशत
(d) 18 प्रतिशत
खण्ड-5
Q131. ‘फूल’ शब्द का तत्सम रूप है
(a) पुष्प
(b) पुष्पक
(c) पुप्फ
(d) कली
Q132. ‘धनु’ शब्द का पर्यायवाची है
(a) वित्त
(b) धन
(c) अर्थ
(d) कोदंड
Q133. ‘जिसके हृदय में ममता नहीं है’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त एक शब्द है
(a) निर्दय
(b) निर्मम
(c) निरंकुश
(d) निष्ठुर
Q134. ‘अगोचर’ शब्द के लिए उपयुक्त वाक्यांश है
(a). जिसे कोई जीत न सके
(b) जिसकी जीविका निश्चित न हो
(c) जिसका ज्ञान इंद्रियों से संभव न हो
(d) जो सबसे आगे रहे
Q135. ‘मत्स्य’ शब्द का तद्भव रूप है –
(a) मतवाली
(b) मचली
(c) मस्ती
(d) मछली
Q136. किस शब्द में अनु’ उपसर्ग का योग नहीं है ?
(a) अनुकंपा
(b) अनुच्छेद
(c) अनुज्ञा
(d) अनभिज्ञ
Q137. ‘गमन’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) अन
(b) न
(c) मन
(d) उन
Q138. ‘नश्वर’ शब्द का विलोम है
(a) शाश्वत
(b) चिरंजीवी
(c) लौकिक
(d) स्थूल
Q139. ‘यथेष्ट’ शब्द का विलोम है
(a) पर्याप्त
(b) पूर्ण
(c) कम
(d). इच्छित
Q140. ‘संयोग’ शब्द में किस उपसर्ग का योग है ?
(a) सन्
(b) सम्
(c) स
(d) सं