Q21. नैनीताल में राजभवन की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(a) 1857
(b) 1997
(c) 1987
(d) 1897
Q22. कुमाऊँ मंडल विकास निगम एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम की स्थापना की गई थी :
(a) 30 मार्च 1971 को
(c) 31 मार्च 1976 को
(b) 31 मार्च 1973 को
(d) 30 मार्च 1980 को
Q23. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य की कुल जनसंख्या में, अनुसूचित जाति का प्रतिशत है
(a) 12.20%
(b) 18.76%
(c) 21.44%
(d) 30.56%
Q24. ‘चिपको आंदोलन’- कहाँ से शुरु हुआ ?
(a) टिहरी
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) अल्मोड़ा
Q25. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक एवं न्यूनतम जनसंख्या (2011 जनगणना) वाले जनपद हैं:
(a) हरिद्वार तथा रूद्रप्रयाग
(c) ऊधमसिंह नगर तथा बागेश्वर
(b) देहरादून तथा चंपावत
(d) नैनीताल तथा चमोली
Q26. झिरोली (बागेश्वर) व चाण्डक (पिथौरागढ़) में कौन सा खनिज मुख्य रूप से पाया जाता है ?
(a) मैग्नेसाइट
(b) ग्रेफाइट
(c) जिप्सम\
(d) डोलोमाइट
Q27. सगन्ध पादप केन्द्र (सी.ए.पी.) उत्तराखण्ड में किस स्थान पर स्थित है ?
(a) भगवानपुर
(b) रुद्रपुर
(c) काशीपुर
(d) सेलाकुई
Q28. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखण्ड के किस जनपद में महिला साक्षरता न्यूनतम थी ?
(a) ऊधमसिंह नगर
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) उत्तरकाशी
(d) देहरादून
Q29. हिमालय के लिये उत्तराखण्ड आजीविका सुधार प्रोजेक्ट (यू एल आई पी एच) प्रबंधित किया जाता है
(a) उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति द्वारा
(b) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा (डी आर डी ए)
(c) पर्वतीय विकास जन समिति द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q30. सूची-1 में दिये गये तथ्यों का मेल सूची-II में दिये स्थानों से कीजिये और नीचे दिये कोड से सही उत्तर बताइये:
सूची-I सूची-II
A. अधिकतम क्षेत्रफल वाला जिला – देहरादून
B. न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला – हरिद्वार
C. अधिकतम जनसंख्या वाला जिला – उत्तरकाशी
D. अधिकतम साक्षरता वाला जिला – चम्पावत
कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 1 2 3 4
(c) 3 4 2 1
(d) 3 2 4 1
Q31. निम्नलिखित में से कौन सी मद उत्तराखण्ड राज्य सकल घरेलू उत्पाद के आंकलन में 2019-20 के दौरान प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित नहीं है ?
(a) पशुपालन
(b) वानिकी लठ्ठा बनाना
(c) खनन तथा उत्खनन
(d) इनमें से कोई नहीं
Q32. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किस तिथि से “किसान प्रोत्साहन पेंशन योजना” प्रारम्भ की गई ?
(a) 05 जून 2013
(b) 15 अगस्त 2014
(c) 07 अप्रैल 2016
(d) 18 मई 2016
Q33. स्टॉकहोम में प्रथमबार पर्यावरण पर संगोष्ठी किस वर्ष प्रस्तावित की गई थी ?
(a) 1968
(b) 1972
(c) 1980
(d) 1982
Q34. उत्तराखण्ड राज्य में वनों के अंतर्गत क्षेत्रफल है:
(a) 34651 वर्ग कि.मी.
(b) 30662 वर्ग कि.मी.
(c) 28462 वर्ग कि.मी.
(d) 22462 वर्ग कि.मी.
Q35. निम्न में से किस के कारण, आसमान नीला दिखाई पड़ता है ?
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) विवर्तन
(d) प्रकीर्णन
Q36. प्रथम ट्रांसजैनिक जन्तु का नाम है :
(a) रवि
(b) डॉली
(c) गौरी
(d) शारदा
Q37. निम्नलिखित में से कौन एक वाष्पशील कार्बनिक यौगिक नहीं है ?
(a) एसीटल्डीहाइड
(b) फार्मल्डीहाइड
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) डाइक्लोरोमीथेन
Q38. निम्नलिखित में से कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं ?
(a) यूनिक्स
(b) लिनक्स
(c) जावा
(d) विंडोज-11
Q39. डायोड का उपयोग किया जा सकता है:
(a) विद्युत संकेत के परिवर्धन के लिए करने के लिए
(b) प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में बदलने के लिए
(c) विद्युत संकेत उत्पन्न करने के लिए
(d) गामा किरणों को उत्पन्न करने के लिए
Q40. निम्नलिखित में से कौन सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक हैं ?
(a) ब्रायोफाइट्स
(b) शैवाक (लाइकेन्स)
(c) फर्नस
(d) शैवाल
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…