41. यूरिक अम्ल नामक नत्रजनीय अपशिष्ट उत्सर्जित किया जाता है
(a) मानव द्वारा
(b) पक्षियों द्वारा
(c) छिपकलियों द्वारा
(d) पक्षी तथा छिपकली दोनों के द्वारा
Q42. प्रसिद्ध समाचार पत्र ‘इण्डियन ओपिनीयन’ किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया था ?
(a) राजा महेन्द्र प्रताप
(b) लाला हरदयाल
(c) मोहनदास करमचन्द गाँधी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q43. शिक्षा की वर्धा योजना किसके द्वारा प्रस्तावित थी ?
(a) डॉ. राधाकृष्णन
(b) डी. एस. कोठारी
(c) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हण्टर
(d) महात्मा गाँधी
Q44. एक अनावृतबीजी की पत्ती में सोलह गुणसूत्र हैं। इसके भ्रूणपोष में कितने गुणसूत्र होंगे ?
(a) आठ
(b) बत्तीस
(c) चौंसठ
(d) चौबीस
Q45. फीरोमोन्स उदाहरण हैं:
(a) वृद्धि हॉर्मोन्स के
(b) अन्त: हॉर्मोन्स के
(c) बाह्य हॉर्मोन्स के
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Q46. आइसोटोनिक घोलों में समान होते हैं, उनके
(a) वाष्प-दाब
(b) श्यानता
(c) पृष्ठ तनाव
(d) परासरण दाब
Q47. 16वें प्रवासी भारतीय दिवस की थीम क्या थी ?
(a) आत्मनिर्भर भारत में योगदान
(b) अपना भारत, अपना गौरव
(c) स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q48. सन् 2020 में हिन्दी कविता के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार के प्राप्तकर्ता कौन हैं ?
(a) अनामिका
(b) रमेश कुंतल मेघ
(c) चित्रा मुद्गल
(d) नन्द किशोर आचार्य
Q49. वर्तमान में, दिल्ली का उप-राज्यपाल कौन है ?
(a) किरण बेदी
(b) तेजेन्द्र खन्ना
(c) नजीब जंग
(d) अनिल बैजल
Q50. सन् 2020-21 के लिए फिक्की (FICCI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) संगीता रेड्डी
(b) उदय शंकर
(c) विजय गोखले
(d) आदित्य बिड़ला
Q51. निम्नलिखित में से कौन से खिलाड़ी ने टोक्यो पैरालंपिक्स में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता ?
(a) प्रमोद भगत
(b) सुमित अंतिल
(c) मनीष नरवाल
(d) कृष्णा नागर
Q52. 108वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 2022 में होगा
(a) गाँधीनगर में
(b) सिल्चर में
(c) पुणे में
(d) नई दिल्ली में
Q53. नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के विजेता किस देश से सम्बन्धित हैं ?
(a) मिस्र और ऑस्ट्रेलिया से
(c) फिलीपींस और रूस से
(b) मलेशिया और इटली से
(d) जर्मनी और जापान से
Q54. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिए आयोजित ‘एक दिन के लिए उच्च आयुक्त प्रतियोगिता की पाँचवीं विजेता कौन है ?
(a) संजना कुमारी
(b) रुद्राली पाटिल
(c) चैतन्या वेंकेटश्वरन
(d) अदिति माहेश्वरी
Q55. भारत में विद्युत तार का जनक किसे माना गया था ?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) विलियम बैन्टिंक
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q56. ए. ओ. ह्यूम का वह जीवनी लेखक कौन था जो बाद में इण्डियन नेशनल काँग्रेस का अध्यक्ष बना ?
(a) एच.एस. ऑलकॉट
(b) ए.सी. बनर्जी
(c) सुब्रामनिया अय्यर
(d) विलियम वैडरबर्न
Q57. ‘तीनकठिया अनुबन्ध किस आन्दोलन से सम्बन्धित था ?
(a) चंपारण सत्याग्रह
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) नमक सत्याग्रह
Q58. न्यायालय निम्न में से किस ‘रिट’ के द्वारा किसी व्यक्ति को वह पद धारण करने से रोक सकता है जिसके लिए वह अधिकारी नहीं है ?
(a) परमादेश लेख
(b) उत्प्रेक्षण लेख
(c) अधिकार-पृच्छा लेख
(d) निषेध लेख
Q59. निम्न में से कौन सी एक नियामक संस्था है ?
(a) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(b) ज्वाइण्ट स्टॉक कम्पनी
(c) स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड
(d) सीक्यूरिटीज़ एक्सचेन्ज बोर्ड ऑफ इण्डिया (सेबी)
Q60. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद जिला नियोजन समिति का प्रावधान करता है ?
(a) अनुच्छेद 243 ZD
(b) अनुच्छेद 362
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 368
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…