Q121. हमारे देश का स्वतन्त्रता दिवस 1988 में बुधवार को मनाया गया था। 1989 में यह किस दिन मनाया गया था ?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) गुरुवार
(d) शुक्रवार
Q122. एक आदमी एक बिन्दु से 5 मीटर पूर्व की तरफ चलकर 10 मीटर अपने दायें चलता है। इसके बाद वह अपने बायीं तरफ मुड़कर क्रमश: 10, 5, 10 मीटर चलता है। अब वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है ?
(a) 5√3
(b) 3√5
(c) 5√2
(d) 10
Q123. श्रेणी 8, 13, 20, 29, 40 का अगला पद क्या है ?
(a) 51
(b) 53
(c) 55
(d) 57
Q124. निम्नलिखित आकृतियों में कौन सी आकृति अन्य आकृतियों से भिन्न है?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
Q125. यदि a b = 16, b. c = 24 तथा a = 6 है, तब a bc का मान है
(a) 48
(b) 36
(c) 24
(d) 84
Q126. यदि RAM = 416 और SHAYAM = 981716 है, तब MAYA = ?
(a) 1656
(b) 6171
(c) 7161
(d) 9181
Q127. एक कक्षा में 15 छात्र गणित में अनुत्तीर्ण हुये, 20 भौतिक विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुये तथा 10 दोनों गणित एवं भौतक विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुये । कक्षा में कितने छात्र अनुत्तीर्ण हुये ?
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 45
Q128. एक आदमी पूर्व दिशा में 1 कि.मी. चलता है, फिर वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 5 कि.मी. चलता है। पुनः वह पूर्व दिशा की तरफ 2 कि.मी. चलता है, यहाँ से वह उत्तर दिशा में 9 कि.मी. चलता है। अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?
(a) 2 कि.मी.
(b) 3 कि.मी.
(c) 5 कि.मी.
(d) 9 कि.मी.
Q129. 7 बजकर 15 मिनट पर एक घड़ी की घंटे एवं मिनट की सुइयों के बीच का कोण कितने डिग्री का होता है ?
(a) 132°
(b) 127.5°
(c) 125.5°
(d) 120°
Q130. 1 से 100 के मध्य कितनी अभाज्य संख्यायें हैं ?
(a) 24
(b) 25
(c) 26
(d) 27
Q131. अक्टूबर माह में सोमवारों की महत्तम संख्या क्या हो सकती है ?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4
Q132. यदि DEAR को 8-10-2-36 से कूट किया जाता है, TRACK को आप कैसे कूट करेंगे ?
(a) 40-28-2-6-22
(b) 40-36-2-4-22
(c) 40-36-2-6-22
(d) 40-36-2-8-22
Q133. यदि 15 जनवरी, 1989 को सोमवार था, तब 20 जनवरी, 1990 को कौन सा दिन रहा होगा ?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार
Q134. यदि ‘SUMMER’ को ‘RUNNER’ से कूट किया जाता है, तो आप ‘WINTER’ को कैसे कूट करेंगे ?
(a) SUITER
(b) VIOUER
(c) WALKER
(d) SUFFER
Q135. यदि F, A का भाई है, C, A की बेटी है, K, F की बहन है तथा G, C का भाई है, तो G का चाचा/मामा/मौसा/फूफा कौन है ?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) K
Q136. लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिये यदि :: के दोनों तरफ की संख्याओं में एक जैसा सम्बन्ध हो 5:36: 6:_?_
(a) 48
(b) 49
(c) 50
(d) 56
Q137. दिये समूह के शब्दों से वह शब्द चुनिये जो अन्य शब्दों से किसी अर्थ में भिन्न है
ताँबा, जिंक, पीतल, एल्यूमीनियम, लोहा
(a) जिंक
(b) ताँबा
(c) पीतल
(d) लोहा
Q138. यदि a/3=b/4=c/7 तो a+b+c/c ‘का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 7
(b) 2
(c) 1/2
(d) 1/7
Q139. लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिये :
42=16
53=243
61=1
45= ?
(a) 20
(b) 256
(c) 625
(d) 1024
Q140. दिये विकल्पों में कौन सी संख्या में यह गुण है कि इसके विभाजकों का योग संख्या का दुगना है ?
(a) 12
(b) 24
(c) 48
(d) 28
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…