Q141. दिये गये विकल्पों में से विषम चुनिये
(a) 115
(b) 196
(c) 135
(d) 164
Q142. तीन प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का योग 138 है तथा दो-दो संख्याओं के गुणनफल का योग 131 है । इन प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या है ?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q143. दी गयी आकृति में कुल कितने आयत हैं ?
(a) 8
(b) 9
(c) 7
(d) 10
Q144. उस विकल्प को चुनिये जो दिये गये अन्य विकल्पों से भिन्न है:
(a) गिरगिट
(b) मगरमच्छ
(c) घड़ियाल
(d) टिड्डी
Q145. जैसे ‘दृश्य’, ‘रोशनी’ से सम्बन्धित है, उसी प्रकार ‘श्रव्य’ सम्बन्धित है :
(a) आवाज से
(b) ध्वनि से
(c) नाटक से
(d) शोर से
Q146. A किसी कार्य को करने में 5 दिन लगाता है, उसी कार्य को B, 10 दिनों में एवं C, 30 दिनों में पूर्ण करता है। यदि A, B एवं C मिलकर उसी कार्य को करें तो कार्य को पूर्ण करने के लिये कितने दिन लगेंगे
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
Q147. संख्याओं 2°, 3° एवं 4° का योग क्या है ?
(a) 9
(b) 3
(c) 0
(d) 2
Q148. एक पिता ने अपने पुत्र से कहा “मैं तुम्हारे जन्म के समय तुम्हारी वर्तमान आयु के बराबर था।” यदि पिता की वर्तमान आयु 38 वर्ष हैं तो पाँच वर्ष पूर्व पुत्र की आयु क्या थी ?
(a) 14 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 33 वर्ष
(d) 38 वर्ष
Q149. दी गयी आकृति में लुप्त पद (?) ज्ञात कीजिये :
(a) 860
(b) 1140
(c) 2880
(d) 3240
Q150. लड़कों की एक पंक्ति में, A बायें से 10वें स्थान पर तथा B दायें से 9वें स्थान पर है। यदि A तथा B अपने स्थान परस्पर बदल लेते हैं तो A बायें से 15वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कितने लड़के हैं ?
(a) 23
(b) 27
(c) 28
(d) 31
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…