Q61. निम्न में से कौन सी विधान सभा सीट उत्तराखण्ड में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है ?
(a) पुरोला
(b) खटीमा
(c) नानकमत्ता
(d) झबरेड़ा
Q62. उत्तराखण्ड राज्य निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम राष्ट्रपति के द्वारा किस तिथि को हस्ताक्षरित किया गया था ?
(a) 1 अगस्त, 2000
(b) 5 अगस्त, 2000
(c) 28 अगस्त, 2000
(d) 30 अगस्त, 2000
Q63. निम्न में से किस समिति ने गैरसैण को उत्तराखण्ड की स्थायी राजधानी के रूप में अस्वीकार कर दिया था ?
(a) कौशिक आयोग
(b) कोश्यारी आयोग
(c) दीक्षित आयोग
(d) रौतेला आयोग
Q64. उत्तराखण्ड राज्य में महिलाओं को सरकारी सेवाओं में निम्न में से कितने प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया गया है ?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 30%
(d) 33%
Q65. उत्तराखण्ड गौरव सम्मान की शुरुआत निम्नलिखित में से किस वर्ष की गयी थी ?
(a) 2020
(b) 2021
(c) 2022
(d) 2019
Q66. निम्नलिखित मेलों में से कौन एक 5 अगस्त, 2022 को उत्तराखण्ड सरकार के पर्यटन मंत्री द्वारा एक राजकीय मेले के रूप में घोषित किया गया ?
(a) जागरा
(b) जियारानी
(c) सीतावनी
(d) सोमनाथ
Q67. निम्न में से कौन कुमाऊँ परिषद् के संस्थापकों में नहीं थे ?
(a) पं. हरगोविन्द पन्त
(b) गोविन्द बल्लभ पन्त
(c) लाला इन्द्रलाल
(d) दर्शनलाल पाण्डे
Q68. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान को वर्ष ___ में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया ।
(a) 1986
(b) 1988
(c) 1990
(d) 1992
Q69. भारत की पहली तरल दर्पण दूरबीन कहाँ स्थापित है ?
(a) रामगढ़
(b) हरतोला
(c) देवस्थल
(d) पटवाडांगर
Q70. निम्न में से उत्तराखण्ड के किस जिले में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना पाइलट प्रोजेक्ट के रूप में सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई ?
(a) पौड़ी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) नैनीताल
(d) अल्मोड़ा
Q71. निम्नलिखित में से कौन कुमाऊँ का प्रथम कमिश्नर था ?
(a) जॉर्ज थॉमस लुशिंग्टन
(b) जॉर्ज विलियम ट्रेल
(c) हेनरी रामज़े
(d) एडवर्ड गार्डनर
Q72. देहरादून पर गोरखा आधिपत्य के समय गुरु राम राय दरबार के महन्त कौन थे ?
(a) गुरु राम राय
(b) हरसेवक दास
(c) स्वरूप दास
(d) प्रीतम दास
Q73. अविभाजित उत्तर प्रदेश की विधान सभा में उत्तराखण्ड के लिए कुल कितनी सीटें थी ?
(a) 20
(b) 21
(c) 22
(d) 23
Q74. हिमालयन मसाला उद्यान ___ में, वन अनुसंधान केन्द्र, हल्द्वानी द्वारा स्थापित किया गया ।
(a) सातताल, नैनीताल
(b) पथरी, हरिद्वार
(c) सौनी, रानीखेत
(d) विकासनगर, देहरादून
Q75. निम्नलिखित दरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड राज्य में स्थित नहीं है ?
(a) नीति
(b) माणा
(c) मुलिंग ला
(d) डेबसा
Q76. नन्दाकोट पर्वत चोटी की ऊँचाई है
(a) 7138 मी.
(b) 6400 मी.
(c) 6861 मी.
(d) 6320 मी.
Q77. कोटेश्वर गुफा उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a ) देहरादून
(b) पिथौरागढ़
(c) रुद्रप्रयाग
(d) अल्मोड़ा
Q78. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित जनपदों में से किसमें दूनागिरि पर्वत शिखर स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) बागेश्वर
Q79. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
(हिमनद) – (अवस्थिति)
(a) गंगोत्री – गंगा का उद्गम स्थल
(b) सतोपंच – बद्रीनाथ के पास
(c) मिलाम – गंगोत्री के उत्तर माना घाटी
(d) भागीरथ खरक – बद्रीनाथ के पास
Q80. निम्नलिखित वृक्षों में से कौन सा उत्तराखण्ड राज्य में नहीं पाया जाता है ?
(a) ब्लू पाइन
(b) भेन्दी
(c) स्प्रूस
(d) देवदार