भाग-3 (राज्य से संबंधित विविध ज्ञान)
Q61. भारतीय हिमालय की पूर्वी व पश्चिमी सीमाएं क्या है ?
(a) मन्दादेवी व अन्नपूर्णा
(b) नंगा पर्वत व नामचा बारवा
(c) मकालू व त्रिशूल
(d) केदारनाथ में शिलांग
Q62. निम्नांकित जनपदों में से नन्दा देवी शिखर किसमें स्थित है ?
(a) चमोली
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) अल्मोडा
Q63. पर्वतीय क्षेत्रों में मिट्टी कटान को रोका जा सकता है।
(a) गहन कृषि द्वारा
(b) पशुचारण द्वारा
(c) ऊपर-नीचे खेती करके
(d) सीढ़ीनुमा खेती करके
Q64. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
(a) डोडीताल – टिहरी गढ़वाल
(b) देवरियाताल – रूद्रप्रयाग
(c) हरीश ताल – चम्पावत
(d) बेनीताल – पौड़ी गढ़वाल
Q65. निम्नांकित में से कौन सा दर्रा गोरी जलागम से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) उष्टापुरा
(b) बेलापुरा
(c) मुलिंग ला
(d) राम पास/दर्श
Q66. निम्नलिखित हिमनद एवं जनपद में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
हिमनद – जनपद
(a) कफनी – बागेश्वर
(b) रालम – पिथौरागढ़
(c) खतलिंग – उत्तरकाशी
(d) अल्कापुरी – चमोली
Q67. उत्तराखण्ड विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q68. निम्न में से किस मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड में पंचायतों में महिलाओं का आरक्षण 33% से बढ़ाकर 50% किया गया था ?
(a) विजय बहुगुणा
(b) भुवन चन्द्र खंडूरी
(c) हरीश रावत
(d) नित्यानन्द स्वामी
Q69. उत्तराखण्ड विधानसभा के प्रथम मनोनीत सदस्य निम्न में से कौन थे ?
(a) श्री रसैल बेलेन्टाइन गार्डनर
(b) सुश्री बेन हिल्टन मेयर
(c) श्री गगन सिंह रजवार
(d) हाजी तसलीम अहमद
Q70. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड के पहले मुख्यमंत्री थे ?
(a) सुरजीत सिंह बरनाला
(b) नित्यानन्द स्वामी
(c) नारायण दत्त तिवारी
(d) गोविन्दबल्लभ पंत
Q71. उत्तराखण्ड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) अजय भट्ट
(b) बंशीधर भगत
(c) प्रकाश पंत
(d) गोविंद सिंह कुंजवाल
Q72. उत्तराखण्ड से राज्य सभा में सदस्यों की संख्या कितनी है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q73. जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम उत्तराखण्ड में निम्न में से किस वर्ष लागू किया गया ?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2020
(d) 2021
Q74. उत्तराखण्ड में नन्दादेवी शिखर की ऊंचाई क्या है?
(a) 7,816 मीटर
(b) 7,756 मीटर
(c) 7,355 मीटर
(d) 7.120 मीटर
Q75. क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
(a) देहरादून
(b) ऊधमसिंह नगर
(c) चमोली
(d) हरिद्वार
Q76. उत्तराखण्ड का निर्माण भारतीय राज्यों के किस क्रम में हुआ ?
(a) 24वें
(b) 28वें
(c) 22वें
(d) 27वें
Q77. उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र में पहली व्यावसायिक अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता वेधशाला स्थापित की जाएगी ?
(a) कुमाऊँ
(b) गढ़वाल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q78. नीति आयोग द्वारा अगस्त, 2022 में उत्तराखण्ड के किस जिले को भारत का सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला घोषित किया गया ?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) उत्तरकाशी
Q79. भारत के प्रथम रक्षा सेवा प्रमुख जनरल बिपिन रावत निम्न में से किस जिले से थे ?
(a) पौड़ी
(b) टिहरी
(c) अल्मोड़ा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q80. लोक संगीत में अपने योगदान के लिए निम्नलिखित में से किसे 9 अप्रैल, 2022 को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) नरेन्द्र सिंह नेगी
(b) मीना राणा
(c) बी.के. सामंत
(d) रेखा धस्माना उनियाल