Q21. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से किस प्रकार के बैंकों की संख्या वर्ष 2020-2021 में न्यूनतम थी ?
(a) राष्ट्रीयकृत बैंक
(b) क्षेत्रीय बैंक
(c) निजी बैंक
(d) जिला सहकारी बैंक
Q22. आनुवंशिकी विज्ञान (जेनेटिक्स) का जनक (पिता) किसे माना जाता है ?
(a) हरगोबिन्द खुराना
(b) थॉमस हन्ट मॉरंगन
(c) रॉबर्ट ब्राउन
(d) जोहान ग्रेगर मेण्डल
Q23. ‘रामसर स्थल’ क्या हैं ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्मारक
(b) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के पर्वत
(c) अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियाँ
(d) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के ज्वालामुखी
Q24. वर्ष 2021 का रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार को प्रदान किया गया।
(a) साइकूरो मानाबे, क्लॉस हैसलमन व जिआरजियो पारिसी को
(b) डेविड जूलियस व आरडेम पाटापोशियन को
(c) बेंजामिन लिस्ट व डेविड मैकमिलन को
(d) अब्दुलरजाक गुरनाह को
Q25. वर्ष 2021 में, 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप-26 का आयोजन कहाँ हुआ ?
(a) न्यूयॉर्क में
(b) टोक्यो में
(c) ग्लासगो में
(d) बीजिंग में
Q26. अंतर्राष्ट्रीय संस्था डब्ल्यू डब्ल्यू एफ (प्रकृति हेतु विश्व व्यापक कोष) का प्रतीक चिह्न है.
(a) एशियाई शेर
(b) महाकाय पाण्डा
(c) कस्तूरी मृग
(d) भारतीय जंगली गधा
Q27. वर्तमान में, भारत गणराज्य’ का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है
(a) पद्म विभूषण
(b) पद्म भूषण
(c) पद्म श्री
(d) भारत रत्न
Q28. सुदूर संवेदन तकनीक में निम्न में से किसका प्रयोग होता है ?
(a) विद्युत तरंगों का
(b) सोनार तरंगों का
(c) गामा तरंगों का
(d) विद्युतचुम्बकीय तरंगों का
Q29. झूम है :
(a) एक प्रकार का लोक नृत्य
(b) एक नदी का नाम
(c) पूर्वोत्तर की एक जनजाति
(d) कृषि (खेती) की एक पद्धति
Q30. जिस पदार्थ में बड़ी संख्या में मुक्त इलेक्ट्रॉन्स होते हैं और कम प्रतिरोध दर्शाता है, कहलाता है:
(a) कुचालक
(b) प्रेरक
(c) चालक
(d) अर्द्धचालक
Q31. उत्तराखण्ड में बैट (VAT) किस वर्ष से प्रारम्भ किया गया ?
(a) 2007
(b) 2010
(c) 2012
(d) 2005
Q32. उत्तराखण्ड के कितने पर्वतीय जिलों में वर्ष 2020-2021 में चाय विकास कार्यक्रम संचालित किया गया ?
(a) 10
(b) 9
(c) 8
(d) 7
Q33. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन बी 12
(c) विटामिन सी
(d) विटामिन डी
Q34. पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान में प्रयुक्त शुक्राणुओं को में संगृहीत किया जाता है।
(a) तरल नाइट्रोजन
(b) शुष्क बर्फ
(c) तरल ऑक्सीजन
(d) तरल अमोनिया
Q35. निम्न में से किस रासायनिक ग्रुप से सेल्यूलोज संबंधित है ?
(a) शर्करा
(b) प्रोटीन
(c) लिपिड (बसा)
(d) न्यूक्लिक अम्ल
Q36. आनुवंशिक अभियांत्रिकी प्रयोगों में अत्यंत उपयोगी दो जीवाणु हैं,
(a) नाइट्रोसोमोनास व क्लेबसिला
(b) एशरिकिआ कोली व एग्रोबैक्टीरियम
(c) नाइट्रोबैक्टर व एजोटोबैक्टर
(d) राइजोबियम व डिप्लोकोकस
Q37. दो जैविक समुदायों के मध्य का संक्रमण क्षेत्र कहलाता है
(a) इकोसिस्टम
(b) इकोटोन
(c) इकैड
(d) इको-बैरियर
Q38. यदि कोई एक इनपुट HIGH (या 1) तथा आउटपुट भी HIGH (या 1) है, तो GATE है:
(a) OR गेट
(b) AND गेट
(c) NOT गेट
(d) NOR गेट
Q39. दिए गए लॉजिक सर्किट का आउटपुट C है :
(a) 0
(b) 1
(c) A
(d) B
Q40. OSI रेफरेंस मॉडल की किस लेयर पर IP एड्रेस का प्रयोग होता है ?
(a) Network लेयर
(b) Application लेयर
(c) Transport लेयर
(d) Datalink लेयर
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…
Nice