Q121. भारत का पिट्सबर्ग है
(a) भागलपुर
(b) वाराणसी
(c) सिन्दरी
(d) जमशेदपुर
Q122. लोक लेखा समिति के लिए लोकसभा से कितने सदस्य निर्वाचित किये जाते हैं ?
(a) सात
(b) दस
(c) पन्द्रह
(d) बाईस
Q123. काँग्रेस द्वारा भारत की पूर्ण स्वतन्त्रता के लक्ष्य की घोषणा किस अधिवेशन में की गई ?
(a) लाहौर अधिवेशन 1929
(b) कलकत्ता अधिवेशन 1928
(c) इलाहाबाद अधिवेशन 1930
(d) इनमें से कोई नहीं
Q124. भारत की संविधान सभा द्वारा राष्ट्रगान जन-गण-मन का हिन्दी प्रारूप कब अपनाया गया था ?
(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 24 जनवरी, 1950
(c) 17 नवम्बर, 1947
(d) 9 दिसम्बर, 1946
Q125. निम्नलिखित में से कौन भारत के मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे ?
(a) न्यायमूर्ति एम. एन. वैकटचल्लैया
(b) न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा
(c) न्यायमूर्ति के. रामास्वामी
(d) न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा
Q126. नवसृजित केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का प्रथम उपराज्यपाल निम्न में से कौन था ?
(a) राधा कृष्ण माथुर
(b) गिरिश चन्द्र मुर्मू
(c) मनोज सिन्हा
(d) सत्यपाल मलिक
Q127. चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (CDS) तीनों सेनाओं की सेवाओं के विषय में किसके सैन्य सलाहकार हैं ?
(a) भारत के राष्ट्रपति के
(b) भारत के प्रधानमंत्री के
(c) भारत के रक्षा मंत्री के
(d) भारत के गृह मंत्री के
Q128. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1919
(b) 1920
(c) 1921
(d) 1922
Q129. सम्पत्ति का अधिकार निम्न में से कौन सी श्रेणी में सम्मिलित है ?
(a) कानूनी अधिकार
(b) मौलिक अधिकार
(c) प्राकृतिक अधिकार
(d) मानव अधिकार
Q130. निम्न में से कौन क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्षता करता है ?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के गृह मंत्री
(c) क्रमानुसार क्षेत्रों के मुख्यमंत्री
(d) भारत के वित्त मंत्री
Q131. यदि किसी पंचायत को भंग किया जाता है, तो उसके चुनाव ________माह के भीतर हो जाने चाहिए।
(a) एक माह
(b) तीन माह
(c) छ: माह
(d) नौ माह
Q132. भारतीय संविधान की निम्न में से किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी अधिनियम के प्रावधान मौजूद हैं ?
(a) चौथी अनुसूची
(b) छठवीं अनुसूची
(c) आठवीं अनुसूची
(d) दसवीं अनुसूची
Q133. निम्नांकित में से कौन सा संवैधानिक संशोधन भारत में पिछड़ी जातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग के गठन से सम्बंधित है ?
(a) 100वाँ संवैधानिक संशोधन
(b) 101वाँ संवैधानिक संशोधन
(c) 102वाँ संवैधानिक संशोधन
(d) इनमें से कोई नहीं
Q134. राज्य विधान परिषद के सदस्य का कार्यकाल कितना होता है ?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 4 वर्ष
Q135. भारत द्वारा पहले प्रयोग नहीं’ (No first use) की प्रमुख नाभिकीय नीति अपनाते समय भारत के प्रधानमन्त्री कौन थे ?
(a) आई.के. गुजराल
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) मनमोहन सिंह
(d) इन्दिरा गांधी
Q136. निम्नलिखित तिथियों में से किस दिन भारत में ‘नागरिक सेवाएँ दिवस’ (Civil Services Day) मनाया जाता है ?
(a) जुलाई 21
(b) जून 21
(c) मई 21
(d) अप्रैल 21
Q137. केन्द्रीय सूचना आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008
Q138. वायु (संरक्षण एवं प्रदूषण नियन्त्रण) अधिनियम किस वर्ष बना था ?
(a) 1980
(b) 1974
(c) 1981
(d) 1986
Q139. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-1 सूची-II
(राज्यों के नाम) (राज्य सभा में सीटें)
A. झारखण्ड 1. 07
B. उत्तराखण्ड 2. 05
C. छत्तीसगढ़ 3. 03
D. पंजाब 4. 06
कूट:
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 1 2 3 4
(c) 3 1 4 2
(d) 4 3 2 1
Q140. भारत में सार्क (दक्षेस) शिखर सम्मेलन सर्वप्रथम किस वर्ष आयोजित किया गया था ?
(a) 1986
(b) 1995
(c) 2007
(d) इनमें से कोई नहीं
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…
Nice