Q41. बद्रीनाथ मंदिर के निर्माण के लिए किस कत्यूरी शासक ने भूमि दान दी थी?
(A) सोमचंद
(B) बसंत देव
(C) ललित सूर देव
(D) ज्ञानचंद
Q42. उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख किस धार्मिक ग्रन्ध में मिलता है?
(A) ऋग्वेद में
(B) अथर्ववेद में
(C) सामवेद में
(D) उपनिषद में
Q43. उत्तराखण्ड में होमरूल लीग की स्थापना हुई :
(A) सन् 1909 ई0 में
(B) सन् 1914 ई0 में
(C) सन् 1915 ई0 में
(D) सन् 1910 ई० में
Q44. हडप्पा सभ्यता में परातत्वविदो को किस स्थान पर जुते हुये खेत का साक्ष्य मिला है?
(A) बनावली
(B) मोहनजोदड़ो
(C) हडप्पा
(D) कालीबंगन
Q45. एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप (2018) के विजेता
(A) प्रजाक्ता सावंत
(B) प्रणय चोपड़ा
(C) लक्ष्य सेन
(D) समीर वर्मा
Q46. पूर्वी रामगंगा नदी का उद्गम होता है :
(A) नामिक ग्लेशियर से
(B) नंदाधुंघटी से
(C) खतलिंग ग्लेशियर से
(D) पिण्डारी ग्लेशियर से
Q47.
Q48. उत्तराखण्ड मंत्री परिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम कितने मंत्री हो सकते हैं?
(A) 10
(B) 14
(C) 12
(D) 9
Q49. राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) कब स्थापित के हुआ?
(A) 12 जुलाई, 1984 ई. को
(B) 12 जुलाई. 1982 ई. को
(C) 12 जून. 1982 ई० को
(D) 12 जून, 1984 ई० को
Q50. दूनागिरी ग्लेशियर स्थित है:
(A) देहरादन जिले में
(B) पिथौरागढ़ जिले में
(C) चमोली जिले में
(D) उत्तरकाशी जिले में ,
Q51. दिए गए ग्रिड में प्रश्नवाचक चिहन (2) के स्थान पर विकल्प आएगा:
(A) JI
(B) HS
(C) KT
(D) BX
Q52. संविधान संशोधन के प्रावधान का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(A) अनुच्छेद 368
(B) अनुच्छेद 366
(C) अनुच्छेद 367
(D) अनुच्छेद 385
Q53. स्कन्द पुराण में नन्दन कानन किस बुग्याल का नाम है ?
(A) फूलों की घाटी
(B) औली
(C) वेदिनी
(D) कल्पनाथ
Q54. सन् 1990 ई. के लिए कौलेण्डर वही है, जो :
(A) सन् 1997 ई. के लिए है
(B) सन् 1994 ई. के लिए है
(C) सन् 1996 ई. के लिए है
(D) सन् 2000 ई. के लिए है
Q55. भारत में पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर है:
(A) महेंद्रगिरि
(B) अनाईमूडी
(C) कंचनजंघा
(D) खासी
Q56. राजाजी नेशनल पार्क की स्थापना हुई।
(A) सन् 1992 ई० में
(B) सन 1987 ई० में
(C) सन 1900 ई0 में”
(D) सन् 1983 ई० मे
Q57. गुरु गोविंद सिंह द्वारा ‘खालसा पंथ की स्थापना की गई:
(A) सन 1499 ई० में
(B) सन् 1699 ई0 में
(C) सन् 1799 ई0 में
(D) सन् 1589 ई0 में
Q58. गोरखाओं ने गढ़वाल पर प्रथम आक्रमण किया :
(A) सन् 1771 ई0 में
(B) सन् 1792 ई० में
(C) सन् 1781 ई0 में
(D) सन् 1791 ई0 में
Q59. टिहरी बौंध की ऊँचाई है:
(A) 280.5 मीटर
(B) 240.2 मीटर
(C) 235.5 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q60. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष साक्षरता की दर हैं:
(A) 75.06%
(B) 82.14%
(C) 80.21%
(D) 65.65%
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…