Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Q42. घनत्व की इकाई क्या है ?
(A) मोल/लीटर
(B) कि.ग्रा. मीटर -3
(C) ग्राम सेमी -3
(D) (B) और (C) दोनों
Q43. निम्न में से कौन-सा आणविक यौगिक सही रासायनिक सूत्र को दर्शाता है ?
(A) कैल्सियम क्लोराइड – CaCl
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड – H2S
(C) सोडियम सल्फेट – NaSO4
(D) सोडियम सल्फाइड – NaS
Q44. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) CaSO4
(B) CaSO4.½H2O
(C) CaSO4. 2H2O
(D) Ca(OH)2
Q45. 128 ग्राम SO2 में कितने मोल होते हैं ?
(A) 01
(B) 02
(C) 03
(D) 04
Q46. घरों में खाना बनाने में प्रयोग होने वाले सिलेंडरों में उपस्थित गैस का नाम बताइए ।
(A) संपीडित प्राकृतिक गैस
(B) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस
(C) द्रवीकृत हाइड्रोजन गैस
(D) द्रवीकृत कार्बन डाइऑक्साइड गैस
Q47. आवर्त में बाईं से दाईं ओर जाने पर परमाणु त्रिज्या घटती हैं।
(A) नाभिक में आवेश बढ़ने के कारण
(B) नाभिक में आवेश घटने के कारण
(C) परमाणु संख्या घटने के कारण
(D) परमाणु संख्या बढ़ने के कारण
Q48. निम्न में से किसे विद्युत अपघटनी परिष्करण में ऐनोड के रूप में प्रयोग जाता है ?
(A) शुद्ध धातु
(B) अशुद्ध धातु
(C) अधातु
(D) उपधातु
Q49. निम्नलिखित में से किस तत्व का समस्थानिक कैंसर के उपचार में प्रयोग किया जाता है ?
(A) आयोडीन
(B) यूरेनियम
(C) कोबाल्ट
(D) ज़िंक
Q50. निम्नलिखित अभिक्रिया उदाहरण है
NaHCO3 + HCl ⟶ NaCl + H2O + CO2
(A) सामान्य विस्थापन
(B) उदासीनीकरण
(C) विघटन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q51. निम्न में से किसकी प्रकृति अम्लीय है ?
(A) ऐन्टैसिड
(B) नींबू का रस
(C) मानव रक्त
(D) मिल्क ऑफ मैग्नीशिया
Q52. ऐल्कीनों का सामान्य सूत्र है
(A) CnH2n
(B) CnH2n + 2
(C) CnHn
(D) CnH2n – 2
Q53. वाष्पीकरण बढ़ता है
i. सतह क्षेत्र बढ़ने पर
ii. तापमान की वृद्धि पर
iii. आर्द्रता में कमी होने पर
iv. वायु की गति में वृद्धि पर
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए :
(A) i, ii, iii और iv
(B) केवल ii
(C) केवल iii
(D) केवल iv
Q54. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है
(A) Ca(OH)2
(B) CaCl2
(C) CaCO3
(D) CaOCl2
Q55. निम्नलिखित अभिक्रिया में उपचयित तथा अपचयित पदार्थ को पहचानें :
CuO + H2 → Cu + H2O
(A) CuO का उपचयन तथा H2 का अपचयन
(B) CuO का अपचयन तथा H2 का उपचयन
(C) केवल CuO का उपचयन
(D) केवल H2 का अपचयन
Q56. जल (H2O) में संयुक्त तत्वों के द्रव्यमान अनुपात की गणना कीजिए ।
(A) 1 : 8
(B) 8 : 1
(C) 1 : 1
(D) 2 : 1
Q57. निम्न तत्वों को उनके घटते हुये धात्विक गुणों के क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
Na, Si, Cl, Mg, Al
(A) Na > Mg > Al > Si > Cl
(B) Al > Na > Mg > Si> Cl
(C) Mg > Na > Al > Si > Cl
(D) Si > Na > Mg > Al > Cl
Q58. प्रोपेन का आणविक सूत्र C3H8 है । इसमें
(A) 11 सहसंयोजक आबंध हैं।
(B) 10 सहसंयोजक आबंध हैं।
(C) 12 सहसंयोजक आबंध हैं
(D) 09 सहसंयोजक आबंध हैं
Q59. सल्फर की परमाणुकता है।
(A) एक परमाणुक
(B) द्वि-परमाणुक
(C) चतुर्परमाणुक
(D) बहुपरमाणुक
Q60. बकमिंस्टर फुलेरीन ________ का एक अपरूप है ।
(A) फास्फोरस
(B) सल्फर
(C) कार्बन
(D) टिन