Q21. राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Q22. सन् 1972 ई0 में योजना आयोग द्वारा मंजूरी दिये जाने के समय टिहरी बांध परियोजना की अनुमानित विद्युत उत्पादन क्षमता थी :
(A) 600 मेगा वाट
(B) 660 मेगा वाट
(C) 550 मेगा वाट –
(D) 650 मेगा वाट
Q23. एक लिफ्ट की क्षमता 12 वयस्क या 20 बच्चों की है। इस लिफ्ट में 15 बच्चों के साथ कितने वयस्क जा सकते हैं ?
(A) 5
(B) 3
(C) 4
(D) 6
Q24. उत्तराखण्ड में ईस्ट इण्डिया कम्पनी का आगमन कब हुआ?
(A) 1820 ई0 में
(B) 1819 ई0 में
(C) 1815 ई0 में
(D) 1814 ई० में
Q25. देश की पहली ‘स्वर्ण राजधानी’ ट्रेन की शुरुआत हुई :
(A) 29 जनवरी, 2016 ई0 को
(B) 29 नवम्बर, 2017 ई0 को
(C) 29 जनवरी, 2017 ई० को
(D) 30 दिसम्बर, 2016 ई0 को
Q26. गढ़वाल के किस शासक ने सर्वप्रथम अपने नाम के साथ ‘शाह’ की उपाधि धारण की थी ?
(A) मान शाह,
(B) श्याम शाह
(C) महीपति शाह
(D) बलभद्र शाह
Q27. भारत में पुरातत्व विभाग की स्थापना की :
(A) लॉर्ड डलहौजी ने
(B) लॉर्ड कर्जन ने
(C) लॉर्ड हेस्टिंग्स ने
(D) लॉर्ड नॉर्थब्रुक ने
Q28. कुमाऊँ में राजकर के अतिरिक्त सयानों व थोकदारों को दिया जाने वाला कर कहलाता था :
(A) सलामी
(B) दस्तूर
(C) गाड़ी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q29. इंडियन प्रीमियर लीग-XI (2018) की विजेता टीम है :
(A) राजस्थान रॉयल्स
(B) डेल्ही डेयरडेविल्स
(C) सनराइजर्स हैदराबाद
(D) चेन्नई सुपरकिंग्स
Q30. निम्न में से किस किले को ‘फोर्ट मौयरा’ भी कहा जाता है?
(A) राजबुंगा किला
(B) खगमरा किला
(C) लालमण्डी किला
(D) मल्ला महल
Q31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुपर कम्प्यूटर नहीं है?
(A) क्रे-3
(B) साइबर 205
(C) फ्लॉक 15
(D) परम
Q32. उत्तराखण्ड में ‘ऐपण’ संबंधित है :
(A) धरातल चित्रण से
(B) भित्ति चित्रण से
(C) मेंहदी कला से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q33. विश्व का सबसे अधिक व्यस्त समुद्री मार्ग है :
(A) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग
(B) उत्तरी अटलांटिक मार्ग
(C) दक्षिणी प्रशान्त मार्ग
(D) उत्तरी प्रशान्त मार्ग
Q34. किस मंत्रालय द्वारा ‘मिशन सत्यनिष्ठ’ लांच किया गया?
(A) विदेश मंत्रालय
(B) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) रेल मंत्रालय
Q35. यदि एक गाँव के 12% व्यक्ति मधुमेह तथा 13% व्यक्ति रक्त-चाप से पीड़ित हैं, तो निम्न में से कौन आकति कुल पीड़ित व्यक्तियों को प्रदर्शित करती है।
Q36. वर्ष 2018-19 के संघीय बजट में राजकोषीय घाटा लक्षित किया गया :
(A) 3.5 प्रतिशत
(B) 3.6 प्रतिशत
(C) 3.3 प्रतिशत
(D) 3.2 प्रतिशत
Q37. भारत पर मोहम्मद गौरी के आक्रमण के समय दिल्ली का शासक कौन था?
(A) जयचन्द
(B) भीम – II
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) विद्याधर
Q38. यदि आपको अक्सर दस्तावेज बनाने, संपादित करने और प्रिंट करने की आवश्यकता होती है, तो निम्न में से किस प्रकार के साफ्टवेयर का उपयोग करना चाहिए?
(A) वर्ड प्रोसेसिंग
(B) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(C) यूनिक्स
(D) स्प्रेडशीट
Q39. ‘कीड़ा जड़ी (यार्सा गुम्बा) है :
(A) औषधि
(B) त्यौहार
(C) वस्त्र
(D) पर्वत
Q40. डॉ० अजीत चन्द कुंवर को किस सन में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार दिया गया ?
(A) सन् 1980 ई0 में से
(B) सन् 1990 ई0 में
(C) सन् 1981 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…