Q41. निम्न में से, बद्रीदत्त पाण्डेय की पुस्तक का नाम है :
(A) मध्य हिमालय का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास
(B) कुमाऊँ का इतिहास
(C) जोहार का इतिहास
(D) गढ़वाल का इतिहास
Q42. 25 मार्च, 2006 ई0 को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किस संस्थान को मानित (डीम्ड) विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया?
(A) ग्राफिक एरा, देहरादून
(B) पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार
(C) हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट, जौलीग्रांट, देहरादून
(D) उत्तराखण्ड आयुर्वेद कॉलेज, देहरादून
Q43. ‘जाड़’ जनजातीय समाज कितने भागों में बंटा है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) पाँच
Q44. रमन अपना सिर नीचे पैर ऊपर किये हुए योग कर रहा है, यदि उसका मुँह पश्चिम दिशा की ओर है, तो उसका बायां हाथ कौन-सी दिशा में होगा ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर – पूर्व
(D) उत्तर
Q45. निम्न में से, सबसे कम उम्र में एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने वाली लड़की है :
(A) नीमा चेमजी
(B) ताशी
(C) मालवथ पूर्णा
(D) मुंग्शी
Q46. प्रसिद्ध पुस्तक ‘मसूरी मेडले’ के लेखक हैं :
(A) जी0सी0 पाण्डेय
(B) एस0पी0 डबराल
(C) ए0 परमार
(D) प्रो0 गणेश शैली
Q47. ‘उपग्रह मौसम निदेशालय स्थित है :
(A) नई दिल्ली में
(B) मुम्बई में
(C) पुणे में
(D) कोलकाता में
Q48. राज्य निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया गया है ?
(A) अनुच्छेद -245 K
(B) अनुच्छेद – 244 K
(C) अनुच्छेद – 243 K
(D) अनुच्छेद -242 K
Q49. अल्मोड़ा का पुलिस थाना, जो पर्वतीय क्षेत्र का पहला थाना था, स्थापित हुआ :
(A) सन् 1834 ई0 में
(B) सन् 1837 ई0 में
(C) सन् 1847 ई0 में
(D) सन् 1836 ई0 में
Q50. वह कौन-सा मूल अधिकार है, जो राष्ट्रीय आपातकाल में भी निलम्बित नहीं किया जा सकता है ?
(A) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
(B) अवसर की समानता का अधिकार
(C) देश में अबाध विचरण की स्वतंत्रता का अधिकार
(D) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
Q51. निम्न युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) हरियाली मेला – नैनीताल
(B) जाख मेला – उत्तरकाशी
(C) मोस्टामानु मेला – पिथौरागढ़
(D) कालिदास महोत्सव – रुद्रप्रयाग
Q52. सन् 2011 ई0 की जनगणना के आधार पर भारत की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर है :
(A) 24.80 प्रतिशत
(B) 23.86 प्रतिशत
(C) 24.66 प्रतिशत
(D) 17.64 प्रतिशत
Q53. सन् 1580 ई0 में अकबर ने अपने पूरे साम्राज्य को कितने सूबों (प्रान्तों) में बाँटा ?
(A) 10 सूबों में
(B) 12 सूबों में
(C) 14 सूबों में
(D) 16 सूबों में
Q54. छवि के एक छोटे संस्करण को कहा जाता है :
(A) क्लिपआर्ट
(B) बिटमैप
(C) थंबनेल
(D) पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक
Q55. उत्तराखण्ड सरकार ने फुटबॉल को राज्य खेल कब घोषित किया ?
(A) सन् 2011 ई0 में
(B) सन् 2010 ई0 में
(C) सन् 2012 ई० में
(D) सन् 2013 ई0 में
Q56. 318, 368, 345, 395, 372, 422, ? , 449 में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी?
(A) 399
(B) 395
(C) 438
(D) 398
Q57. कार्तिकेयपुर का अन्तिम कत्यूरी राजा था :
(A) नरसिंह देव
(B) शालिवाहन देव
(C) सुभिक्ष राज
(D) नकुल देव
Q58. निम्न में से कौन-सी ‘संदेश सेवा अब सक्रिय नहीं है ?
(A) स्काइप
(B) याहू
(C) व्हाट्सएप
(D) वाइबर
Q59. ऋतुप्रवास निम्न में से किस जनजाति द्वारा किया जाता है?
(A) नागा
(B) थारु
(C) बुक्सा
(D) गद्दी
Q60. भारत का पहला विशिष्ट ‘कुत्ता पार्क’ किस शहर में स्थापित किया गया है ?
(A) हैदराबाद में
(B) देहरादून में
(C) नई दिल्ली में
(D) जयपुर में
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…