Q21. भारत में ‘अदृश्य बेरोजगारी’ सबसे ज्यादा किस क्षेत्र में पायी जाती है ?
(A) कृषि में
(B) उद्योग में
(C) शिक्षा मे
(D) संचार में
Q22. निम्न में से ‘लोक संस्कृति संग्रहालय’ स्थित है ?
(A) रानीखेत में
(B) बागनाथ में
(C) खुटानी में
(D) कालाढूंगी में
Q23. संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव किस आधार पर किया गया था?
(A) प्रांतीय विधानसभाओं से आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एकल संक्रमणीय वोट प्रणाली द्वारा
(B) सार्वभौमिक मताधिकार द्वारा
(C) गर्वनर जनरल की काउंसिल द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q24. वन नीति, 1952 के अनुसार भू-भाग का कितना प्रतिशत वनों के अंतर्गत होना चाहिए?
(A) 30 प्रतिशत
(B) 32 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 31 प्रतिशत
Q25. सन् 1850 ई० में ईस्ट इण्डिया के आमंत्रण पर चीनी चाय विशेषज्ञ गढ़वाल आया था:
(A) एसाई वांग
(B) लू-यु
(C) शेन-नोंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q26. टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं :
(A) रविन्द्र जडेजा
(B) दीपक चाहर
(C) कुलदीप यादव
(D) जसप्रीत बुमराह
Q27. पाणिनि की रचना में उल्लिखित ‘कालकूट’ की पहचान किस स्थल से की जाती है ?
(A) कालसी
(B) सिरमौर
(C) बाड़ाहाट
(D) कांगड़ा
Q28. रोशन, रीता से लम्बा है। उज्ज्वल, रवि से लम्बा है, लेकिन उतना लम्बा नहीं है जितना कि रीता है। इनमें से सबसे छोटा कौन है?
(A) उज्ज्वल
(B) रोशन
(C) रवि
(D) रीता
Q29. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-51 में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के बढ़ावे के लिए कहा गया है। यह अनुच्छेद सम्बन्धित है :
(A) नागरिकता से
(B) मौलिक अधिकार से
(C) धर्म निरपेक्षता से
(D) राज्य की नीति निर्देशक तत्व से
Q30. हरिद्वार से बद्रीनाथ तथा केदारनाथ जाने वाली सड़क का निर्माण करवाया था :
(A) वी० गार्डनर ने
(B) जेम्स कैड ने
(C) टी०जी० लांगस्टॉफ ने
(D) जी०डब्ल्यू० ट्रेल ने
Q31. भारतीय सिविल सेवा एक्ट पारित हुआ :
(A) 1859 ई० में
(B) 1861 ई० में
(C) 1862 ई० में
(D) 1860 ई० में
Q32. उत्तराखण्ड के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कालू माहरा ने 1857 ई० में कौन-सा गुप्त संगठन बनाया था ?
(A) प्रेम सभा
(B) कुमाऊँ युवक दल
(C) कुमाऊँ वीर
(D) क्रांतिवीर
Q33. गढ़वाल के राजा अजयपाल’ ने अपने राज्य की राजधानी देवलगढ़ से श्रीनगर स्थानान्तरित की:
(A) सन् 1510 ई० में
(B) सन् 1815 ई० में
(C) सन् 1615 ई० में
(D) सन् 1515 ई० में
Q34. अण्डमान, निकोबार एवं लक्षद्वीप द्वीप समूहों समेत भारत की सम्पूर्ण तट रेखा की लम्बाई कितनी है?
(A) 7.514 किमी०
(B) 7,500 किमी०
(C) 7,517 किमी०
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q35. पाली बौद्ध साहित्य में उत्तराखण्ड, कहलाता है :
(A) हिमवत्स खण्ड
(B) मानस खण्ड
(C) हेमवंत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q36. उत्तराखण्ड प्रोजेक्ट शिक्षा प्रारम्भ करने वाला भारत का राज्य है :
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) चौथा
(D) तीसरा
Q37. अदीस अबाबा नगर की स्थापना हुई :
(A) 1887 ई० में
(B) 1787 ई० में
(C) 1878 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q38. निम्न में से कौन ग्राफिक फाइल के एक्सटेंशन के लिए प्रयुक्त होता है ?
(A) .gif
(B) .tmp
(C) .mdc
(D) .doc
Q39. किसके द्वारा स्वाधीन प्रजा’ नामक साप्ताहिक पत्रिका का आरम्भ किया गया था?
(A) इन्द्र सिंह नयाल
(B) मोहन जोशी
(C) प्रताप सिंह बोरा
(D) हरि प्रसाद टम्टा
- निम्न में से कौन-से चित्र प्रश्न-चिह्नों के स्थान पर आयेंगे?