Q81. सर्दियों के आरंभ में तमिलनाडु के तटीय प्रदेशों में वर्षा किस कारण होती है ?
(A) स्थानीय वायु परिसंचरण के कारण
(B) उत्तर पूर्वी मानसून के कारण
(C) दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण
(D) शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात के कारण
Q82. ट्रेल ने अस्सी साला बंदोबस्त कब पेश किया ?
(A) 1811 ई० में
(B) 1835 ई० में
(C) 1823 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q83. कालसी के समीप राजा शीलवर्मन सम्बन्धित ऐतिहासिक स्थान कहाँ है ?
(A) अमराहा
(B) जगतग्राम
(C) कटापत्थर
(D) किल्लौर
Q84. नीचे एक पासे की चार स्थितियों दर्शायी हुई है। सबसे नीचे वाले फलक पर कौन-सी संख्या होगी यदि सबसे ऊपर 2 है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 5
Q85. पूर्वोत्तर के विकास पर समग्र ध्यान देने के लिए भारत सरकार ने पूर्वोत्तर परिषद की स्थापना कब की ?
(A) 1991 ई०
(B) 1971 ई०
(C) 2001 ई०
(D) 2011 ई०
Q86. श्रीनगर के पास देवलगढ़ में किस राजा द्वारा अपनी कुल देवी राज राजेश्वरी मंदिर की स्थापना की गयी?
(A) अजयपाल
(B) देवपाल
(C) धर्मपाल
(D) भीमपाल
Q87. ‘लम्पिया – धूरा दर्रा जोड़ता है:
(A) पिथौरागढ़ एवं नेपाल को
(B) पिथौरागढ़ एवं तिब्बत को
(C) पिथौरागढ़ एवं चमोली को
(D) उपर्युक्त में
Q88. निम्न विकल्पों में से कौन एक अन्य से भिन्न है ?
(A) 10 30
(B) 15-45
(C) 20-60
(D) 9-27
Q89. हिन्दू तीर्थस्थल जागेश्वर के मुख्य देवता कौन है ?
(A) देवी दुर्गा
(B) भगवान विष्णु
(C) भगवान गणेश
(D) भगवान शिव
Q90. निम्न में से कौन-सा इंटरनेट खोज इंजन नहीं है ?
(A) विन्डो
(B) एम०एस०एन०
(C) याहू
(D) गूगल
Q91. मौर्य प्रशासन में किस अधिकारी के पास मुद्रा नीति पर नियंत्रण रखने का कार्यभार था ?
(A) लक्षणाध्यक्ष
(B) मुद्राध्यक्ष
(C) पौतवाध्यक्ष
(D) सीताध्यक्ष
Q92. उत्तराखण्ड राज्य की पलायन रिपोर्ट (2011-12 ई०) के अनुसार, राज्य के किस जिले से पलायन की दर सर्वाधिक है ?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) पिथौरागढ़
(C) पौड़ी गढ़वाल
(D) चमोली
Q93. विश्व में मछली उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(A) तृतीय
(B) द्वितीय
(C) चतुर्थ
(D) प्रथम
Q94. कुमाऊँ का अंतिम गोरखा सुब्बा कौन था ?
(A) अमर सिंह थापा
(B) हस्ति दल चौतरिया
(C) दामोदर पाण्डरे
(D) बमसा चौतरिया
Q95. देवीधुरा से प्राप्त महापाषाण कालीन मानव समाधियों की खोज का श्रेय किसे जाता है?
(A) कनिंघम
(B) शिव प्रसाद डबराल
(C) ट्रेल
(D) हेनवुड
Q96. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) छिबरों जल विद्युत परियोजना – टौंस नदी
(B) मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना – भागीरथी नदी
(C) लखवाड़ जल विद्युत परियोजना – यमुना नदी
(D) व्यासी जल विद्युत परियोजना – पिण्डर नदी
Q97. स्वतंत्रता पश्चात किस वर्ष नैनीताल को उत्तर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया ?
(A) 1958 ई०
(B) 1962 ई०
(C) 1972 ई०
(D) 1965 ई०
Q98. भारत में राष्ट्रीय बाढ़ आयोग का गठन किया गया:
(A) सन् 1980 ई० में
(B) सन् 1978 ई० में
(C) सन् 1976 ई० में
(D) सन 1982 ई० में
Q99. टिहरी राज्य प्रजा मण्डल की स्थापना कब हुई ?
(A) 1936 ई० में
(B) 1939 ई० में
(C) 1937 ई० में
(D) 1934 ई० में
Q100. ‘रम्माण’ लोक परम्परा सम्बन्धित है :
(A) सलूड़, डुंगरा से
(B) नौटी से
(C) गुप्तकाशी से
(D) नागनाथ से
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…