उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित Uttarakhand Rakshak (Sachivalaya Suraksha Samvarg) की परीक्षा का आयोजन 26 September 2021 को किया गया। इस पोस्ट में प्रश्नपत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है। UKSSSC Rakshak (Sachivalaya Suraksha Samvarg) का पेपर 26 September 2021 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया था।
Uttarakhand Rakshak (Sachivalaya Suraksha Samvarg) exam was conducted on 26 September 2021 by the Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission (UKSSSC). In this post, the question paper along with the answer key has been available here. UKSSSC Rakshak (Sachivalaya Suraksha Samvarg) paper was held on 26 September 2021 in the first shift.
परीक्षा (Exam) : Uttarakhand Rakshak (Sachivalaya Suraksha Samvarg)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UKSSSC
कुल प्रश्न (Number of Question): 100
Paper Set: B
UKSSSC Rakshak (Sachivalaya Suraksha Samvarg) Exam Answer Kay: 26 September 2021
Q1. कथन को उद्धृत करने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(A) कोष्ठक का
(B) योजक चिह्न का
(C) विवरण चिह्न का
(D) उद्धरण चिह्न का
Q2. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘इक’ प्रत्यय से संबंधित नहीं है?
(A) मार्मिक
(B) मालिक
(C) स्वाभाविक
(D) साहित्यिक
Q3. निम्न में से भाववाचक संज्ञा है :
(A) दूध
(B) हिमालय
(C) सेना
(D) ईमानदारी
Q4. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) जंगल
(B) मेला
(C) शनि
(D) सभा
Q5. अरण्य रोदन मुहावरे का अर्थ है :
(A) रोने का दिखावा करना
(B) अत्यधिक रोना
(C) छिपकर रोना
(D) व्यर्थ में रोना –
Q6. ‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है ?
(A) शार्दूल
(B) अहि
(C) हिरन
(D) कुरंग
Q7. सांस्कृतिक अस्मिता शब्द में अस्मिता शब्द से तात्पर्य है :
(A) जुड़ाव
(B) पहचान
(C) बोलचाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q8. ‘यह’ शब्द कौन-सा विशेषण है ?
(A) संख्यावाचक
(B) गुणवाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) सार्वनामिक
Q9. सपना क्या है?
नयन-सेज पर सोया हआ आँख का पानी उक्त में नयन सेज में कौन-सा अलंकार हूँ।
(A) यमक
(B) रूपक
(C) अनुप्रास
(D) उत्प्रेक्षा
Q10. निम्न में से घोष वर्ण है :
(A) म
(B) ठ
(C) ख
(D) च
Q11. कारक के भेद होते हैं :
(A) पाँच
(B) सात
(C) आठ
(D) छ:
Q12. देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में माना जाता है ?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तराखण्ड में
(C) गुजरात में
(D) छत्तीसगढ़ में
Q13. तत्सम शब्द ‘मुष्टि’ के लिए तद्भव शब्द है :
(A) मुक्का
(B) मुट्ठी
(C) मिट्टी
(D) मौत
Q14. अर्थ के अनुसार वाक्य का प्रकार नहीं है :
(A) संदेह सूचक
(B) अर्थबोधक
(C) विधानार्थक
(D) विस्मयादिबोधक
Q15. शुद्ध वर्तनी है :
(A) संश्लिस्ट
(B) संश्लिष्ट
(C) संष्लिष्ठ
(D) संस्लिष्ट
Q16. हिंद शब्द का संबंध ‘सिंधु से माना गया है, ‘सिंधु’ शब्द किस भाषा का है ?
(A) फारसी का
(B) संस्कृत का
(C) अरबी का
(D) तुर्की का
Q17. निम्न में से ‘चिदम्बरा’ प्रमुख काव्य कृति है:
(A) माखन लाल चतुर्वेदी की
(B) जयशंकर प्रसाद की
(C) सुमित्रा नन्दन पन्त की
(D) महादेवी वर्मा की
Q18. ‘भाषा’ का आरम्भ किससे होता है ?
(A) ध्वनि से
(B) शब्द से
(C) पद से
(D) वर्ण से
Q19. निम्न में से संयुक्त वाक्य है :
(A) जल्दी कीजिए अन्यथा बहुत देर हो जाएगी।
(B) वह रोटी खाकर विद्यालय जाता है।
(C) मालिक ने कहा कि कल की छुट्टी रहेगी।
(D) मोहन भोजन कर रहा था।
Q20. निम्न में से सामिष शब्द का विलोम है :
(A) आमिष
(B) सदामिष
(C) निरामिष
(D) नैमिष
Sir जब कोई आदमी प्रवास में जाता है तो वह रोजगार के लिए जाता है जरूरी थोड़ी ना उसको वहां की नागरिकता मिल जाएगी उसकी खाता खतौनी तो उसके पेत्रिके गाव में होगी उसकी गिनती तो उसके घर में होगी मेरे हिसाब से वह केवल शहर की जनसंख्या बढ़ाएगा