Q61.’राजी’ जनजाति का मुख्य देवता है।
(A) गोलू देवता
(B) चामुंडा देवी
(C) महासू देवता
(D) बाघनाथ
Q62.मंत्री परिषद उत्तरदायी है
(A) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
(B) राष्ट्रपति के प्रति
(C) राज्य सभा के प्रति
(D) लोक सभा के प्रति
Q63.’गिरिराज चक्रचूड़ामणि की उपाधि धारण करने वाले शासक कौन थे ?
(A) चंद शासक
(B) गोरखा शासक
(C) कत्यूरी शासक
(D) पवार शासक
Q64.”नन्दा राज जात” तीर्थ यात्रा में कौसुवा से होमकुण्ड की दूरी है।
(A) 180 किमी०
(B) 220 किमी०
(C) 280 किमी०
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q65.अल्मोझ में जेल का निर्माण किस वर्ष किया गया?
(A) 1816 ई० में
(B) 1812 ई० में
(C) 1814 ई० में
(D) 1818 ई० में
Q66.त्रिपक्षीय संघर्ष में कौन-सा वंश शामिल नहीं
(A) प्रतिहार
(B) परमार
(C) राष्ट्रकूट
(D) पाल
Q67.अल्मोडा (कुमाऊँ) में महात्मा गाँधी का आगमन कब हुआ था ?
(A) 1929 ई० में
(B) 1927 ई० में
(C) 1930 ई० में
(D) 1928 ई०
Q68.’किरातों को स्कन्ध पुराण के केदार खण्ड में किस शब्द से सम्बोधित किया गया है ?
(A) भिल्ल
(B) पर्जिया
(C) कीर
(D) कोल
Q69.उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखण्ड) की निर्वाचित विधान सभा के अध्यक्ष थे
(A) हरबस कपूर
(B) यशपाल आर्य
(C) काजी मोइनुद्दीन
(D) प्रकाश पंत
Q70.मध्य हिमालय का पुरातत्व नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) एन०एस० थापा
(B) डॉ० यशोधर मठपाल
(C) डॉ० शेखर पाठक
(D) डॉ० यशवन्त सिंह कठौच
Q71.अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों में किस राज्य को लोकसभा में सर्वाधिक सीटें प्राप्त हैं ?
(A) ओडिशा
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) छत्तीसगढ़
Q72.106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस सम्पन्न हुई।
(A) कोलकाता में
(B) श्रीनगर में
(C) जालंधर में
(D) इंदौर में
Q73.1918 ई० में उत्तराखण्ड में किस स्थान पर होम रूल लीग की एक शाखा स्थापित की गई ?
(A) नैनीताल
(B) अल्मोड़ा
(C) देहरादून
(D) हरिद्वार
Q74.किस टिहरी नरेश ने उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया ?
(A) प्रधुम्न शाह ने
(B) मानवेन्द्र शाह ने
(C) भवानी शाह ने
(D) सुदर्शन शाह ने
Q75.1663 ई० में शिवाजी ने शाइस्ता खाँ पर कहाँ आक्रमण किया ?
(A) रायगढ़
(B) आगरा
(C) पूना
(D) शिवनेर
Q76.श्रीनगर में 1839 ई० में लावारिस फण्ड का प्रयोग कर किसने स्कूल खोला
(A) जेम्स थामसन
(B) मैरी बडन
(C) जॉन स्ट्रेची
(D) कैप्टेन हडलस्टन
Q77.उत्तराखण्ड क्षेत्र में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू हुई
(A) 1856 ई० में
(B) 1892 ई० में
(C) 1862 ई० में
(D) 1874 ई० में
Q78.”ब्रिटिश कुमाऊ – गढ़वाल” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) डॉ० शेखर पाठक
(B) पातीराम
(C) डॉ० आर०एस० टोलिया
(D) डॉ० यशोधर मठपाल
Q79.पुगाड़ी’ क्या था?
(A) भूमि कर
(B) व्यापार कर
(C) नजराना
(D) जल कर
Q80.भारत में राज्य है बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक हैं?
(A) झारखण्ड
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) ओडिशा
Latest from Blog
Q61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. उच्च मेघ मुख्यतः सौर विकिरण को परावर्तित कर भूपृष्ठ…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300…
Sir जब कोई आदमी प्रवास में जाता है तो वह रोजगार के लिए जाता है जरूरी थोड़ी ना उसको वहां की नागरिकता मिल जाएगी उसकी खाता खतौनी तो उसके पेत्रिके गाव में होगी उसकी गिनती तो उसके घर में होगी मेरे हिसाब से वह केवल शहर की जनसंख्या बढ़ाएगा