Q81.एक कक्षा में ऊपर से मोहित का क्रमांक 18 है. तथा नीचे से क्रमांक 13 है। यदि कक्षा में 6 लड़कियों हैं तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लड़के हैं?
(A) 24
(B) 26
(C) 25
(D) ज्ञात नहीं कर सकते
Q82. उत्तराखण्ड की सबसे कम उम्र की महिला जिसने माउंट एवरेस्ट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया हैं?
(A) ताशी
(B) जुँगशी मलिक
(C) बछेन्द्री पाल
(D) शीतल राज
Q83.भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग सर्वप्रथम किस राज्य में हुआ ?
(A) गोवा,
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) पंजाब
Q84.चन्द्र कुंवर बचल का जन्म कहीं हुआ था ?
(A) बेरीनाग (वर्तमान पिथौरागढ़ जिला)
(B) मालकोटी (वर्तमान रुद्रप्रयाग जिला)
(C) रुद्रपुर
(D) मालदेवल (वर्तमान टिहरी गढ़वाल जिला)
Q85.निम्न में से धौलीनाग मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) नैनीताल
(B) अल्मोड़ा
(C) पिथौरागढ़
(D) बागेश्वर
Q86.पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है पश्चिम
(A) पूर्व से
(B) पश्चिम से पूर्व
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) दक्षिण से उत्तर
Q87.एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष महिला से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) पुत्र
(B) पिता
(C) चाचा
(D) भाई
Q88. 1903 ई० में हैप्पी क्लब की स्थापना किसने की थी?
(A) पं0 गोविंद बल्लभ पंत ने
(B) बद्रीदत्त पाण्डेय ने
(C) तारादत्त गैरोला ने
(D) ज्वालादत्त जोशी ने
Q89. धौलीघाटी में स्थित मलारी गाँव में समाधिया का अध्ययन किसने किया था ?
(A) गोविन्द चातक ने
(B) जयानंद भारती ने
(C) शिव प्रसाद डबराल ने
(D) गिरिराज शाह ने
Q90. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में खोजा गया नवीनतम सिन्धु स्थल है ?
(A) कालीबंगा
(B) धोलावीरा
(C) मालदा
(D) रंगपुर
Q91. प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर लुप्त संख्या होगी:
(A) 28
(B) 26
(C) 41
(D) 20
- उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध ‘हाथी पर्वत’ या ऐलीफेंट पीक’ किस स्थान पर स्थित है ?
(A) टिहरी गढ़वाल जिले में
(B) उत्तरकाशी जिले में
(C) बागेश्वर जिले में |
(D) चमोली जिले में
-
नीचे दी गई आकृति में त्रिभुजों और चतुर्भुजों की संख्या है :
(A) 32 त्रिभुज और 8 चतुर्भुज
(B) 27 त्रिभुज और 9 चतुर्भुज
(C) 26 त्रिभुज और 8 चतुर्भुज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
-
संसदात्मक व्यवस्था की मुख्य विशेषताएँ हैं।
(A) नाममात्र व वास्तविक कार्यपालिका में अंतर
(B) विधायिका व कार्यपालिका में शक्तियों का पृथक्करण
(C) मन्त्रियों का राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायित्व
(D) विधायिका व कार्यपालिका का निश्चित कार्यकाल
-
निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृषि साख का संस्थागत स्रोत नहीं है ?
(A) साहूकार
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) सहकारी साख समितियाँ
(D) वाणिज्यिक बैंक
Q96. किस त्योहार को ‘श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) नाग पंचमी
(B) बसन्त पंचमी
(C) ऋषि पंचमी
(D) उपर्युक्त सभी
Q97. निम्नलिखित में से कौन-सी झील गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है?
(A) भीम ताल
(B) द्रोण सागर
(C) विष्णु ताल
(D) सात ताल
Q98. गरुड़ शिला कहाँ पर स्थित है ?
(A) गंगोत्री में
(B) केदारनाथ में
(C) बद्रीनाथ में
(D) यमुनोत्री में
Q99. कुणिन्द मुद्राओं का किस लिपि में अंकन हुआ
(A) खरोष्टी
(B) ब्राह्मी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) देवनागरी
Q100. 2 जनवरी, 2020 ई० को भारत के प्रधानमंत्री ने किस संगठन की पाँच विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया ?
(A) बी०ए०आर०सी०
(B) एई०सी०आई०
(C) आई०एस०आर०ओ०
(D) डी०आर०डी०ओ०
Sir जब कोई आदमी प्रवास में जाता है तो वह रोजगार के लिए जाता है जरूरी थोड़ी ना उसको वहां की नागरिकता मिल जाएगी उसकी खाता खतौनी तो उसके पेत्रिके गाव में होगी उसकी गिनती तो उसके घर में होगी मेरे हिसाब से वह केवल शहर की जनसंख्या बढ़ाएगा