UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा Uttarakhand VDO/VPDO Exam (Shift 1) का आयोजन 4 December 2021 को Evening Shift में आयोजित किया गया। UKSSSC VDO/VPDO Exam (Shift 1) का Paper और Answer Key यहाँ Available है। Uttarakhand VDO/VPDO Paper में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे।
Exam – UKSSSC VDO/VPDO Exam 2021 (Shift 1 / Evening Shift)
Date of Exam – 04 / December / 2021
BOOKLET SERIES – C
Total Question – 100
Official Site – UKSSSC
UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 4 December 2021: Shift 1
Q1. महौदार्य में सन्धि है।
(A) गुण सन्धि
(B) वृद्धि सन्धि
(C) दीर्ध सन्धि
(D) अयादि सन्धि
Q2. वह वाक्य जिसमें एक मुख्य या स्वतंत्र ‘उपचाप और एक या अधिक गौण या आश्रित उपवाक्य होते हैं, कहलाता है।
(A) मिश्र वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) विधिवाचक वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
Q3. सिफारिश किस भाषा का शब्द है ?
(A) अरबी
(B) फारसी
(a) तुर्की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q4. खूटी के बल बछड़ा कूदे’ मुहावरे का अर्थ है ?
(A) अपने बल को बढ़ाकर भय दिखाना
(B) दूसरे के बल पर कार्य करना
(C) अपने बल पर कार्य करना
(D) छल द्वारा परास्त करना
Q5. वीर पुत्र को जन्म देने वाली माँ’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द कौन-सा होगा?
(A) वीरप्रसु
(B) वीरघातिनी
(C) बीरदामिनी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से हिन्दी वाक्य का अनिवार्य तत्त्व नहीं है :
(A) सार्थकता
(B) योग्यता
(C) पदक्रम
(D) अलंकार
Q7. निम्नांकित में से किस शब्द में दो-दो उपसर्ग प्रयुक्त हुए हैं?
(A) प्रयोग
(B) चिरकाल
(C) अतिक्रमण
(D) समालोचना
Q8. निम्नांकित में से ‘अर्क’ पर्यायवाची शब्द है :
(A) सूर्य का
(B) सागर का
(C) चन्द्र का
(D) पर्वत का
Q9. ‘यह विचार मेरे मन में अचानक आया। इस वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द है :
(A) मेरे मन में
(B) विचार
(C) अचानक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q10. ‘वृक्ष’ शब्द का वर्ण विन्यास है :
(A) व्+र+ इ+क्ष+अ
(B) व्+ऋ+क+ष+अ
(C) व्+र+इ+क+ष+अ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q11. टिप्पण मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) चार प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) पाँच प्रकार के
(D) दो प्रकार के
Q12. निम्नलिखित में से ‘पशु’ शब्द का विशेषण हैं ?
(A) पशुता
(B) पाशविक
(C) पशुत्व
(D) पशुपति
Q13. “गोधूलि” कहते हैं:
(A) प्रातः का समय जब पशु चरने के लिए जाते हैं
(B) दोपहर का समय जब पशु विचरण करते हैं
(C) शाम का वह समय जब पशु चरकर लौटते हैं
(D) प्रातः एवं दोपहर के बीच का समय जब पशु विचरण करते हैं
Q14. हिन्दी वर्णमाला के व्यंजन वर्णों में अल्पप्राण वर्ण हैं :
(A) द्वितीय, चतुर्थ तथा पंचम अक्षर
(B) प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय अक्षर
(C) प्रथम, तृतीय तथा पंचम अक्षर
(D) तृतीय, चतुर्थ तथा पंचम अक्षर
Q15. निम्न में से शुद्ध शब्द है :
(A) श्रृंगार
(B) श्रृगार
(C) अंगार
(D) उपर्युक्त सभी
Q16. विसर्ग का प्रयोग होता है :
(A) आगत शब्दों में
(B) देशज शब्दों में
(C) तद्भव शब्दों में
(D) तत्सम शब्दों में
Q17. ‘यही सच है’ किसकी कृति है ?
(A) जयशंकर प्रसाद की
(B) प्रेमचन्द की
(C) मन्नू भण्डारी की
(D) भगवती चरण वर्मा की
Q18. ‘परिमति’ का आशय है :
(A) अल्प
(B) बुद्धि की व्यापकता
(C) मर्यादा
(D) सूक्ष्म
Q19. ‘यह आदमी विश्वासी है।’ वाक्य में ‘यह’ शब्द है:
(A) संख्यावाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Q20. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भाव वाचक प्रत्यय का उदाहरण है ?
(A) मीठा
(B) कहार
(C) गर्मी
(D) रसीला
Brother। Question-3,11,48,70 ke question ke answer hai aapke pass, with prrof ..
bhai question bhej do me answer bhej dunga authentic source ke sath
Aapka set kaun sa tha
Apni Mail Id Bhi Check Kijiye Wha bhej diya hai
question no.15 mai option no. A and B Same hai?
Thanks for this information. Updated