Q21. देहरादून से ‘गढ़वाली’ नामक पत्र प्रकाशित होना प्रारम्भ हुआ :
(A) 1907 ई० में
(B) 1905 ई० में
(C) 1909 ई० में
(D) 1903 ई० में
Q22. चटगांव काण्ड में शहीद महिला क्रान्तिकारी थीं:
(A) सुनीति चौधरी
(B) प्रीतिलता वाडेदार
(C) बीना दास
(D) शान्ति घोष
Q23. विनोबा भावे द्वारा भूदान आन्दोलन शुरु किया गया
(A) 1951 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1950 ई० में
(D) 1947 ई० में
Q24. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्राथमिक चट्टान है?
(A) आग्नेय
(B) कायान्तरित
(C) अवसादी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q25. वारुणी पंचकोसी यात्रा होती है :
(A) जनपद रुद्रप्रयाग में
(B) जनपद चमोली में
(C) जनपद उत्तरकाशी में
(D) जनपद बागेश्वर में
Q26. प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या होगी:
(A) 13
(B) 12
(C) 14
(D) 17
Q27. ‘चचनामा’ संबंधित है :
(A) कश्मीर क्षेत्र के इतिहास से
(B) गुजरात क्षेत्र के इतिहास से
(C) सिन्ध क्षेत्र के इतिहास से
(D) बंगाल क्षेत्र के इतिहास से
Q28. ‘गरीबी और अकाल’ पुस्तक के लेखक हैं :
(A) अमर्त्य सेन
(B) वी०के०आर०वी० राव
(C) एडम स्मिथ
(D) जगदीश भगवती
Q29. किस पर्व को हन-सांग ने ‘मोक्ष पर्व’ कहा
(A) सोमनाथ पर्व को
(B) श्रावणी पर्व को
(C) कुम्भ पर्व को
(D) नन्दा देवी पर्व को
Q30. निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिहन के स्थान पर संख्या होगी।
462, 420, 380, ? , 306
(A) 322
(B) 332
(C) 352
(D) 342
Q31. निम्न में से कौन-सा/से किला/किले अल्मोड़ा में चन्द शासकों द्वारा निर्मित किया गया/किए गए?
(A) लालमण्डी किला
(B) खगमरा किला
(C) मल्ला महल किला
(D) उपर्युक्त सभी
Q32. भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना हुई ?
(A) 1969 ई० में
(B) 1975 ई० में
(C) 1971 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q33. निम्न में से कौन-सी नदी गर्म जल स्रोत से उदगमित होती है ?
(A) नन्दाकिनी
(B) भिलंगना
(C) धौली गंगा (पूर्वी)
(D) यमुना
Q34. कुमाऊँ के चौथे कमिश्नर थे :
(A) जी०टी० लुशिंगटन
(B) हेनरी रैमजे
(C) जॉन हैलेट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q35. दक्षिण भारत का एक शानदार व ऐतिहासिक केन्द्र हम्पी किस दक्षिण राज्य की राजधानी हुआ करता था ?
(A) अहमदनगर
(B) गोलकुण्डा
(C) बीजापुर
(D) विजयनगर
Q36. विजय नगर साम्राज्य’ की प्रसिद्ध नहर थीः
(A) स्वेज नहर
(B) पनामा नहर
(C) हिरिया नहर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q37. भारत का सक्रिय ज्वालामुखी है।
(A) ग्रैंड आइलैण्ड
(B) बैरन आइलैण्ड
(C) मजौली आइलैण्ड
(D) लक्षद्वीप आइलैण्ड
Q38. एक विधेयक वित्त विधेयक है या नहीं इसका निर्णय भारत में कौन करता है ?
(A) गृह मंत्री
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) वित्त मंत्री
(D) वित्त सचिव
Q39. महाभारत में उत्तराखण्ड का वर्णन किस रूप में हुआ है ?
(A) उत्तर कुरु
(B) अर्थ कुरु
(C) विभक्तिकुरु
(D) नागकुरु
Q40. 1923 ई० में टिहरी रियासत में ‘राज्य प्रतिनिधि सभा’ की स्थापना की थी :
(A) नरेन्द्रशाह ने
(B) कीर्तिशाह ने
(C) सुदर्शनशाह ने
(D) मानवेन्द्रशाह ने
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…
Brother। Question-3,11,48,70 ke question ke answer hai aapke pass, with prrof ..
bhai question bhej do me answer bhej dunga authentic source ke sath
Aapka set kaun sa tha
Apni Mail Id Bhi Check Kijiye Wha bhej diya hai
question no.15 mai option no. A and B Same hai?
Thanks for this information. Updated