Q41. अक्टूबर, 2007 ई० से जून, 2009 ई० तक उत्तराखण्ड राज्य के राज्यपाल थे :
(A) अजीज कुरैशी
(B) सुदर्शन अग्रवाल
(C) मारग्रेट अल्वा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q42. यदि किसी कूट भाषा में ‘ROAD’ को 181514′ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘DOOR’ को लिखा जायेगा :
(A) 6141423
(B) 7161654
(C) 4151518
(D) 8121214
Q43. उत्तराखण्ड में सूचना प्रौद्योगिकी जैव प्रौद्योगिकी (आई०टी०बी०टी०) पार्क स्थापित किया गया है :
(A) हरिद्वार में
(B) सहस्रधारा में
(C) पन्तनगर में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q44. उत्तराखण्ड में ‘कण्डवा है:
(A) औजार
(B) नृत्य शैली
(C) त्योहार
(D) आभूषण
Q45. केदारनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) सम्बन्धित होते हैं:
(A) उडीसा के जांगम सम्प्रदाय से
(B) बंगाल के जांगम सम्प्रदाय से।
(C) तमिलनाडु के जांगम सम्प्रदाय से
(D) मैसूर के जांगम सम्प्रदाय से ।
Q46. उत्तराखण्ड राज्य की निम्नलिखित प्रमुख नदियों का उनकी लम्बाई के अनुसार बढ़ता हुआ क्रम होगा :
1. कोसी
2. काली
3. भागीरथी
4. अलकनन्दा
(A) 3, 2, 1,4
(B) 1,2,3,4
(C) 1,4,3,2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q47. भारत के निम्न पत्तनों का उनकी स्थिति के अनुसार उत्तर से दक्षिण का क्रम होगा :
(A) चेन्नई – विशाखापट्टनम – तूतीकोरिन – मंगलुरु
(B) विशाखापट्टनम – चेन्नई – मंगलुरु – तूतीकोरिन
(C) विशाखापट्टनम – मंगलुरु – चेन्नई – तूतीकोरिन
(D) मंगलुरु – चेन्नई – तूतीकोरिन – विशाखापट्टनम
Q48. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में स्त्री व पुरुष को पूर्ण समानता दी गई है ?
(A) अनुच्छेद 14 और 16
(B) अनुच्छेद 14 और 15
(C) अनुच्छेद 15 और 16
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q49. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड का ‘उबलता’ ताल है।
(A) भेक ताल.
(B) मासर ताल
(C) फाचकण्डी बयां ताल
(D) सिद्ध ताल
Q50. यदि 1 जनवरी, 2001 ई० को सोमवार था. तो 31 दिसम्बर, 2001 ई० को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) सोमवार
(D) रविवार
Q51. उत्तराखण्ड राज्य में नृत्य की किस कला शैली में तलवार का प्रयोग किया जाता है?
(A) पांडव नृत्य
(B) छोलिया नृत्य
(C) लंगवीर नृत्य
(D) बरदा नाती नृत्य
Q52. यदि A का अर्थ X, B का अर्थ ÷, D का अर्थ – और C का अर्थ + हो तो निम्नलिखित का मान होगा :
21C3D6A8B2
(A) 4
(B) 72
(C) 0
(D) 48
Q53. “विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है :
(A) 14 मार्च को
(B) 11 अप्रैल को
(C) 11 फरवरी को
(D) 13 फरवरी को
Q54. 36 रकम 32 कलम राजस्व प्रणाली थी
(A) पंवार शासन काल में
(B) चन्द शासन काल में
(C) कत्यूर शासन काल में
(D) गोरखा शासन काल में
Q55. 1927 ई० में कांग्रेस में यह फैसला लिया कि साइमन कमीशन का बहिष्कार किया जाए, तब उस सत्र के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) एस० श्रीनिवासा अयंगार
(C) डॉ० मोहम्मद अली अंसारी
(D) जवाहरलाल नेहरू
Q56. कैन्सर के इलाज के लिए टैक्सॉल’ नामक रसायन उत्तराखण्ड के किस औषधीय पौधे से प्राप्त होता है ?
(A) ब्राहमी
(B) भीमल
(C) झूला
(D) धुनेर
Q57. उत्तराखण्ड क्षेत्र से सती प्रथा कब समाप्त की गई ?
(A) 1830 ई० में
(B) 1829 ई० में
(C) 1825 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q58. गढ़वाल राइफल्स ने अपनी स्थापना के 125 वर्ष पूरे किये?
(A) 2010 ई० में
(B) 2015 ई० में
(C) 2012 ई० में
(D) 2013 ई० में
Q59. यदि A+B बरोबर है C+D के और A+D बड़ा है B+C से, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक निश्चित तौर पर गलत है ?
(A) A बड़ा है C से
(B) B बड़ा है D से
(C) C बड़ा है D से
(D) A बड़ा है B से
Q60. गुलदस्त तवारीख-इ-कोह टिहरी गढ़वाल नामक पुस्तक के लेखक हैं:
(A) पंडित मुकदी लाल
(B) प्रतापशाह
(C) मियां प्रेम सिंह
(D) श्यामशाह
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…
Brother। Question-3,11,48,70 ke question ke answer hai aapke pass, with prrof ..
bhai question bhej do me answer bhej dunga authentic source ke sath
Aapka set kaun sa tha
Apni Mail Id Bhi Check Kijiye Wha bhej diya hai
question no.15 mai option no. A and B Same hai?
Thanks for this information. Updated