Q61. फिल्म ‘सूरमा’ निमें से हॉकी खिलाड़ी की जीवनी पर आधारित है ?
(A) परगट सिंह
(B) गगन अजित सिंह
(C) संदीप सिंह
(D) धनराज पिल्ले
Q62. चीन के तटवर्ती क्षेत्र को प्रभावित करने वाला उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात है।
(A) विली-विलीज
(B) टायफून
(C) हरीकेन
(D) टॉरनेडो
Q63. उत्तराखण्ड राज्य में संस्कृत शिक्षा के कितने शिक्षकों को गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड, 2019 से सम्मानित किया गया ?
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Q64. हाइपरलिंक फील्ड प्रदर्शित करने के लिए निम्न में से कौन-सी एक वैध शार्ट-कट कुंजी है ?
(A) ALT+FS
(B) ALT+F9.
(C) CTRL + F8
(D) CTRL + F9
Q65. चार अक्षरों के संयोजन से बना हुआ एक शब्द ‘TRAY’ दिया गया है। वह किवल्प जो संयोजन के जल प्रतिबिंब जैसा है, वह है :
(A) JAVA
(B) YART
(C) AVAL
(D) TARY
Q66. नैनीताल जनपद को दो जनपदों में विभक्त किया गया?
(A) सन 1997 ई० में
(B) सन 1993 ई० में
(C) सन 1999 ई० में
(D) सन 1995 ई० में
Q67. निन्मलिखित में से कौन- सा नाटक राजा ‘रूपचंद्र ‘ द्वारा रचित है ?
(A) अरुणिमा रामदय
(B) विहान रामोदय
(C) विहाग रामोदय
(D) ऊषा रामोदय
Q68. निम्नांकित विकल्पों में से भिन्न विकल्प है।
(A) 37,4
(B) 24.7
(C) 14.12
(D) 42, 4
Q69. लोक कल्याणकारी राज्य का आदर्श भारतीय संविधान में स्थापित किया गया है:
(A) राज्य के नीति के निदेशक सिद्धान्तों में
(B) मौलिक कर्तव्यों में
(C) प्रस्तावना में
(D) मौलिक अधिकारों में
Q70. भारत का राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह को एक बार पुनर्विचार के लिये भेज सकता है। पुनर्विचार की यह व्यवस्था की गई थी
(A) छत्तीसवें संविधान संशोधन (1975 ई०) में
(B) चीवालीसवें संविधान संशोधन (1978 ई०) में
(C) बयालीसवें संविधान संशोधन (1976 ई०) में
(D) मूल संविधान में यह व्यवस्था अस्तित्व में थी
Q71. गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की स्थापना 1941 ई० में हुई थी :
(A) देहरादून में
(B) पौड़ी में
(C) कोटद्वार में
(D) कर्णप्रयाग में
Q72. भारतीय अंतरिक्ष अनुराधान संगठन (आई . एस.आर.ओ.) द्वारा किस सैटेलाइट को 22 मई 2010 ई० को पृथ्वी की कक्षा में सफलता पूर्वक स्थापित किया गया ?
(A) आर०आई०सेट-2मी
(B) आकाश
(C) इन्सैट-2वी
(D) पी०एस०-2ए
Q73. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सर्वाधिक ग्राम पंचायत है?
(A) पौड़ी गढ़वाल में
(B) अल्मोड़ा में
(C) टिहरी गढ़वाल में
(D) पिथौरागढ़ में
Q74. 2018-19 के बजट में घोषित नयी योजना “गोबर-धन का पूरा नाम है
(A) गैलवनाइजिंग आर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन
B) गोबर गैस ऑपरेशन प्लांट्स बेस्ड ऑन एग्रीकल्चर रिजाइडुअल धन
(C) गोबर बेस्ड एग्री रिसोर्सेज धन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q75. उत्तरांचल राज्य का प्रथम बजट प्रस्तुत किया गया था:
(A) डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा
(B) प्रकाश पंत द्वारा
(C) बी०सी० खण्डूरी द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q76. सरकार द्वारा 1949 ई० में बनायी गयी राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष पी०सी० महालनोबीस थे इस समिति के अन्य दो सदस्य थे
(A) आर०सी० देसाई और फिण्डले शिराज
(B) डी०आर० गाडगिल और डॉ० पी०के० आर०वी० राव
(C) शाह और खम्बाटा
(D) विलियम डिग्बी और दादा भाई नौरोजी
Q77. सरहिन्द महर निर्मित की गई है:
(A) रावी नदी से
(B) व्यास नदी से
(C) सतलज नदी से
(D) यमुना नदी से
Q78. उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना शुरू की जा रही है:
(A) बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए
(B) नाबालिग बालिकाओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए प्रशिक्षण और पोषण प्रदान करने के लिए
(C) बालिकाओं की अवैध तस्करी के खिला सुरक्षा के लिए
(D) 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए
Q79. दूध उपलब्ध कराने के लिए अक्षरों की निम्न श्रेणी में अगला अक्षर कौन-सा आयेगा ?
PQPQRPQRSPQRSTPQRSTUPQRSTU VPQRST
(A) S
(B) Q
(C) R
(D) U
Q8O. कुमाऊँ के किस अंग्रेज कमिश्नर के लिए कहा गया, “न वकील, न अपील, न दलीला” ?
(A) हेनरी रैमजे
(B) ई० गार्डनर
(C) जार्ज थॉमस लुशिंगटन
(D) जार्ज विलियम ट्रेल
Latest from Blog
Q61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. उच्च मेघ मुख्यतः सौर विकिरण को परावर्तित कर भूपृष्ठ…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300…
Brother। Question-3,11,48,70 ke question ke answer hai aapke pass, with prrof ..
bhai question bhej do me answer bhej dunga authentic source ke sath
Aapka set kaun sa tha
Apni Mail Id Bhi Check Kijiye Wha bhej diya hai
question no.15 mai option no. A and B Same hai?
Thanks for this information. Updated