Q81. निम्न में से कौन-सा दर्रा उत्तरकाशी और तिब्बत को जोड़ता है ?
(A) मूलिंग ला
(B) ट्रेल पास
(C) लिपुलेख
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q82. द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाली उत्तराखण्ड की प्रथम महिला है।
(A) हिमानी शिवपुरी
(B) डा॰ हर्षवन्ति बिष्ट
(C) सुशीला डोमाल
(D) हंसा मनराल
Q83. पृथ्वी पर दो अक्षांशों के बीच की दूरी होती है:
(A) 120 किलोमीटर
(B) 111 किलोमीटर
(C) 115 किलोमीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q84. पंचायतों के प्रावधान (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम लागू हुआ
(A) 2001 ई० में
(B) 1999 ई० में
(C) 1996 ई० में
(D) 1993 ई० में
Q85. उत्तराखण्ड राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है:
(A) 72
(B) 72A
(C) 73
(D) 74
Q86. भारत में स्वतंत्रता के पश्चात हैदराबाद रेजीमेंट को परिवर्तित कर दिया गया:
(A) गढ़वाल राइफल्स में
(B) पंजाब रेजिमेंट में
(C) गोरखा राइफल्स में
(D) कुमाऊँ रेजिमेंट में
Q87. ओ०एस०एस० का पूर्ण रूप है :
A) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
(B) ओपन सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) ओरिजिनल सोर्स सॉफ्टवेयर
(D) ओरिजिनल सिस्टम सर्वर
Q88. “कुमाऊँ भाभर खेतिहर न्यास निधि की स्थापना की गई।
(A) 1910 ई० में
(B) 1918 ई० में
(C) 1925 ई० में
(D) 1906 ई० में
Q89. एक व्यक्ति उत्तर-पश्चिम की और मुँह कर है वही की सुईयों की दिशा में घूमता है। इसके पश्चात् वह घड़ी की सुईयों की विपरीत दिशा में 135° घूम जाता है। अब यह किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है ?
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्तर
Q90. उत्तराखण्ड में कस्तूरी मृग विहार की स्थापना की गई:
(A) 1971 ई० में
(B) 1970 ई० में
(C) 1972 ई० में
(D) 1973 ई० में
Q91. उत्तराखण्ड में बीज बचाओ आन्दोलन के प्रवर्तक के रूप में जाना जाता है :
(A) शमशेर सिंह बिष्ट को
(B) समर पाल सिंह को
(C) वंदना सिंह को
(D) विजय जड़धारी को
Q92. नहरकटिया पेट्रोलियम क्षेत्र स्थित है
(A) त्रिपुरा में
(B) तमिलनाडु में
(C) असम में
(D) मेघालय में
Q93. प्रथम गुट निरपेक्ष सम्मेलन हुआ था
(A) सन् 1961 ई० में
(B) सन् 1967 ई० में
(C) सन् 1963 ई० में
(D) सन् 1965 ई० में
Q94. निम्नलिखित में से कौन एक यूनीफार्म, रिसोर्स लोकेटर (यू०आर०एल०) का हिस्सा नहीं है ?
(A) सर्वर टाईप
(B) फाईल साईज
(C) फाईल नेम
(D) होस्ट नेम
Q95. श्री गुरु राम राय को किस राजा ने अपने राज्य में आश्रय दिया ?
(A) अजयपाल
(B) मानशाह
(C) फतेपतिशाह
(D) उपेन्द्रशा
Q96. निम्न में से कौन अंतिम ऋणदाता के रूप में जाना जाता है ?
(A) केन्द्रीय बैंक
(B) ग्रामीण बैंक
(C) व्यापारिक बैंक
(D) नाबार्ड
Q97. ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा भारत के साथ व्यापार से कम्पनी का एकाधिकार पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया था:
(A) चार्टर एक्ट 1833 के द्वारा
(B) चार्टर एक्ट, 1813 के द्वारा
(C) चार्टर एक्ट 1893 के द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q98. ई०टी० एटकिन्सन द्वारा सम्पादित हिमालय प्रकाशित हुआ क्षेत्रों का गजेटियर
(A) 1882 ई० में
(B) 1884 ई० में
(C) 1886 ई० में
(D) 1880 ई० में
Q99. टिहरी गढ़वाल में नवनिर्मित डोबरा-चांठी पुल की लम्बाई है:
(A) 1.965 किलोमीटर
(B) 1.948 किलोमीटर
(C) 2.230 किलोमीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q100. अंग्रेजों ने कम्पैनियन ऑफ इण्डिया की उपाधि दी थी।
(A) भवानीशाह को
(B) कीर्तिशाह को
(C) नरेन्द्रशाह को
(D) प्रतापशाह को
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…
Brother। Question-3,11,48,70 ke question ke answer hai aapke pass, with prrof ..
bhai question bhej do me answer bhej dunga authentic source ke sath
Aapka set kaun sa tha
Apni Mail Id Bhi Check Kijiye Wha bhej diya hai
question no.15 mai option no. A and B Same hai?
Thanks for this information. Updated