Q21. ‘गणिका’ नामक नाटक लिखा गया :
(A) मुकुंदी लाल द्वारा
(B) मौला राम द्वारा
(C) कृष्णा पांडे द्वारा
(D) गुमानी पंत द्वारा
Q22. भारत में किस संवैधानिक संशोधन के अनुसार जी०एस०टी० बिल पारित हुआ तथा किस अनुच्छेद के अंतर्गत जी०एस०टी० काउंसिल का गठन हुआ?
(A) संविधान संशोधन 100 और अनुच्छेद- 278
(B) संविधान संशोधन 103 और अनुच्छेद- 279
(C) संविधान संशोधन 101 और अनुच्छेद-279A
(D) संविधान संशोधन 100 और अनुच्छेद-279A
Q23. चंद वंश का वह शासक जो मुगल बादशाह अकबर का समकालीन था :
(A) रुद्रचंद
(B) सोमचंद
(C) कल्याणचंद
(D) जगतचंद
Q24. बछेन्द्री पाल ने माउन्ट एवरेस्ट फतह कियाः
(A) 24 मई, 1984 ई० को
(B) 24 मई, 1983 ई० को
(C) 25 मई, 1984 ई० को
(D) 25 जून, 1984 ई० को
Q25. एक व्यक्ति उत्तर की ओर 10 किलोमीटर चलता है, फिर 12 किलोमीटर पूर्व की ओर चलता है। इसके बाद 12 किलोमीटर पश्चिम की ओर चलता है, फिर 16 किलोमीटर दक्षिण की ओर चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूर है?
(A) 6 किलोमीटर
(B) 10 किलोमीटर
(C) 12 किलोमीटर
(D) 15 किलोमीटर
Q26. निम्न में से ‘जार्ज एवरेस्ट’ हाउस स्थित है:
(A) मसूरी में
(B) हल्द्वानी में
(C) रानीखेत में
(D) औली में
Q27. ‘मुडिया’ उत्तराखण्ड के किस शहर का पुराना नाम है?
(A) जसपुर
(B) काशीपुर
(C) गदरपुर
(D) बाजपुर
Q28. प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पी०एम०जी०एस०वाई०) की शुरुआत हुई :
(A) राजीव गाँधी के कार्यकाल में
(B) अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में
(C) डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में
(D) नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में
Q29. यदि x का अर्थ +, – का अर्थ + + का अर्थ + का अर्थ x है, तो 16×4+ 10+5-10 का मान होगा।
(A) 28
(B) 38
(C) 18
(D) 80
Q30. ‘निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस जिले में नारायण आश्रम स्थित है ?
(A) बागेश्वर
(B) चम्पावत
(C) चमोली
(D) पिथौरागढ़
Q31. मूल रूप से स्काटलैंड का सैनिक वाद्य, जो कि उत्तराखण्ड राज्य में अत्यधिक लोकप्रिय है ?
(A) ढोल
(B) अलगोजा
(C) मशक बाजा
(D) नगाड़ा
Q32. 97वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2011 द्वारा निम्नलिखित में से किस नीति निदेशक सिद्धांत को भारतीय संविधान में जोड़ा गया है?
(A) निःशुल्क कानूनी सहायता (अनुच्छेद-39A)
(B) समान आचार संहिता (अनुच्छेद-44)
(C) उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की भागीदारी (अनुच्छेद-43A)
(D) सहकारी समितियों को प्रोत्साहन (अनुच्छेद-43B)
Q33. विश्व में शहरी जीवन की शुरुआत मानी जाती है :
(A) यूनान से
(B) ऑस्ट्रेलिया से
(C) चीन से
(D) मेसोपोटामिया से
Q34. भारतीय संविधान में नगर निकायों की अवधि अंकित है।
(A) अनुच्छेद 243(Q) में
(B) अनुच्छेद 243(O) में
(C) अनुच्छेद 243(P) में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q35. दर्रे के लिये प्रयुक्त अन्य शब्द है/हैं :
(A) ला
(B) घाट
(C) धुरा
(D) उपर्युक्त सभी
Q36. जौनसार क्षेत्र के महासू मंदिर में मनाया जाने वाला त्योहार है :
(A) सोमनाथ मेला
(B) गोचर मेला
(C) थल मेला
(D) जागड़ा मेला
Q37. ‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा’ बनाई गई :
(A) ज्योतिराव फूले द्वारा
(B) नारायण गुरु द्वारा
(C) डॉ० भीमराव रामजी अम्बेडकर द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q38. उत्तराखण्ड राज्य में चैतू व माणकू थे:
(A) योद्धा
(B) चित्रकार
(C) संगीतकार
(D) लेखक
Q39. कुमाऊँ गवर्नमेंट गार्डन के वन्य तथा फलदार पेड़ों का प्रथम कैटेलॉग प्रकाशित किया गया ।
(A) 1920 – 23 ई० में
(B) 1875-80 ई० में
(C) 1893 – 95 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q40. पंचायती राज का संबंध है।
(A) संघ सूची से
(B) अवशिष्ट शक्तियों से।
(C) समवर्ती सूची से
(D) राज्य सूची से ।
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…
यूके एसएससी के पेपर की जानकारी
Thanks. Jaldi se Solution dene ke liye
Ji
लोकोक्ति कौन सी भाषा का शब्द है?
किसी प्रसंग विशेष में उद्धृत किया जाता है तो लोकोक्ति कहलाता है। मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ – बातचीत करना या उत्तर देना। (1) मुहावरा वाक्यांश होता है, जबकि लोकोक्ति पूरा वाक्य। दूसरे शब्दों में मुहावरों में उद्देश्य और विधेय नही होता, जबकि लोकोक्ति मन उद्देश्य और विधेय होता है।
Very Useful…
Answer check out
Very nice
Really helpful..
Uksssc ukpsc information