Q41. 1563 ई० में अल्मोड़ा को राजधानी बनाया गया:
(A) चंद राजाओं द्वारा
(B) कत्यूर राजाओं द्वारा
(C) गोरखाओं द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q42. चन्द्रयान-2 को अंतिरक्ष में ले जाने वाला राकेट है:
(A) जी०एस०एल०वी०-III
(B) आर०एल०वी०आई०डी०
(C) जी०एस०एल०वी० मार्क-III
(D) जी०एस०एल०वी० मार्क
Q43. निम्न में से कौन एक RAM का भाग नहीं है:
(A) RDRAM
(B) DRAM
(C) SRAM
(D) FLASH
Q44. चंद राजाओं में निम्न में से सबसे लम्बे समय तक शासन किया :
(A) अभयचंद ने
(B) ज्ञानचंद ने
(C) सोमचंद ने
(D) वीरचंद ने
Q45. 2011 की जनगणना के अनुसार देहरादून नगर की कुल नगरीय जनसंख्या थी :
(A) 7.78 लाख
(B) 5.78 लाख
(C) 9.42 लाख
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q46. 1824 ई० में सिपाहियों की कौन-सी रेजीमेंट ने समुद्री मार्ग से म्यांमार जाने से इनकार किया?
(A) 45वीं रेजीमेंट
(B) 42वीं रेजीमेंट
(C) 38वीं रेजीमेंट
(D) 47वीं रेजीमेंट
Q47. ‘वन्दे मातरम’ किस भारतीय राष्ट्र आन्दोलन का शीर्ष गीत बना ?
(A) चम्पारन आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) स्वदेशी आन्दोलन
Q48. भारत का पहला हिम तेन्दुआ संरक्षण केन्द्र स्थित है।
(A) चमोली जिले में
(B) उत्तरकाशी जिले में
(C) नैनीताल जिले में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q49. निम्न में से ‘बन्धु’ नामक मासिक पत्र का सम्पादन किया था
(A) विक्टर मोहन जोशी ने
(B) लक्ष्मी देवी टम्टा ने
(C) इन्द्र सिंह नयाल ने।
(D) राम सिंह धौनी ने
Q50. उत्तराखण्ड क्षेत्र के तराई क्षेत्र में भूमि सम्बंधी सीलिंग कानून लागू किया गया :
(A) 1982 ई० में
(B) 1961 ई० में
(C) 1972 ई० में
(D) 1985 ई० में
Q51. निम्नलिखित में से कौन-सी यमुना की सहायक नदी नहीं है ?
(A) टोंस
(B) गिरि
(C) आसन
(D) सोंग
Q52. उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन पाये जाते हैं :
(A)- हिमालयी क्षेत्र में
(B) पश्चिमी घाट में
(C) दक्षिण के पठार में
(D) गंगा के मैदान में
Q53. प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर विलुप्त संख्या होगी:
(A) 80
(B) 38
(C) 8
(D) 16
Q54. आइने-ए-अकबरी में तराई के महलों की वर्णित संख्या है:
(A) 31
(B) 11
(C) 21
(D) 41
Q55. निम्न में से भूतापीय ऊर्जा उपयोग करने में प्रथम स्थान पर स्थित देश है
(A) आईसलैण्ड
(B) न्यूजीलैण्ड
(C) आयरलैण्ड
(D) स्विट्जरलैण्ड
Q56. 19वें भारतीय फिल्म फेस्टिवल अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला?
(A) आलिया भट्ट को
(B) कंगना रनौत को
(C) श्री देवी को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q57. आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थित है।
(A) बद्रीनाथ में
(B) केदारनाथ में
(C) यमुनोत्री में
(D) गंगोत्री में
Q58. सलोणादित्य वंश की स्थापना की
(A) पद्मदेव ने.
(B) इच्छर देव ने
(C) देसतदेव ने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q59. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्यसेन ने निर्धनता के आंकलन के लिए। एक सूचकांक का विकास किया, जिसे जाना जाता है:
(A) कीमत सूचकांक के नाम से
(B) उत्पादन सूचकांक के नाम से
(C) सेन-सूचकांक के नाम से
(D) संवेदी सूचकांक के नाम से
Q60. सेलम इस्पात कारखाना स्थित है।
(A) कर्नाटक राज्य में
(B) आन्ध्र प्रदेश राज्य में
(C) तमिलनाडु राज्य में
(D) महाराष्ट्र राज्य में
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…
यूके एसएससी के पेपर की जानकारी
Thanks. Jaldi se Solution dene ke liye
Ji
लोकोक्ति कौन सी भाषा का शब्द है?
किसी प्रसंग विशेष में उद्धृत किया जाता है तो लोकोक्ति कहलाता है। मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ – बातचीत करना या उत्तर देना। (1) मुहावरा वाक्यांश होता है, जबकि लोकोक्ति पूरा वाक्य। दूसरे शब्दों में मुहावरों में उद्देश्य और विधेय नही होता, जबकि लोकोक्ति मन उद्देश्य और विधेय होता है।
Very Useful…
Answer check out
Very nice
Really helpful..
Uksssc ukpsc information