Q61. 1995 ई० में कल्याण सिंह रावत द्वारा ‘मैती आन्दोलन की शुरुआत किस स्थान से की गयी ?
(A) ऋषिकेश से
(B) ग्वालदम से
(C) हरिद्वार से
(D) रुद्रप्रयाग से
Q62. A को याद है कि उसके भाई B का जन्मदिन 11 अक्टूबर के बाद लेकिन 15 अक्टूबर से पहले निश्चित रूप से होता है। जबकि उसके चाचा को याद है कि B का जन्मदिन 17 अक्टूबर से पहले लेकिन 12 अक्टूबर के बाद आता है। यदि दोनों सही हैं तो B का जन्मदिन अक्टूबर की किस तिथि में है ?
(A) 12 या 15 को
(B) 15 या 16 को
(C) 13 या 14 को
(D) 12 या 16 का
Q63. सल्तनत काल में फारसी परम्परा सिजदा’ व पैबोस को अपनाया था।
(A) बलबन ने
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(C) अकबर ने
(D) औरंगजेब ने
Q64. वर्ष 1935 ई० में स्थापित बाल सभा के संस्थापक थे :
(A) सत्य प्रसाद रतूड़ी
(B) बद्रीदत्त पाण्डे
(C) श्रीदेव सुमन
(D) तोताराम गैरोला
Q65. 2,6, 18, 54, _ _ _ _ _ _की श्रृंखला में आठवें स्थान पर पद होगा:
(A) 3474
(B) 4370
(C) 4374
(D) 7443
Q66. हल्दानी नगर स्थापित किया गया था
(A) रैम्जे द्वारा
(B) ट्रेल द्वारा
(C) बैंकेट द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q67. यदि आज बृहस्पतिवार है, तो 363वें दिन होगा
(A) सोमवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) बुधवार
Q68. 21वें कॉमनवेल्थ खेल 2018 में सर्वाधिक मेडल जीतने वाली हैं
(A) पी०वी० सिंधु
(B) मनिका बत्रा
(C) मीरा बाई चानू
(D) मैगते चग्लेजंग मैरी कॉम
Q69. भारत के मौसम मानचित्र का निर्माण करता है
(A) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
(B) भारतीय मौसम विभाग
(C) विश्व मौसम संगठन
(D) कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय
Q70. गढ़वाल में किस वंश का शासन सबसे अधिक रहा ?
(A) पाल वंश
(B) कटोर वंश
(C) पंवार वंश
(D) कत्यूरी वंश
Q71. मजोली नदीय द्वीप स्थित है
(A) ब्रह्मपुत्र नदी में
(B) सिंधु नदी में
(C) गंगा नदी में
(D) गोदावरी नदी में
Q72. बॉगर व खादर है :
(A) हिमानीकृत निक्षेप
(B) वायु निक्षेप
(C) समुद्री लहरों द्वारा निक्षेप
(D) जलोढ़ मिट्टी द्वारा निक्षेप
Q73. किस ताल को स्कंद पुराण में त्रिऋषि सरोवर के नाम से जाना जाता है ?
(A) नैनीताल को
(B) खुर्णताल को
(C) मासरताल को
(D) नौकुचियाताल को
Q74. अल्मोड़ा- श्रीनगर के मध्य डाक व्यवस्था आरम्भ की गई
(A) 1815 ई० में
(B) 1805 ई० में
(C) 1819 ई० में
(D) 1825 ई० में
Q75. नीचे दी गई आकृति का जल प्रतिबिम्ब होगा:
Q76. संसद में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम पारित किया था
(A) 1990 ई० में
(B) 1991 ई० में
(C) 1992 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q77. यदि SIR को PSPIPR लिखा जाता है, तो MAN की लिखा जायेगा :
(A) PMANP
(B) PMPAPN
(C) NANP
(D) MPANP
Q78. बौराड़ी का मेला लगता है
(A) चम्पावत जिले में
(B) जिले में
(C) पिथौरागढ़ जिले में
(D) बागेश्वर जिले में
Q79. निम्नांकित में से ध्यान्ती एवं स्यान्ती का सम्बन्ध है
(A) जौनसारी जनजाति से
(B) भोटिया जनजाति से
(C) थारु जनजाति से
(D) राजी जनजाति से
Q80. नीति आयोग के कार्यक्रम एस०ए०टी०एच० का पूरा नाम है
(A) सेफ एक्शन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग ह्यूमन कैपिटल
(B) सस्टेनेबल एक्शन फॉर टेक्निकल ह्यूमन कैपिटल
(C) सेफ एक्शन फॉर ट्रांसफार्मिंग ह्यूमन
(D) सस्टेनेबल एक्शन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग ह्यूमन कैपिटल
Latest from Blog
Q61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. उच्च मेघ मुख्यतः सौर विकिरण को परावर्तित कर भूपृष्ठ…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300…
यूके एसएससी के पेपर की जानकारी
Thanks. Jaldi se Solution dene ke liye
Ji
लोकोक्ति कौन सी भाषा का शब्द है?
किसी प्रसंग विशेष में उद्धृत किया जाता है तो लोकोक्ति कहलाता है। मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ – बातचीत करना या उत्तर देना। (1) मुहावरा वाक्यांश होता है, जबकि लोकोक्ति पूरा वाक्य। दूसरे शब्दों में मुहावरों में उद्देश्य और विधेय नही होता, जबकि लोकोक्ति मन उद्देश्य और विधेय होता है।
Very Useful…
Answer check out
Very nice
Really helpful..
Uksssc ukpsc information