Q81. 1 जनवरी 1942 को संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q82. नीचे एक आकृति X दी गई है, जिसके चार विकल्प है। वह आकृति जिसमें आकृति X सन्निहित है, होगी:
Q83. उत्तराखण्ड में मुदेड़/ मुनाड़ नामक आभूषण धारण किया जाता है
(A) कान में
(B) गले में
(C) हाथ में
(D) पैर में
Q84. उत्तराखण्ड की निम्न पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार बढ़ता हुआ क्रम होगा:
1. नन्दा देवी
2. पंचाचूली
3. केदारनाथ
4. कामेट
(A) 3,2,4,1
(B) 2,4,3,1
(C) 2,3,4,1
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q85. 7वीं शताब्दी ई० में भारत आने वाला विदेशी यात्री था
(A) अलवरूनी
(B) इल्सिंग
(C) फाहियान
(D) इनबतूता
Q86. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा महालक्ष्मी योजना का शुभारम्भ किया गया है
(A) गर्भवती महिलाओं के लिये
(B) प्रसव के बाद माँ और कन्या शिशु के लिये
(C) प्रथम प्रसव के बाद माँ के लिये
(D) प्रसव के बाद दूसरे बच्चे के लिये
Q87. एक ई-मेल के संदर्भ में बी०सी०सी० का पूर्ण रूप है :
(A) बोल्ड कार्ड कॉपी
(B) ब्लैक कार्बन कार्ड
(C) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(D) ब्लैक कॉपी कार्ड
Q88. बौद्ध संघ में शामिल होने वाले व्यक्तियों को जिन नियमों का पालन करना पड़ता था यह किस पुस्तक में अंकित है
(A) विनय पिटक
(B) सुत्त पिटक
(C) अभिधम्मपिटक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q89. बायोडीजल हेतु उत्तराखण्ड राज्य में खेती की जाती है
(A) सारगोसा पौधे की
(B) जेट्रोफा पौधे की
(C) रोडोडेन्ड्रान की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q90. लाल-कॉलर श्रमिक है:
(A) पंचम क्रियाकलापों के श्रमिक
(B) उद्योग में वास्तविक उत्पादन से संबंधित कर्मी
(C) प्राथमिक क्षेत्र के क्रियाकलापों में संलग्न श्रमिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q91. महादेवी कन्या पाठशाला, देहरादून की स्थापना की
(A) महादेवी वर्मा ने
(B) रामेश्वरी देवी जोशी ने
(C) महादेवी पन्त ने
(D) महादेवी भटनागर ने
Q92. हेनरी रैमजे कुमाऊँ के शासक नियुक्त हुए
(A) सन् 1854 ई० में
(B) सन् 1858 ई० में
(C) सन् 1856 ई० में
(D) सन् 1860 ई० में
Q93. उत्तराखण्ड राज्य का पहला निवेशक सम्मेलन डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड आयोजित किया गया था:
(A) 7 – 8 अक्टूबर 2018 ई० को
(B) 6 – 7 अक्टूबर, 2018 ई० को
(C) 5 – 6 अक्टूबर, 2018 ई० को
(D) 4 – 5 अक्टूबर, 2018 ई० को
Q94. निम्न में से उत्तराखण्ड में सबसे अधिक विधान सभा सीटों वाला जिला है
(A) हरिद्वार
(B) देहरादून
(C) नैनीताल
(D) चमोली
Q95. मानव पूंजी में शामिल है।
(A) कौशल
(B) शिक्षा
(C) स्वास्थ्य
(D) उपर्युक्त सभी
Q96. उत्तराखण्ड में प्राचीन समय में यात्रा पथ पर बने विश्रामालयों को कहा जाता था
(A) चट्टी
(B) आश्रम
(C) देवालय
(D) खाल
Q97. उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में गोला दीप’, कढ़ाई दीप व तराजू दीप संबंधित है।
(A) कृषि व्यवस्था से
(B) न्याय व्यवस्था से
(C) सैन्य व्यवस्था से
(D) भू व्यवस्था से
Q98. उत्तराखण्ड में महिलाओं के लिए पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण संबंधी विधेयक पारित हुआ था
(A) 2005 ई० में
(B) 2005 ई० में
(C) 2007 ई० में
(D) 2008 ई० में
Q99. आर०एस०ए० है
(A) सममित क्रिप्टो प्रणाली
(B) असममित
(C) ब्लॉक क्रिप्टो प्रणाली
(D) डिजिटल सिग्नेचर
Q100. रवि और कुणाल हॉकी व वॉलीबाल अच्छा खेलते हैं, सचिन और रवि हॉकी व बेसबॉल अच्छा खेलते हैं, कुणाल क्रिकेट च वॉलीबाल में अच्छा है तथा सचिन फुटबॉल और बेसबाल में अच्छा है कौन-सा खिलाड़ी हॉकी, क्रिकेट व चॉलीबाल में अच्छा है?
(A) सचिन
(B) कुणाल
(C) रवि
(D) गौरव
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…
यूके एसएससी के पेपर की जानकारी
Thanks. Jaldi se Solution dene ke liye
Ji
लोकोक्ति कौन सी भाषा का शब्द है?
किसी प्रसंग विशेष में उद्धृत किया जाता है तो लोकोक्ति कहलाता है। मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ – बातचीत करना या उत्तर देना। (1) मुहावरा वाक्यांश होता है, जबकि लोकोक्ति पूरा वाक्य। दूसरे शब्दों में मुहावरों में उद्देश्य और विधेय नही होता, जबकि लोकोक्ति मन उद्देश्य और विधेय होता है।
Very Useful…
Answer check out
Very nice
Really helpful..
Uksssc ukpsc information