81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ?
(A) कर्नल गोयन
(B) कमिशनर ट्रेल
(C) कमिशनर बैटन
(D) कमिशनर रैमज़े
82. भूमि के निम्नलिखित प्रकारों को सुमेलित कीजिए :
a. तलाऊँ i. बंजर भूमि
b. कटील ii. सीढ़ीदार भूमि
c. उपराँव iii. सिञ्चित भूमि
d. इजरान iv. बिना सीढ़ीदार पथरीली भूमि
a b c d
(A) iii i iv ii
(B) iii iv i ii
(C) i iii ii iv
(D) iii ii iv i
83. महान शहीद चन्द्रशेखर आजाद अपनी युवा टीम के साथ दुगड्डा के निकट नाथुपुर में निम्न में से किसके आमंत्रण पर रुके थे ?
(A) प्रताप सिंह
(B) कुंवर सिंह
(C) भवानी सिंह
(D) नैन सिंह
84. निम्नलिखित उत्तराखण्ड के प्राचीन स्थलों को सुमेलित कीजिए ।
प्राचीन नाम आधुनिक नाम
a. योगीश्वर 1. लैन्सडाउन
b. गोथला 2. रुद्रप्रयाग
c. कालो डांडा 3. जागेश्वर
d. पुनाड़ 4. गोपेश्वर
85. ‘कोल्टी’ से क्या आशय है ?
(A) लोक नृत्य
(B) मुखौटा नृत्य
(C) कविता
(D) विधवा या परित्यक्ता से
86. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : उत्तराखंड के शहरी स्थानीय निकाय में तीन प्रकार की संस्थाएँ सम्मिलित हैं।
कारण (R) : श्रीनगर उत्तराखंड के विशुद्ध पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एकमात्र नगर निगम है ।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
87. सुमेलित युग्म का चयन करें ।
1. बैराट का किला – पिथौरागढ़
2. विसाड़ का किला – जोशीमठ
3. मानिल का किला – काशीपुर
4. खगमरा का किला – अल्मोड़ा
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) केवल 4
(D) 2 और 3
88. ‘नकदूण’ का संबंध किससे है ?
(A) जंगली जड़ी का प्रकार
(B) लोक गीत
(C) लोक नृत्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
89. सूची 1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए ।
सूची-1 सूची-2
a. इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेन्सिंग 1. रूड़की
b. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान 2. रानीखेत
c. सेन्ट्रल बिल्डिंग रिसर्च संस्थान 3. देहरादून
d. ड्रग कम्पोजिट रिसर्च संस्थान 4. उत्तरकाशी
a b C d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 3 4 2 1
90. अराजकता के काल में किस डोटी राजा ने सर्वप्रथम कमादेश तथा केदारभूमि को विजित किया ?
(A) क्राचल्लदेव
(B) अशोक चल्ल
(C) रणबहादूर
(D) अमर सिंह, थापा
91. कथन (A) उत्तराखण्ड में शैव धर्म के सर्वाधिक उपासक है।
कारण (R) : शिव महापुराण में भगवान शिव को केदार क्षेत्र का स्वामी कहा गया है।
ऊपर दो कथन दिये गये हैं। इन दो कथनों के आधार पर निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये ।
(A) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है
(B) कारण (R) सही है, कथन (A) गलत है
(C) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं
(D) न कथन (A) सही है, न कारण (R) सही है
92. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) नंदा देवी – राष्ट्रीय पार्क
(B) झिलमिल ताल – वन्यजीव अभयारण्य
(C) नैना देवी हिमालयन पक्षी – संरक्षण रिज़र्व
(D) केदारनाथ – वन्यजीव अभयारण्य
93. निम्न में से किसने महिलाओं को यह सन्देश दिया कि “रोओ मत, आगे बढ़ो” ?
(A) बिशनी देवी
(B) विजय लक्ष्मी सुमन
(C) तुलसी देवी
(D) टिंचरी माई
94. टिहरी नरेश नरेन्द्र शाह से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
1. 1920 में कृषि बैंक की स्थापना की ।
2. 1923 में राजधानी में “सार्वजनिक पुस्तकालय” की स्थापना की ।
3. राजधानी टिहरी में डाकघर खोला ।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(C) 1, 2, 3 सभी
(B) केवल 1, 2
(D) केवल 2, 3
95. कथन (A) उत्तराखण्ड के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में कोटि बनाल स्थापत्य शैली का प्रयोग होता है।
कारण (R) : कोटि बनाल शैली भूकम्प रोधी होती हैं ।
ऊपर दो कथन दिये गये हैं। इन दो कथनों के आधार पर निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये ।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
96. निम्न में से किस एक संस्थान ने उत्तराखण्ड के प्रत्येक तेरह जनपदों में एक-एक संस्कृत ग्राम को विकसित करने का निर्णय किया है ?
(A) उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय
(B) उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी
(C) सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय
(D) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय
97. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. पुलिस पटवारी व्यवस्था की स्थापना जी.डब्ल्यू. ट्रेल ने की।
2. जी. डब्ल्यू. ट्रेल ने ब्रिटिश कुमाऊँ के कमिशनर के रूप में एडवर्ड गार्डनर का स्थान लिया था ।
3. कुमाऊँ कमिशनर के रूप में जॉन बैटन का कार्यकाल ब्रिटिश शासन का कुमाऊँ में स्वर्णिम युग माना जाता है।
4. जॉन बैटन ने कुमाऊँ कमिशनर के रूप में टॉमस लुशिंगटन का स्थान लिया था । नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें :
कूट :
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 3 और 4
98. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. रुद्रचंद, मुगल शासक अकबर का समसामयिक था ।
2. आइन-ए-अकबरी में कुमाऊँ को दिल्ली या का एक हिस्सा दिखाया गया है।
3. खतडुवा उत्सव को रुद्रचंद की विजयोत्सव के स्मृति में मनाया जाता है ।
4. रैका प्रणाली चंदों की राजस्व व्यवस्था से सम्बन्धित थी जिसको लक्ष्मणचंद ने अपनाया था ।
सही विकल्प का चयन करें ।
(A) कथन 1, 2 एवं 3 सही हैं।
(B) कथन 2, 3 एवं 4 सही हैं
(C) कथन 1, 2 एवं 4 सही हैं
(D) कथन 1, 3 एवं 4 सही हैं
99. निम्नलिखित में से सही सुमेलित युग्म का चयन कीजिए ।
1. ऋषिकेश – मनसा देवी मन्दिर
2. कौसानी – अनाशक्ति आश्रम
3. जोशीमठ – लक्ष्मी आश्रम
4. चम्पावत – मुगलगढ़ी जनपद
(A) 1 और 2
(B) 2 और 4
(C) केवल 2
(D) 3 और 4
100. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित है ?
1. डिबेटिंग क्लब की स्थापना – नैनीताल
2. हैप्पी क्लब की स्थापना – अल्मोड़ा
3. “गढ़वाली” नामक पत्रिका – देहरादून का प्रकाशन
4. कुमाऊ परिषद का प्रथम – कौसानी अधिवेशन
कूट:
(A) 1, 2
(C) 3, 4
(B) 2, 4
(D) 2.3