Q71. सिद्धों की कितनी संख्या मानी गयी है ?
(1) बाईस
(2) आठ
(3) चौरासी
(4) नव
Q72. ‘जदपि सुजाति सुलच्छनी, सुबरन सरल सुवृत्त ।
भूषण बिनु न विराजई, कविता वनिता मित्त ।’
यह पंक्ति किस रचनाकार की है ?
(1) जायसी
(2) तुलसीदास
(3) घनानंद
(4) केशवदास
Q73. नीलदेवी के रचनाकार कौन है ?
(1) श्रीधर पाठक
(2) प्रतापनारायण मिश्र
(3) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(4) श्रीनिवास दास
Q74. मैं उनका आदर्श कहीं जो व्यथा न खोल सकेंगे
पूछेगा जग किन्तु पिता का नाम न बोल सकेंगे
जिनका निखिल विश्व में कोई कहीं न अपना होगा
श्रम से नहीं विमुख होंगे जो दुख से नहीं डरेंगे।
पंक्ति किस रचनाकार द्वारा लिखित है ?
(1) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(2) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(3) नरेश मेहता
(4) भगवती चरण वर्मा
Q75. परती परिकथा’ के रचनाकार हैं
(1) रांगेय राघव
(2) नागार्जुन
(3) फणीश्वर नाथ रेणु
(4) उदयशंकर भट्ट
Q76. जहाँगीर-जस-चन्द्रिका किस कवि की रचना है ?
(1) रहीमदास
(2) केशवदास
(4) रसखान
(3) जमाल
Q77. ‘हंस जवाहिर’ किस कवि की रचना है ?
(1) नूरमुहम्मद
(2) शेख नवी
(3) कासिम शाह
(4) उसमान
Q78. ‘चित्रावली’ किस कवि की रचना है ?
(1) शेख नवी
(2) उसमान
(3) नूरमुहम्मद
(4) कुतुवन
Q79. चिंतामणि त्रिपाठी से कौन विद्वान हिन्दी रीति ग्रन्थों की परम्परा की शुरुआत मानता है ?
(1) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(2) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(3) नन्ददुलारे वाजपेयी
(4) जार्ज गियर्सन
Q80. लिखकर लोहित लेख, डूंब गया दिनमणि अहा।
व्योमसिंधु सखि देख, तारक बुदबुद दे रहा ।।
इन पंक्तियों में प्रयुक्त छंद है
(1) सोरठा
(2) दोहा
(3) रोला
(4) चौपाई
Q81. ‘कर्म का भोग भोग का कर्म, यही जड़ का चेतन आनन्द’ – पंक्तियाँ किस काव्य-कृति से उद्धृत है ?
(1) साकेत
(2) यशोधरा
(3) कामायनी
(4) उर्वशी
Q82. ‘राम तुम मानव हो, ईश्वर नहीं हो क्या’ ? किसकी पंक्ति है ?
(1) कामायनी – जयशंकर प्रसाद
(2) राम की शक्तिपूजा – निराला
(3) साकेत – मैथिलीशरण गुप्त
(4) संशय की एक रात – नरेश मेहता
Q83. रांगेय राघव के उपन्यास ‘कब तक पुकारूं’ के केन्द्र में है
(1) देश की गुलामी
(2) अध्यापकों की जीवन शैली
(3) जरायाम-पेशा नटों की जिंदगी
(4) किसानों की दशा
Q84. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की पहली रचना है
(1) प्रणभंग
(2) हुंकार
(3) रेणुका
(4) रश्मिरथी
Q85. निम्नलिखित में से एक गजानन माधव मुक्तिबोध ने नहीं लिखा है
(1) नये साहित्य का सौंदर्यशास्त्र
(2) साहित्यकार और उसका परिवेश
(3) एक साहित्यिक की डायरी
(4) नयी कविता का आत्मसंघर्ष
Q86. ‘प्रयागराज’ संज्ञा की दृष्टि से है
(1) भाववाचक संज्ञा
(2) जातिवाचक संज्ञा
(3) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(4) द्रव्यवाचक संज्ञा
Q87. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?
(1) अंतर्धान
(2) अनाधिकार
(3) उज्ज्व ल
(4) प्रज्वलित
Q88. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(1) ‘झ’ का उच्चारण – तालु से
(2) ‘ख’ का उच्चारण – कंठ से
(3) ‘ट’ का उच्चारण – दंत से
(4) ‘प’ का उच्चारण – ओष्ठ से
Q89. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(1) ब्राह्मण – शिवनारायण मिश्र
(2) हिन्दी प्रदीप – बालकृष्ण भट्ट
(3) सरस्वती – महावीर प्रसाद द्विवेदी
(4) नवजीवन – महात्मा गाँधी
Q90. ‘सरस्वती’ पत्रिका का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ ?
(1) सन् 1916 ई.
(2) सन् 1905 ई.
(3) सन् 1903 ई.
(4). सन् 1900 ई.
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…