Q121. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(1) मद्रास
(2) कलकत्ता
(3) बम्बई
(4) इलाहाबाद
[showhie type=”links01″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – (2)[/showhie]
Q122. नामदेव का जन्म कहाँ हुआ था ?
(1) बिहार में
(2) महाराष्ट्र में
(3) गुजरात में
(4) उत्तर प्रदेश में
[showhie type=”links02″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – (2) [/showhie]
Q123. ‘मैथिलकोकिल’ कहा जाता है
(1) रेणु को
(2) नागार्जुन को
(3) विद्यापति को
(4) जयदेव को
[showhie type=”links03″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – (3) [/showhie]
Q124. प्रत्येक देश का साहित्य वहाँ की जनता की चित्तवृत्ति का संचित प्रतिबिंब होता है’ किसका कथन है ?
(1) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(2) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(3) आचार्य नलिन विलोचन शर्मा
(4) आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
[showhie type=”links04″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – (2) [/showhie]
Q125.निम्नलिखित में भवानी प्रसाद मिश्र की रचनाएँ हैं
(1) गीत फरोश, अंधा युग, सतपुड़ा के जंगल
(2) गीत फरोश, कमल के फूल, सतपुड़ा के जंगल
(3) गीत फरोश, ठंडा लोहा, सतपुड़ा के जंगल
(4) ब्रह्मराक्षस, ठंडा लोहा, अंधा युग
[showhie type=”links05″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – (2)[/showhie]
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर 126 एवं 127 के उत्तर दें।
देखने-सुनने में आया है कि हिन्दी जिनकी मातृभाषा है उनमें बहुत से ऐसे हैं जिन्हें हिन्दीतर भाषियों के सामने हिन्दी में बात करने में संकोच होता है। इससे माँ का अनादर होता है। संसद में, विधान मंडलों में, व्यापार में, साधारण मुलाकात में ऐसे लोग अंग्रेजी का प्रयोग करके शायद शिक्षित में होने का प्रमाण देना चाहते हैं। यह हीनभावना है। हिन्दी से प्रेम होने का प्रमाण दीजिए। आप अपने अधिकारी से कह सकते हैं कि हिन्दी में बातें सुनने में आपको लाभ है, इससे हिन्दी ज्ञान बढ़ेगा, आपकी झिझक दूर होगी; आपको हिन्दी प्रदेश में रहना है और कार्यालय से बाहर भी; इससे आपके सम्पर्क विस्तृत होंगे। कार्यालय में भी आप हमें और हमारे काम को समझेंगे तो कार्यकुशलता बढ़ेगी, इत्यादि ।
Q126. उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर यह बताएँ कि हिन्दी प्रयोग का लाभ कहाँ है ?
(1) घरेलू जीवन में
(2) कार्यालय में
(3) शिक्षण कार्य में
(4) सभी क्षेत्रों में
[showhie type=”links06″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – (4) [/showhie]
Q127. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार ‘हीनभावना’ क्या है ?
(1) केवल अंग्रेजी जानना
(2) हिन्दी न जानना
(3) हिन्दी जानकर भी शिक्षित होने का प्रमाण देने के लिए अंग्रेजी का प्रयोग करना
(4) इनमें से कोई नहीं
[showhie type=”links07″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – (3) [/showhie]
Q128. शनिम्नलिखित में सही प्रयोग है।
क. उस पर सौ रुपए जुरमाने हुए।
ख. दस मन तेल खर्च हो गया।
ग. धान कट गया।
घ. धान कट गए।
(1) ‘ख’ और ‘ग
(2) ‘क’ और ‘ख
(3) ‘क’ और ‘घ’
(4) ‘ग’ और ‘घ’
[showhie type=”links08″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – (3)*[/showhie]
Q129. ‘काठ का उल्लू’ का अर्थ है
(1) बिलकुल मूर्ख होना
(2) प्राणहीन होना
(3) बहुत लज्जित होना
(4) कायर होना
[showhie type=”links09″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – (1)[/showhie]
Q130. वह पाव भर आटा लाया। इस वाक्य में ‘पाव भर’ है |
(1) संख्यावाचक विशेषण
(2) गुणवाचक विशेषण
(3) परिमाणवाचक विशेषण
(4) सार्वनामिक विशेषण
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…