Q41. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(नहर परियोजना) (अवस्थिति)
(a) घटप्रभा नहर परियोजना – कर्नाटक
(b) उकाई नहर परियोजना – गुजरात
(c) नीरा नहर परियोजना – महाराष्ट्र
(d) जवाई परियोजना – तमिलनाडु
Q42. ‘निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) भारत में ओडिशा राज्य क्रोमाइट का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(b) भारत में कर्नाटक चाँदी का वृहदतम् उत्पादक राज्य है।
(c) भारत में आन्ध्र प्रदेश में बॉक्साइट का सबसे बड़ा भंडार है।
(d) भारत में ओडिशा में मैंगनीज का सबसे बड़ा भंडार है।
Q43. भारत का लौह-अयस्क भंडार निम्नलिखित में से किस शैल समूह से सम्बन्धित है?
(a) धारवाड़
(b) कडप्पा
(c) विन्ध्यन
(d) गोण्डवाना
- सेल्वा वनों की विशेषता है
(a) चौड़ी पत्ती सदाबहार
(b) चौड़ी पत्ती पतझड़
(c) शंकुधारी सदाबहार
(d) शंकुधारी पतझड़
-
‘सामाजिक वानिकी और पर्यावरण पुनर्वास केन्ट’ भारत के निम्नलिखित में से किस नगर में अवस्थित है ?
(a) देहरादून
(b) प्रयागराज
(c) नागपुर
(d) भोपाल
-
भारत में ‘पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम’ निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित हुआ था ?
(a) 1980 ई.
(b) 1986 ई.
(c) 1992 ई.
(d) 1994 ई.
-
2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से सही घटते क्रम में व्यवस्थित है ?
(a) पश्चिमी बंगाल, बिहार, केरल, उत्तर प्रदेश
(b) बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बगाल, केरल
(C) पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल
(d) बिहार, पश्चिमी बगाल, केरल, उत्तर प्रदेश
-
‘माइकोराइजा’ एक सहजीवी सम्बन्ध है
(a) शैवाल और पौधों के मध्य
(b) शैवाल और कवक के मध्य
(c) कवक और पौधों के मध्य
(d) नील हरित शैवाल और कवक के मध्य
-
विटामिनों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) कुछ विटामिन आत्रीय सूक्ष्मजीवों द्वारा संश्लेषित किये जा सकते है
(b) कुछ विटामिन हॉर्मोन की तरह काम करते हैं
(c) कुछ विटामिन शरीर में जमा होते हैं
(d) विटामिन ‘K’ जल में घुलनशील विटामिन है
-
सूची -I से सूची – II को सुमेलित कीजिए और सचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 (घटना) सूची-॥ (यौगिक)
A. अम्ल वर्षा 1. क्लोरोफ्लोरो कार्बन
B. प्रकाश-रासायनिक धुंध 2. कार्बन मोनोक्साइड
C. हीमोग्लोबिन के साथ संयोजन 3. सल्फर डाईऑक्साइड
D. ओज़ोन पर्त का क्षरण 4. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 2 4 1
(c) 3 4
(d) 1 3 2 4
-
फारेनहाइट पैमाने पर तापमान 200°F है । इसका मान सेल्सियस पैमाने पर क्या होगा ?
(a) 93.3°C
(b) 40°C
(c) 99°C
(d) 30°C
-
सूची -1 को सूची – ॥ से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 सूची-II
A. उपाधियों का निषेध 1. अनुच्छेद 29
B. धार्मिक मामलों के प्रबन्धन की स्वतंत्रता 2. अनुच्छेद 21क
C. अल्पसंख्यकों की भाषा का संरक्षण 3. अनुच्छेद 18
D. शिक्षा का अधिकार 4. अनुच्छेद 26
कूट:
A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 3 4 1
(d) 3 4 1 2
-
भारतीय संविधान के 74वें संशोधन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
- यह संविधान में एक नयी अनुसूची जोड़ने का उपबन्ध करता है।
- यह नगरपालिकाओं की कार्यप्रणाली की पुनर्सरचना करता है।
- यह नगरपालिकाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण का उपबन्ध करता है।
-
यह केवल कुछ निर्दिष्ट राज्यों में ही प्रयोज्य है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 1, 2 और 3 सही हैं
(b) 1, 2 और 4 सही है
(c) 1,3 और 4 सही हैं
(d) 2,3 और 4 सही हैं
-
भारत में निम्नलिखित में से किसे शिशुओं और अवयस्कों के साथ आर्थिक और सामाजिक योजनाओं के लिए विधिः की शक्तियाँ प्रदत्त हैं ?
(a) केवल केन्द्रीय सरकार को
(b) केवल राज्य सरकारों को
(c) केन्द्र एवं राज्य दोनों सरकारों को
(d) केवल स्थानीय सरकारों को
-
सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूर्य दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 (विषय) सूची-II (भारतीय संविधान संबंधित अनुच्छेद)
A. अन्तर्राष्ट्रीय विधि के प्रति 1. अनुच्छेद आदर बढ़ाना 51-क (ज)
B. प्राणियों के प्रति दया भाव रखना 2. अनुच्छेद (ग)
C. ज्ञानार्जन और सुधार की 3. अनुच्छेद 50 (भावना का विकास)
D. राज्य की लोकसेवाओं में न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक करना 4. अनुच्छेद आदर बढ़ाना 51-क (छ)
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 4 3 2 1
(d) 3 1 4 2
-
निम्नलिखित में से कौन-सा पद प्रश्न चिन्ह का स्थान लेगा?
4, 10, ?, 82, 244, 730
(a) 14.
(b) 24
(c) 28
(d) 77
-
A, B का भाई है, B, C का भाई है, C.D का पति A का पिता है, तो D का E से सम्बन्ध है
(a) बेटी का
(b) बहू का
(c) ननद का
(d) बहन का
-
यदि किसी निश्चित कोड में DECEMBER को ERMBCEDE लिखा जाता है, तो निम्नलिखित माह में से किसे ERMBVENO के रूप में लिखा जायेगा ?
(a) AUGUST
(b) SEPTEMBER
(c) OCTOBER
(d) NOVEMBER
Q59. यदि “सभी समाज-सुधारक मानवतावादी है” सत्य है, तर्कवाक्यों में से कौन-सा एक सत्य है ?
(a) कुछ अमानवतावादी समाज-सुधारक हैं।
(b) कुछ समाज-सुधारक अमानवतावादी हैं
(c) कुछ मानवतावादी समाज-सुधारक हैं।
(d) कोई असमाज-सुधारक अमानवतावादी नहीं है
- निम्नलिखित श्रेणी में X का मान क्या होगा ?
1, 1, 2, 3, 5, 8, X, 21
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15