81. A बढ़ई 6 घण्टों में एक कुर्सी बनाता है, B बढई 7 घण्टों में एक कुर्सी बनाता है एवं बढ़ई 8 घण्टों में एक कुर्सी बनाता है। यदि प्रत्येक बढ़ई प्रतिदिन 8 घण्टा काम करता है, तो 21 दिनों में कितनी कुर्सियाँ बनेंगी ?
(a) 64
(b) 69
(c) 73
(d) 78
- नीचे दिये गये विकल्पों में से एक सही विकल्प का प्रयोग करते हुए रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
BCDF : GHIK : : LMNP : ?
(a) QRST
(b) QRTS
(d) QRSV
(c) QRSU
-
यदि 1980 में भारत का गणतंत्र दिवस शनिवार को पड़ता है, ‘x’ का जन्म 3 मार्च, 1980 को होता है. ‘Y’, ‘X’त 4 दिन बड़ा है, तो ‘Y’ के जन्म का दिन क्या होगा ?
(a) बुधवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) शुक्रवार
(d) इनमें से कोई नहीं
-
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या प्रश्नवाची (?) के स्थान पर होनी चाहिए ?
(a) 25
(c) 32
(b) 27
(d) 37
-
5 वर्ष पूर्व A और B के आयु का अनुपात 4:5 था। यदि A की वर्तमान आयु 29 वर्ष है, तो B की वर्तमान आयु है।
(a) 31 वर्ष
(b) 33 वर्ष
(c) 34 वर्ष
(d) 35 वर्ष
-
यदि x = 2 + 21/3 + 22/3 हो, तो x³ -6x² + 6x का मान होगा।
(a) 2
(b) 1
(c) 4
(d) 3
-
यदि दो संख्याओं का म.स.प. और ल.स.प. क्रमश: 21 एवं 84 हैं और संख्याओं का अनुपात 1:4 है, तो इन दोनों संख्याओं में बड़ी संख्या होगी।
(a) 108
(b) 84
(c) 48
(d) 36
-
एक वृत्त की दो जीवायें AB तथा CD वृत्त के बाह्य बिन्दु P पर काटती हैं। यदि ∠PAC = 50°, तो ∠PDB बराबर है
(a) 90°
(b) 1300
(c) 50°
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
-
यदि दो संख्याओं का म.स.प. और ल.स.प. क्रमश: 21 एवं 84 हैं और संख्याओं का अनुपात 1:4 है. तो इन दोनों संख्याओं में बड़ी संख्या होगी
(a) 108
(b) 84
(c) 48
(d) 36
-
देश के बड़े राज्यों के समूह में भारत के किस राज्य ने वर्ष 2019 में सुशासन सूचकांक में शीर्ष स्थान प्राप्त किया ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) आन्ध्र प्रदेश
-
अप्रत्यक्ष करों को प्रतिगामी का व्यवस्था क्यों कहा जाता है ?
(a) ये प्रत्यक्ष करों की तुलना में अधिक दर पर लगाये जाते हैं
(b) ये सभी आय समूहों पर समान दरों पर लगाये जाते हैं
(c) ये सभी आय समूहों पर समान नहीं लगाये जाते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
-
भारत 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को कब तक प्राप्त करना चाहता है ?
(a) 2022 ई.
(b) 2024 ई.
(c) 2025 ई.
(d) 2026 ई.
-
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन पन्द्रहवे वित्त आयोग के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
(a) भारत सरकार द्वारा पन्द्रहवे वित्त आयोग का गठन 27 नवम्बर, 2017 को किया गया
(b) श्री एन. के. सिंह इसके अध्यक्ष हैं
(c) आयोग की अनुशंसाएँ 2020-25 के पाँच वर्षों की अवधि के लिए होगी
(d) आयोग को 30 अक्टूबर, 2020 तक अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है
-
निम्नलिखित पल्लव शासकों का नाम उनके राज्यकाल को ध्यान में रखते हए सही कालानक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
- परमेश्वरवर्मन
- नरसिंहवर्मन
- नन्दिवर्मन
-
महेन्द्रवर्मन
कूट:
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 3, 2, 1,4
-
निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(समाचार पत्र) (संस्थापक)
(a) अल-हिलाल – मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(b) न्यू इंडिया – एनी बेसेंट
(c) तहज़ीब-उल-आख्लाक – मोहम्मद अली
(d) संवाद कौमुदी राजा राममोहन
-
सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूची गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
A. ताजुल मासिर 1. जियाउद्दीन
B. खजाइन-उल-फतूह 2. हसन निजात
C. तारीख-ए-मुबारकशाही 3. अमीर खुसरो
D. फतवा-ए-जहांदारी 4. याहिया बिन अहमद सरहिन्दी
कूट:
A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 2 4 1 3
(c) 2 1 4 3
(d) 1 4 3 2
-
सूची – को सूची – ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-i सूची-ii
A. एंड्यू फ्रेजर 1. अकाल आयोग
B. एण्टनी मैकडौनल 2. सिंचाई आयोग
C. कोलिन स्कॉट मानक्रीफ 3. पुलिस आयोग
D. थामस राबर्टसन 4. रेलवे आयोग
कूट:
A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 3 2 1 4
(c) 1 3 2 4
(d) 1 3 4 2
-
नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R)
के रूप में दिया गया है।
कथन (A) : आर्य समाज आन्दोलन ने हिन्दुओं में आत्म-विश्वास और आत्म-निर्भरता प्रदान किया।
कारण (R) : आर्य समाज आन्दोलन ने श्वेत जाति की श्रेष्ठता में विश्वास की जड़ों को कमजोर किया।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
-
लाला लाजपत राय के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
- प्रारम्भ में वे असहयोग नीति के पक्ष में नहीं थे, परन्तु बाद में वे गाँधी के पक्ष में हो गये ।
-
स्वराज पार्टी के गठन में लाला लाजपत राय भी शामिल हुये।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2
-
‘विलय का सिद्धांत’ के तहत निम्नलिखित राज्यों के विलय पर विचार कीजिए और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
- सतारा
- झाँसी
- बघाट
- उदयपुर
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 1, 4, 3, 2
(c) 1, 3, 4, 2
(b) 3, 1, 2, 4
(d) 2, 4, 1, 3