मुस्लिम लीग एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच राजनीतिक गतिरोध को दूर करने के लिए – सी.आर. फॉर्मूला किसने बनाया था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राजगोपालाचारी
(c) चित्तरंजन दास
(d) वी. पी. मेनन
दि राइज एण्ड ग्रोथ ऑफ इकोनामिक नैशनॅलिजम इन इण्डिया’ के लेखक थे
(a) पार्थ सार्थी गुप्त
(b) एस. गोपाल
(c) बी. आर. नंदा
(d) बिपिन चन्द्र
निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किसमें पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व वन्य जीवन की रक्षा के प्रावधान पाये जाते हैं?
(a) केवल राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
(b) केवल मूल कर्तव्यों में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
64, पंचायतों के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
1. पचास प्रतिशत सीटे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन-जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित होगा ।
2. ग्राम सभा एक निकाय है जिसमें गांव के रहनेवाले सभी लोग होते हैं।
3. मध्यवर्ती स्तर पर एक पंचायत होगा ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) केवल 3
- मजदूर किसान शक्ति संगठन (MKSS) नामक सामाजिक आंदोलन, भारत में निम्न में से किससे संबंधित है ?
(a) आर.टी.ई. अधिनियम
(b) आर.टी.आई. अधिनियम
(c) मनरेगा (MGNREGA)
(d) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)
-
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे के लिए निम्न कार्यक्रम सम्मिलित नहीं है
(a) राष्ट्रीय परिवार लाभ कार्यक्रम
(b) अन्नपूर्णा
(c) महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना
(d) उपरोक्त सभी
-
किसने कहा, ‘भारत एक अर्ध-संघात्मक राज्य है।
(a) लॉर्ड ब्राइस
(b) आइवर जैनिम्ज
(c) एच.जे. लास्की
(d) के.सी. व्हीयर
-
निम्न घटनाओं को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
I. महाराजा हरि सिंह ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए।
II. भारत का संविधान लागू हुआ ।
III. जम्मू-कश्मीर की प्रभुसत्तासंपन्न संविधान सभा ने भारत में विलय को अनुमोदित किया ।
IV. जम्मू तथा कश्मीर राज्य का नया संविधान लागू हुआ ।
कूट:
(a) I. III. IV.II
(b) III. IV.I, II
(c) I,II, III, IV
(d) IV. III, II, I
69 नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) केन्द्रीय कानूनों का सांविधानिक वैधता के संबंध में भारत के सर्वोच्च न्यायालय की अनन्य अधिकारिता है।
कारण (R) सर्वोच्च न्यायालय भारतीय संविधान का संरक्षक है।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए : कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है परन्तु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है
- भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है
(a) 26 जनवरी को
(b) 2 अक्टूबर को
(c) 21 अप्रैल को
(d) 24 अप्रैल को
-
42 वें संविधान संशोधन द्वारा किस अनुच्छेद के माध्यम से श्रमिकों की प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की गयी ।
(a) अनुच्छेद 38
(b) अनुच्छेद 39A
(c) अनुच्छेद 45
(d) अनुच्छेद 43A
-
संविधान की प्रस्तावना का विधिक स्वरूप क्या है ?
(a) यह लागू किया जा सकता है
(b) यह लागू नहीं किया जा सकता है
(c) विशेष परिस्थितियों में लागू किया जा सकता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
-
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 162 के शीर्षक के संबंध में निम्न में कौन-सा सही है ?
(a) राज्य की कार्यपालिका शक्ति
(b) राज्यपाल के कार्यालय के लिये शर्ते
(c) राज्यपाल की पदावधि
(d) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
-
निम्नलिखित में से किस मंदिर को विदर्भ के खजुराहों के रूप में भी जाना जाता ह
(a) मार्कण्डेश्वर
(b) कैलाश
(c) मनुदेवी
(d) भीमाशंकर
-
सूची-1 को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए औरbसूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-1 सूची-॥
(तूफान/हरिकेन) (सर्वाधिक प्रभावित देश)
aUG
A. डोरियन 1. बहामास
B. हेजिबीस 2. चीन
C. लेकिमा 3. जेजू, दक्षिण कोरिया
D. मिटाग 4. जापान कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 1 4 2 3
(c) 4 2 3 1
(d) 3 4 2 1
-
अक्टूबर, 2019 में भारत ने किस अफ्रीकी देश में अपना उच्चायोग स्थापित करने की घोषणा की है ?
(a) बेनिन
(b) गाम्बिया
(c) गीनिया
(d) सिएरा लिओन
-
नीति आयोग के अनुसार, भारत में नवाचार सूचकांक 2019 में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शीर्षस्थ है?.
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) कर्नाटक
-
बुकर प्राइज विजेता 2019 पुस्तक “गर्ल, वीमेन, अदर” के लेखक/लेखिका है
(a) मार्गरेट अट्वुड
(b) इलिफ शफक
(c) सलमान रशदी
(d) बरनाडीन ईवारिस्तो
-
विश्व महिला एकल बैडमिंटन मुकाबले में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने के लिए पी.वी. सिंधु ने फाइनल मैच में किसको हराया ?
(a) कैरोलिना मारिन
(b) ताइ जू यिंग
(c) नोजोमी ओकुहारा
(d) इनमें से कोई नहीं
-
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में भूटान में किस जल विद्युत परियोजना का उदघाटन किया गया था ?
(a) चुक्खा विद्युत परियोजना
(b) दगाछू विद्युत परियोजना
(c) कुरिछा विद्युत परियोजना
(d) मांगदेछू विद्युत परियोजना