Q81. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
लोकसभा – चुनाव वर्ष
(a) ग्यारहवीं – 1996
(b) सातवीं – 1982
(c) तेरहवीं – 1999
(d) नवीं – 1989
Q82. निम्नलिखित में से किसने चिन्तामणि भट्ट द्वारा रचित संस्कृत ग्रन्थ ‘शुक सप्तति’ का फारसी में अनुवाद कर उसका नाम 81 ‘तुतिनामा’ रखा ?
(a) अब्दुर रज्जाक
(b) अमीर खुसरो
(c) ख्वाज़ा जियाउद्दीन नख्शवि
(d) शिहाबुद्दीन-अल-उमरि
Q83. किस संविधान संशोधन के द्वारा ‘दिल्ली’ को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनाया गया ?
(a) 73 वां
(b) 69 वां
(c) 75 वां
(d) 70 वां
Q84. किस देश में प्राकृतिक आर्सेनिक प्रदूषित जल मिलता है र
(a) बांगलादेश
(c) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(d) भूटान
Q85. निम्नलिखित में से किस स्थान पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) परम्परागत औषधी का वैश्विक केन्द्र स्थापित करने जा रहा है ?
(a) जाफना (श्रीलंका)
(b) जामनगर (भारत)
(c) जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)
(d) हरिद्वार (भारत)
Q86. भारत में कृषिक्षेत्र में छूटों (फार्म सब्सिडी) के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये ।
1. भारत में इनपुट सब्सिडी जैसे उर्वरकों पर दी जाने वाली, अप्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी के अन्तर्गत आती है ।
2. किसानों को बिजली एवं सिंचाई पर दी जाने वाली कटौतियाँ प्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी के अन्तर्गत आती है।
3. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) के कृषि सम्बंधी प्रावधान प्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी की अनुमति देते हैं, परन्तु अप्रत्यक्ष सब्सिडी पर रोक लगाते हैं।
4. भारत में सरकारों द्वारा दी जाने वाली सभी सब्सिडियाँ अप्रत्यक्ष श्रेणी में आती है।
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही कथन का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) 3 तथा 4
(b) 1 तथा 2
(c) 1 तथा 4
(d) 2 तथा 3
Q87. ज्योतिबा फुले सम्बन्धित थे
(a) श्रमिक संघ आन्दोलन से
(b) कृषक आन्दोलन से
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से
(d) जाति-विरोधी आन्दोलन से
Q88. ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 25 जनवरी
(b) 23 जनवरी
(c) 26 जनवरी
(d) 24 जनवरी
Q89.निम्नलिखित में से कौन-से दो सही सुमेलित हैं ?
जनजाति – राज्य
1. केरिया – ओडिशा
2. कुकी – उत्तर प्रदेश
3. यानदी – राजस्थान
4. पालियान – तमिलनाडु
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
कूट:
(a) 1 तथा 4
(b) 1 तथा 2
(c) 3 तथा 4
(d) 2 तथा 3
Q90. एल. बी. एस. एक वित्तीय समावेशन के लिये भारत सरकार द्वारा उठाये गये आर्थिक उपायों में से एक है। इस परिप्रेक्ष्य एल.बी.एस. क्या है ?
(a) अग्रणी बैंकिंग योजना
(b) ॠण बैंकिंग योजना
(c) अग्रणी विभक्ति प्रणाली
(d) ऋण बैंकिंग प्रणाली
Q91. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची – II
(ग्रन्थ) (रचनाकार)
A. रागमाला 1. सोमनाथ
B. रसकौमुदी 2. बैंकटरमण
C. रागविवोध 3. पुण्डरीक विट्ठल
D. चतुर्दण्डी प्रकाशिका 4. श्रीकण्ठ
कूट:
A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 3 4 1 2
(c) 1 2 3 4
(d) 4 2 1 3
Q92. नीचे दिये गये यौगिकों में से कौन-सा एक प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है ?
(a) हेक्सेन
(b) मीथेन
(c) बुटेन
(d) बैन्जीन
Q93. पृथ्वी का वायुमण्डल निम्नलिखित में से मुख्यतः किसके द्व तप्त होता है ?
(a) प्रकीर्ण सौर विकिरण
(b) लघु तरंग सौर विकिरण
(c) दीर्घ तरंग स्थलीय विकिरण
(d) परावर्तित सौर विकिरण
Q94. बिम्सटेक ( BIMSTEC) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं ?
1. पी. एम. नरेन्द्र मोदी ने 5 वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन को 30 मार्च, 2022 को सम्बोधित किया था।
2. 5 वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता रत में की थी।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) 1 तथा 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) केवल 2
Q95. निम्नलिखित से कौन-सी वाटरशेड विकास परियोजना भारत की केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित है जिसका उद्देश्य ग्रामीण आबाद को पानी के संरक्षण के लिए सक्षम बनाना है २
(a) पानी संसद
(b) हरियाली
(c) जल क्रान्ति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q96. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : भूमध्यसागरीय जलवायु के क्षेत्रों में वर्षा शीत ऋतु में होती है।
कारण (R) : गर्मियों में ये क्षेत्र शुष्क स्थलीय हवाओं के प्रभाव में रहते हैं ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(c) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
Q97. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में किसने ब्रिटिश सरकार की ‘नाइटहुड’ की उपाधि को लौटा दिया था ?
(a) रविन्द्रनाथ टैगोर
(b) शंकरन नायर
(c) मु. अली जिन्ना
(d) रामेश्वर सिंह
Q98. निम्नलिखित पर्वत शृंखलाओं में से कौन-सी हिमालय पर्वत श्रेणी में अवस्थित हैं ?
1. चो ओऊ
2. ल्होत्से
3. अन्नामलाई
4. सिरुमाली
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) केवल 1.2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 3 तथा 4
(d) केवल 3 तथा 4
Q99. संविधान की मूल संरचना की अवधारणा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस बाद में प्रतिपादित की गई थी ?
(a) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य 1967 में
(b) गुसुफ बनाम बम्बई राज्य 1054 में
(c) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य 1973 में
(d) चित्रलेखा बनाम मैसूर राज्य 1964 में
Q100. नीचे दो कथन दिये गये हैं जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : विश्व में चिली ताँबे का प्रमुख उत्पादक है।
कारण (R): उत्तरी चिली का एंडिज क्षेत्र पोफिरी ताँबा के विशालतम निक्षेप से सम्पन्न है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(c) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
(d) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…