Q141. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश स्थल रुद्ध है ?
(a) सुरीनाम
(b) बोलीविया
(c) उरुग्वे
(d) पेरु
Q142. निम्नलिखित प्रकार के ऊष्मा इंजनों में से कार्बुरेटर का प्रयोग किसमें किया जाता है ?
(a) भाप इंजन
(b) डीजल इंजन
(c) दोनों डीजल तथा पेट्रोल इंजन
(d) पेट्रोल इंजन
Q143. किस मुगल शासक ने बनारस के संस्कृत और हिन्दी के महान विद्वान कविन्द्र आचार्य सरस्वती को राजकीय संरक्षण प्रदान किया था ?
(a) जहाँगीर
(b) हुमायूँ
(c) शाहजहाँ
(d) अकबर
Q144. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचिय के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
सूची-I (ट्रेड यूनियन) सूची – II (दलीय सम्बद्धता)
A. भारतीय मजदूर संघ 1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
B. इंडियन नैशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस 2. कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
C. यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस 3. कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी)
D. आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस 4. भारतीय जनता पार्टी
कूट:
A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 4 1 3 2
(c) 2 4 3 1
(d) 1 3 2 4
Q145. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I (केन्द्र) सूची – II (उद्योग)
A. ओसाका 1. सिगार
B. डेट्रॉयट 2. पोत निर्माण
C. क्यूबा 3. सूती वस्त्र
D. सेंट पिट्सबर्ग 4. मोटर वाहन
कूट:
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 3 4 1 2
(c) 2 1 4 3
(d) 1 2 3 4
Q147. 45 वें विश्व ब्रिज चैम्पियनशिप के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/ है ?
1. यह चैम्पियनशिप इटली में आयोजित की गई।
2. भारतीय टीम ने पहली बार इस खेल में रजत पदक जीता ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) 1 तथा 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) केवल 2
Q148 पारिस्थितिक निकेत के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. यह उन स्थितियों की श्रेणी का प्रतिनिधित्व करता है। जो संसाधनों के उपयोग और पारिस्थितिकी तन्त्र में उसकी कार्यात्मक भूमिका को सहन कर सकती है।
2. प्रत्येक प्रजाति का एक अलग स्थान होता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) 1 तथा 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) केवल 2
Q150. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?
(a) भारत धर्म महामण्डल- दिल्ली
(b) देव समाज – बनारस
(c) राधास्वामी सत्संग – लाहौर
(d) सनातन धर्म रक्षिणी सभा – कलकत्ता
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…