Q141. भारतीय संसद की कार्यवाही में ‘शून्य काल’ का अर्थ है
(a) सत्र का प्रथम घंटा
(b) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकृत होता है।
(c) प्रश्न काल के पूर्व का काल
(d) प्रश्न काल की ठीक पश्चात् का काल
Q142. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सबसे कम था ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) पश्चिमी बंगाल
(d) मिजोरम
Q143. फ्लाईऐश प्रदूषण होता है
(a) तेल शोधन से
(b) उर्वरक उद्योग से
(c) ताप विद्युत संयंत्र से
(d) खनन से
Q144. निम्नलिखित में से भारत के पूर्वी तट पर स्थित सबसे बड़ी लैगुन झील कौन-सी है ?
(a) पुलीकट
(b) चिल्का
(c) कुलेरु
(d) किलीवेली
Q145. निम्न में से किस स्थान पर भारत में प्रथम नगर निगम स्थापित किया गया था ?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) बाम्बे
(d) दिल्ली
Q146. निम्नलिखित में से किसको संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रथम महिला ट्रेजरी सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) लायड ऑस्टिन
(b) जेनेट येलेन
(c) मेरिक गारडेन्ड
(d) ट्यूलिपन
Q147. उत्तर प्रदेश स्वामी विवेकानन्द ऐतिहासिक पर्यटन यात्र योजना 2021′ को उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक यात्र के लिए निम्न में से किस व्यक्तियों के लिए आरम्भ क गयी है ?.
(a) बुजुर्गों के लिए
(b) महिलाओं के लिए
(c) विधवाओं के लिए
(d) मजदूरों के लिए
Q148. रक्त में शर्करा का स्तर सामान्यतया प्रदर्शित किया जाता है।
(a) एमएम ऑफ Hg के रूप में
(b) मिलीग्राम प्रति डेसिलिटर के रूप में
(c) पार्ट्स प्रति मिलियन के रूप में
(d) ग्राम प्रति लिटर के रूप में
Q149. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची – I ( खनिज अन्वेषण अभिकरण ) सूची – II (मुख्यालय)
A. तेल व प्राकृतिक गैस आयोग 1. भुवनेश्वर
B. खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड 2. हैदराबाद
C. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम 3. नागपुर
D. राष्ट्रीय एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड 4. नई दिल्ली
कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 1 2 4 3
(c) 4 3 2 1
(d) 2 3 4 1
Q150. भारतीय इतिहास के संदर्भ में वायकोम सत्याग्रह के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. यह अस्पृश्यता और जातिगत भेदभाव के विरुद्ध एक सत्याग्रह था।
2. महात्मा गांधी ने इस सत्याग्रह में भाग लिया था। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2.
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…