61. डी.एन. ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी ?
(a) जैकब तथा मोनोड
(b) वाटसन तथा क्रिक
(c) एच. जी. खुराना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(a) दृश्य प्रकाश
(b) अवरक्त किरणें
(c) पराबैंगनी किरणें
(d) x-किरणें
63. मीथेन निम्न में से किससे निकलती या उत्सर्जित होती है ?
(a) केवल-धान के खेतों से
(b) केवल दीमक की बाम्बी से
(c) (a) और (b) दोनों से
(d) उपरोक्त में किसी से नहीं
64. निम्नलिखित तत्वों में कौन अर्द्धचालक है ?
(a) अल्युमिनियम
(b) सिलिकान
(c) चाँदी
(d) सीसा
65. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं भ्रातृत्व का उसी क्रम में उल्लेख किया गया है ?
(a) 3, 5, 2, 1
(b) 1, 3, 5, 2
(c) 2, 5, 3, 1
(d) 5, 2, 1, 3
66. 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में UPA का उम्मीदवार कौन था ?
(a) सुश्री. मीरा कुमार
(b) श्री. गोपाल कृष्णा गांधी
(c) डॉ. करन सिंह
(d) उपरोक्त में काई नहीं
67. नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष (उपसभापति) कौन था ?
(a) अरविन्द पनगड़िया
(b) रघुराम राजन
(c) चन्द्रशेखर सुब्रमन्यम्
(d) राजीव कुमार
68. निम्नलिखित में कौन-सा भारत में भाषा के आधार पर बना पहला राज्य था ?
(a) केरल
(b) मध्य प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
69. निम्नलिखित में कौन एक संविधानेतर. संस्था है।
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) निर्वाचन आयोग
(d) नीति आयोग
70. सरकारिया आयोग की संस्तुतिया निम्नलिखित में किससे सम्बन्धित है ?
(a) राजस्व का वितरण
(b) राष्ट्रपति की शक्तिया एवं कार्य
(c) संसद की सदस्यता
(d) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
71. सर्वप्रथम संसदात्मक सरकार किस देश में आरंभ की गयी ?
(a) ग्रेट ब्रिटेन में (यू.के.में)
(b) बेल्जियम में
(c) फ्रांस में
(d) स्विटजरलैण्ड में
72. निम्नलिखित में से किसके संबंध में राज्य सभा का अनन्य अधिकार है ?
(a) राष्ट्रपति को अपदस्थ करने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करना
(b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को अपदस्थ करने हेतु कार्यवाही करना
(c) एक नयी अखिल भारतीय सेवा के सृजन हेतु संस्तुति करना
(d) उपरोक्त कोई नहीं।
73. भारत के संविधान के किस भाग में हम नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को पाते हैं ?
(a) भाग I
(b) भाग II
(C) भाग VII
(d) भाग़ IX
4. भारतीय संविधान में भारत की अधिकारिक भाषा में जुड़े प्रावधानों में संसद संशोधन कर सकती है।
(a) अपने सदस्यों के साधारण बहुमत द्वारा
(b) 2/3 बहुमत द्वारा
(c) 3/4 बहुमत द्वारा
(d) अपने 1/3 सदस्यों के समर्थन द्वारा
75. बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी संसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है ?
(a) 30 दिन
(b) 60 दिन
(c) 90 दिन
(d) 120 दिन
76. निम्न गवर्नर जनरलों में से किसने काँग्रेस का ‘अत्यधिक अल्पसंख्यक लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली कहकर उपहास किया था ?
(a) लार्ड डफरिन
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड मिंटो
(d) लार्ड लेंसडाऊन
77. ढींग एक्सप्रेस क्या है ?
(a) हींग तथा कोलकाता के मध्य रेलगाड़ी
(b) हिमा दास का मुँहबोला नाम
(c) पलवल तथा कुण्डली के बीच एक्स)
(d) लोकप्रिय पत्रिका
78. मेरी कॉम को हाल ही में (सितम्बर 2018) में से किसको ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है?
(a) स्वच्छ भारत का
(b) बी.एस.एन.एल. का
(c) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को
(d) प्रोजेक्ट खेल का
79. समलैंगिकता सम्बन्धी सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय निम्नलिखित में किससे सम्बंधित है ?
(a) भा.द.सं. की धारा 377
(b) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 377
(c) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 277
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
80. सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रम्होस निम्न में से किसका एक संयुक्त उपक्रम है ?
(a) भारत तथा रूस का
(b) भारत तथा चीन का
(c) भारत तथा इजरायल का
(d) उपरोक्त में कोई नहीं