Q21. ‘जो ईश्वर में विश्वास रखता हो’ के लिए एक शब्द है
(a) आस्थावान
(b) आस्तिक
(c) विश्वासी
(d) आसुरी
Q22. निम्नलिखित में ‘विशेष्य’ शब्द है
(a) विपन्न
(b) वादी
(c) विशिष्ट
(d) मानस
Q23. ‘अनुग्रह’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा –
(a) विग्रह
(b) आग्रह
(c) परिग्रह
(d) संग्रह
Q24. इनमें से विलोम शब्दों का एक सही युग्म है –
(a) आपत्ति – विपत्ति
(b) अवर्षण – अनावर्षण
(c) गणतन्त्र – जनतन्त्र
(d) आदृत – तिरस्कृत
Q25. निम्नलिखित में हस्ती किस शब्द का तत्सम रूप है।
(a) हाथ
(b) हार
(c) हाथी
(d) हँसी
Q26. ‘आधुनिक’ का विलोम है –
(a) समीचीन
(b) अर्वाचीन
(c) प्राचीन
(d) समसामयिक
Q27. ‘जो युद्ध में स्थिर रहता है’ इन अनेक शब्दों के लिए एक शब्द है
(a) युद्ध स्थित
(b) युद्ध स्थिरी
(c) युधिष्ठिर
(d) युद्ध प्रेमी
Q28. ‘जीभ’ का पर्यायवाची है –
(a) वचन
(b) रसना
(c) ध्वनि
(d) जीव
Q29. ‘प्रताप सिंह का घोड़ा काला है।’ – इनमें ‘काला’ शब्द विशेषण की दृष्टि से है –
(a) सार्वनामिक
(b) क्रमबोधक
(c) विधेय विशेषण
(d) विशेष्य विशेषण
Q30. ‘प्रयागराज में दसवाँ व्यक्ति कोरोना पीड़ित है।’, में ‘दसवाँ’ शब्द है –
(a) गणनावाचक विशेषण
(b) क्रमवाचक विशेषण
(c) आवृत्तिवाचक विशेषण
(d) समुदायवाचक विशेषण
Q31. ‘तिमिर’ का पर्यायवाची है –
(a) प्रकाश
(b) रात्रि
(c) सूर्य
(d) अन्धकार
Q32. ‘हुताशन’ पर्यायवाची है –
(a) निर्धन
(b) अग्नि
(c) अगणित
(d) अखंड
Q33. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?
(a) याज्ञवल्क
(b) सदृश
(c) हस्तक्षेप
(d) गृहिणी
Q34. ‘चौथा’ का तत्सम शब्द है –
(a) चतुष्पद
(b) चतुष्क
(c) चतुष्काठ
(d) चतुर्थ
Q35. ‘घोड़ा’ का उपयुक्त तत्सम शब्द है
(a) अश्व
(b) घोटक
(c) तुरंग
(d) बाजी
Q36. ‘आवर्तक’ का विपरीतार्थक शब्द है –
(a) प्रवर्तक
(b) अनावर्तक
(c) आवृत
(d) प्रकर्षक
Q37. ‘जो किसी विषय का ज्ञाता हो’ के लिए एक शब्द है –
(a) अभिज्ञ
(b) चैतन्य
(c) विशिष्ट
(d) विशेषज्ञ
Q38. ‘बिजली’ का पर्याय है –
(a) शर्वरी
(b) तनया
(c) रमणी
(d) दामिनी
Q39. ‘अपर्णा’ शब्द का पर्यावाची है –
(a) औरत
(b) देवांगना
(c) आराधना
(d) पार्वती
Q40. निम्नलिखित विकल्पों में से ‘चंचरीक’ शब्द का पर्यायवाची चुनिए –
(a) हवा
(b) भ्रमर
(c) मित्र
(d) पुत्र
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…